You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा पर दबाव में नहीं आएगा भारत': पांच बड़ी ख़बरें
कारगिल विजय दिवस के मौक़े पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह एक ऐसा मौक़ा है जिस दिन देश का हर नागरिक शौर्य और प्रेरणा की गौरवमय गाथा को याद कर रहा है.
उन्होंने कहा कि आज के इस अवसर पर मैं उन सभी शूरवीरों को अपना आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने कारगिल की चोटियों से तिरंगे को उतारने के षडयंत्र को असफल किया.
इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में किया गया. इस मौक़े पर उन्होंने कारगिल के शहीदों और उनके परिवार के त्याग का भी उल्लेख किया और साथ ही घाटी के नागिरकों को उनकी ज़िम्मेदारी निभाने के लिए भी धन्यवाद दिया.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकारें युद्ध नहीं लड़ती हैं बल्कि पूरा देश लड़ता है. सरकारें आता-जाती रहती हैं लेकिन देश के लिए जो जीने-मरने की परवाह नहीं करते वो अमर होते हैं.
साथ ही उन्होंने कहा, ''सुरक्षाबलों को आधुनिक करने की ज़रूरत है और ये हमारी प्राथमिकता है. राष्ट्र की सुरक्षा के लिए न किसी के दबाव में काम होगा, न प्रभाव में और न ही किसी के अभाव में. गहरे समुद्र से लेकर अनंत ब्रह्मांड में भारत अपनी क्षमताओं का इस्तेमाल करेगा.''
पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री एस जयपाल रेड्डी का निधन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी का शनिवार रात निधन हो गया. रेड्डी बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और हैदराबाद के ही एक स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
शनिवार की रात को अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें एआईजी अस्पताल शिफ़्ट किया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
रेड्डी छात्र राजनीति से मुख्य धारा की राजनीति में आए थे. उन्होंने 1998 में इंद्र कुमार गुजराल की सरकार में बतौर सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी कार्य किया था.
वह कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे लेकिन आपातकाल के दौरान उन्होंने पार्टी छोड़ दी और 1977 में जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.
इलैक्ट्रिक वाहनों पर घटी जीएसटी दर
वस्तु एवं सेवा कर परिषद ने इलैक्ट्रिक वाहनों पर कर की दर को घटाकर 12 से 5 प्रतिशत कर दिया है.
इसके अलावा ऐसे वाहनों के बैटरी चार्जर और चार्जिंग स्टेशन पर भी जीएसटी की दर 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दी गई है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद की 36वीं बैठक के बाद एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है.
देश में इलैक्ट्रिक वाहनों की खरीद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये फैसला लिया गया है. नई दरें एक अगस्त से लागू होंगी.
परिषद ने स्थानीय प्राधिकरणों के 12 यात्रियों से ज्यादा की क्षमता वाली इलैक्ट्रिक बस को किराये पर लेने में जीएसटी में छूट देने का भी फ़ैसला लिया है.
बीजेपी को समर्थन से कुमारस्वामी का इनकार
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी को समर्थन देने की ख़बरों को आधारहीन बताया है.
उन्होंने मीडिया से कहा, ''मुझे बीजेपी से गठबंधन की ख़बरों का पता चला है. ये आधारहीन हैं और विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को इन अफ़वाहों को बढ़ावा देने की ज़रूरत नहीं है. ये सच से बहुत दूर हैं. हम जनता के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.''
जेडीएस-कांग्रेस विधायकों के इस्तीफ़ा देने के बाद सरकार विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाई थी. तब बीजेपी ने कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश किया और बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
ट्रंप पर नस्लवादी टिप्पणी करने का आरोप
अमरीका में डेमोक्रैटिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पर नस्लवादी टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस के अफ्ऱीकी-अमरीकी सदस्य इलिजा कमिंग्स को ट्रंप ने 'दादागीरी करने वाला क्रूर शख़्स' और उनके इलाक़े को "घिनौनी और चूहों से भरी अस्तव्यस्त जगह" करार दिया था.
कमिंग्स ने अमरीका और मेक्सिको की सीमा पर प्रवासियों के लिए बनाए गए हिरासत केंद्रों पर ट्रंप प्रशासन की नीति की आलोचना की थी. इसके बाद ही ट्रंप ने उनके ऊपर टिप्पणी की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)