You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दलित ने पत्नी से रेप की शिकायत की, पुलिस ने किया टॉर्चर: प्रेस रिव्यू
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़ 41 साल के एक दलित व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि जब वह अपनी पत्नी के अग़वा होने और बलात्कार की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुँचा तो पुलिस ने उसका उत्पीड़न किया.
मामला मैनपुरी इलाक़े में अलीगढ़-कानपुर हाईवे का है. दलित व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की रात तीन अज्ञात लोगों ने उनकी 38 वर्षीय पत्नी को अग़वा किया और उसके बाद गैंग रेप किया. पुलिस का कहना है कि पीड़ित युगल बुलंदशहर ज़िले के हैं और मोटरसाइकिल पर अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए जा रहे थे.
आरोप है कि रास्ते में तीन कार सवार लोगों ने महिला का अपहरण कर लिया और बाद में बलात्कार किया. पति मदद के लिए पुलिस के पास पहुँचा, लेकिन पुलिस ने शिकायत को 'मनगढ़ंत कहानी' बताते हुए शिकायतकर्ता का उत्पीड़न किया.
बाद में महिला पांच घंटे बाद पुलिस थाने पहुँची और बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उनके साथ रेप किया और उसके ज़ेवर लूटने के बाद उन्हें पड़ोस के एटा ज़िले में छोड़ दिया.
मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय के मुताबिक़ शिकायतकर्ता की पीठ और पैरों में चोटें आई हैं. बिछवासन पुलिस थाने के प्रभारी और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है.
पैन अब भी ज़रूरी
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक़ केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) प्रमुख ने कहा है कि सिर्फ़ ''आधार के ज़रिए" आयकर रिटर्न दाख़िल करने वाले व्यक्ति को नई व्यवस्था के तहत आयकर विभाग ख़ुद ही एक 'पैन' जारी कर देगा.
दरअसल, बजट में यह प्रस्ताव किया गया है कि इस कार्य के लिए सिर्फ़ बायोमीट्रिक पहचान पत्र ही पर्याप्त है. यह नई व्यवस्था दोनो डेटाबेस (आधार और पैन) को जोड़ने के लिए की गई है.
सीबीडीटी के अध्यक्ष प्रमोद चंद्र मोदी ने कहा कि पैन (स्थायी खाता संख्या) की उपयोगिता निश्चित तौर पर ख़त्म नहीं हुई है और हालिया बजट में दोनों डेटाबेस (पैन और आधार) को एक-दूसरे की जगह इस्तेमाल करने के लिए एक जैसा बताया जाना एक अतिरिक्त सुविधा है जो उन्हें जोड़े जाने को सुनिश्चित करेगा, जो कि अब क़ानून के तहत अनिवार्य है.
सपना चौधरी भाजपा में
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़ हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सदस्यता अभियान 2019 का शुभारंभ करते हुए सपना चौधरी को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.
इससे पहले सपना चौधरी के लोकसभा चुनावों के दौरान भी भाजपा में शामिल होने की ख़बरें आई थीं, लेकिन सपना चौधरी ने इन ख़बरों का खंडन किया था. हालांकि सपना चौधरी ने लोकसभा चुनावों में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी के पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार किया था.
ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्ट में आधे फेल
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक़ दिल्ली में ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्ट शुरू होने के बाद आवेदक बड़ी संख्या में फ़ेल हो रहे हैं.
दिल्ली सरकार ने इसी साल मार्च में दिल्ली में ऐसे तीन मोटर लाइसेंसिंग सेंटर बनाए गए हैं और इसमें 48.9 फ़ीसदी आवेदक फ़ेल हुए हैं. जबकि ऑटोमैटिक ट्रैक शुरू होने से पहले असफल आवदेकों का प्रतिशत तक़रीबन 16 था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)