You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बिहार में 66 पुलिसकर्मियों पर एफ़आईआरः पांच बड़ी ख़बरें
बिहार में 66 पुलिसकर्मियों पर एक साथ एफ़आईआर दर्ज किया गया है, इसमें तीन डीएसपी और 50 इंस्पेक्टर शामिल हैं.
मामला बिहार के वैशाली ज़िले का है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एसपी वैशाली एमएस ढिल्लन ने ज़िले के हाजीपुर नगर थाना को यह आदेश दिया. इन अधिकारियों ने ट्रांसफ़र हो जाने के बावजूद लंबित मामलों का चार्ज नहीं दिया था. जिन तीन डीएसपी पर मामला दर्ज हुआ है उनमें से एक सीबीआई में पोस्टेड हैं.
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आदेश पर वैशाली में आपराधिक घटनाओं, लंबित मामलों इत्यादि में समीक्षा करने के लिए लोगों का फीडबैक लिया जा रहा है. इसी के दौरान बड़े स्तर पर लंबित मामले पाये गये और उसके बाद यह कार्रवाई की गयी.
कालराज मिश्र हिमाचल के नए राज्यपाल बने
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कालराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
कालराज मिश्र ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. वहीं हिमाचल प्रदेश के मौजूदा राज्यपाल आचार्य देवव्रत को गुजरात का नया राज्यपाल बनाया गया है.
कालराज मिश्र ने 2017 में 75 साल की आयु पूरी होने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.
वो उस वक़्त सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री थे.
कर्नाटक में गुरुवार को शक्ति परीक्षण
कर्नाटक में सियासी संकट के बीच एचडी कुमारस्वामी सरकार गुरुवार को शक्ति परीक्षण का सामना करेगी.
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि सरकार को इस दिन 11 बजे विधासनभा में विश्वास मत हासिल करना होगा.
विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने बताया कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के दौरान विपक्ष और सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं के साथ विचार विमर्श के बाद यह तारीख़ तय की गई है.
गुरुवार तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. राज्य सरकार से कांग्रेस और जेडीएस के दर्जनभर से ज़्यादा विधायकों के इस्तीफ़े के बाद सरकार पर संकट मंडरा रहा है.
- यह भी पढ़ें | क्या बिहार के राज्यपाल कठपुतली हैं? इस सवाल पर बवाल
दिल्ली के स्कूलों में मैथिली ऐच्छिक विषय: सिसोदिया
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अब ऐच्छिक विषय के रूप में मैथिली का भी चयन करने का विकल्प होगा.
दिल्ली के शिक्षामंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए ऐच्छिक विषय के रूप में मैथिली पढ़ने का विकल्प होगा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सिविल सेवा परीक्षाओं में मैथिली वैकल्पिक विषय के रूप में रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था करेगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार नवंबर में पांच दिवसीय मैथिली-भोजपुरी महोत्सव का आयोजन करेगी. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार ने संस्कृत को लेकर प्रयोग किया है और उसके परिणाम बेहतर आए हैं.
मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नस्लीय टिप्पणी कर रहे हैं ट्रंप
चार डेमोक्रेटिक महिला सांसद जिन्हें अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपने देश वापस लौट जाने के लिए कहा था, उन्होंने ट्रंप की टिप्पणी को नाकाम नीतियों से ध्यान भटकाने की नस्लीय कोशिश बताया है.
एक प्रेस कांफ्रेंस में दो महिलाओं ने राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाए जाने की मांग की. इस बीच ट्रंप ने फिर से कहा है कि ये महिलाएं अमरीका से नफ़रत करती हैं.
वहीं डेमोक्रेटिक नेता हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि इन महिला सांसदों को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने अमरीकी प्रवासी डिटेंशन कैंपों में हो रहे अमानवीय व्यवहार की ओर सबका ध्यान दिलाया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)