You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
राहुल गांधी को आरएसएस-बीजेपी की मानहानि मामले में मिली ज़मानत, कहा मज़ा आ रहा है
राहुल गांधी को मानहानि के मामले में गुरुवार को मुंबई की एक अदालत ने 15 हज़ार रुपये के मुचलके पर ज़मानत दे दी.
राहुल गांधी ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले के लिए 'बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा' को ज़िम्मेदार ठहराया था जिसके बाद एक आरएसएस कार्यकर्ता ने उनके ख़िलाफ़ मानहानि का मामला दायर किया था.
सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के वकील की ओर से कहा गया कि वह इसके लिए दोषी नहीं हैं. सुनवाई के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कोर्ट में अपनी ओर से कुछ नहीं कहा.
राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा, "यह विचारधारा की लड़ाई है. मैं ग़रीबों के साथ खड़ा हूं. किसानों-मज़दूरों के साथ खड़ा हूं. आक्रमण हो रहा है और मज़ा आ रहा है."
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. हालांकि, कांग्रेस की कार्यसमिति ने उनके इस्तीफ़े को स्वीकार नहीं किया है.
उनके इस्तीफ़े से जुड़ा सवाल भी पत्रकारों ने उनसे किया लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें इसको लेकर जो कुछ कहना था वह ट्वीट करके कह चुके हैं.
इसके बाद उन्होंने कहा कि विचारों की लड़ाई और ज़ोरों से जारी रहेगी और वह पिछले पांच साल में जिस तरह से बीजेपी की विचारधारा से लड़े हैं उससे दस गुना ज़्यादा मज़बूती से इससे लड़ेंगे.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कल अपना इस्तीफ़ा सार्वजनिक किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, "मैंने अपने पूरे दमखम के साथ व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री, आरएसएस और उन संस्थाओं से संघर्ष किया है जिन्हें उन्होंने कब्ज़ा कर रखा है. मैं लड़ा क्योंकि मैं भारत को प्यार करता हूं. मैं उन आदर्शों को बचाने के लिए लड़ा जिनकी बुनियाद पर भारत खड़ा है. एक समय मैं पूरी तरह अकेला खड़ा रहा और मुझे इस पर गर्व है. मैंने अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी सदस्यों, पुरुषों और महिलाओं के साहस और समर्पण से बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने मुझे प्यार दिया और विनम्रता सिखाई है."
क्या है मामला?
आरएसएस कार्यकर्ता और वकील ध्रुतिमन जोशी ने मानहानि की शिकायत की थी जिसके बाद फ़रवरी में मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने राहुल गांधी और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के ख़िलाफ़ समन जारी किया था.
ग़ौरतलब है कि सितंबर 2017 में बेंगलुरु में घर के बाहर पत्रकार एवं लेखिका गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
2017 के मामले में आरएसएस कार्यकर्ता जोशी ने कहा कि हत्या के 24 घंटों के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा था कि 'जो भी बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा के ख़िलाफ़ बोलता है उसे दबाया जाता है, पीटा जाता है और यहां तक की उसकी हत्या कर दी जाती है.'
महाराष्ट्र में ही ठाणे के नज़दीक भिवंडी में राहुल गांधी पर एक और मानहानि का मामला चल रहा है. राहुल गांधी ने कहा था कि महात्मा गांधी की हत्या में आरएसएस का हाथ था जिसके बाद एक आरएसएस कार्यकर्ता ने उनके ख़िलाफ़ मनहानि का मामला दायर किया था.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)