आदित्य पंचोली पर अभिनेत्री ने लगाया दुष्कर्म का आरोपः प्रेस रिव्यू

फ़िल्म अभिनेता आदित्य पंचोली के ख़िलाफ़ मुंबई के वर्सोवा थाने में एक अभिनेत्री ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.

द हिंदू अखबार में प्रकाशित इस समाचार के अनुसार वर्सोवा पुलिस ने बताया है कि आरोप लगाने वाली अभिनेत्री ने गुरुवार को पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाया.

मुबंई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी मंजुनाथ सिंघे ने कहा, ''हमने आईपीसी की धारा के तहत रेप, ग़लत आचरण, मारपीट और आपराधिक रूप से धमकी देने का मामला दर्ज किया है.''

अख़बार लिखता है कि आरोप लगाने वाली अभिनेत्री ने इससे पहले ऐसे बयान दिए थे कि वह साल 2005 से 2008 के बीच आदित्य पंचोली के साथ रिश्ते में थीं, उस दौरान पंचोली ने उनका उत्पीड़न किया था.

अभिनेत्री ने आरोप लगाए हैं कि पंचोली ने उन्हें एक घर में बंद कर दिया था और उनका शारीरिक रूप से उत्पीड़न किया था.

वर्सोवा पुलिस स्टेशन के एक अफ़सर ने बताया, ''हमने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है. यह मामला कई साल पुराना है इसलिए हमें उन जगहों पर जाकर छानबीन करनी होगी जिनका ज़िक्र शिकायत में किया गया है.''

पुलिस ने अभी तक पंचोली को इस मामले में समन नहीं किया है.

हरियाणा में कांग्रेस नेता की हत्या

हरियाणा में कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी.

जनसत्ता में प्रकाशित इस समाचार के अनुसार हमलावरों ने विकास चौधरी पर दर्जनभर से ज़्यादा गोलियां मारी. यह घटना गुरुवार सुबह एक जिम के बाहर हुई. पुलिस ने मौक़े से 12 गोलियों के खोखे बरामद किए हैं.

पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है और उनका कहना है कि वे जल्द ही हमलावरों को पकड़ लेंगे.

इमरजेंसी लैंडिंग

नवभारत टाइम्स के मुताबिक़ बम विस्फोट की धमकी के बाद मुंबई से अमरीका जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को गुरुवार को लंदन के एक हवाई अड्डे पर एहतियातन उतारना पड़ा.

यूके रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) ने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग नौ बजकर 50 मिनट पर एयर इंडिया के विमान की सुरक्षा के लिए अपने लड़ाकू विमानों को लगाया. एयर इंडिया ने बताया कि विमान लंदन में स्टैन्स्टेड हवाई अड्डा पर उतरा.

एयरलाइन ने बताया, "एआई 191 मुंबई नेवार्क बम धमाके की धमकी की वजह से 27 जून को लंदन के स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे पर एहतियातन उतरा है."

डीयू में कट ऑफ़ 99 फ़ीसदी

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने विभिन्न कॉलेजों में स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली कट ऑफ] सूची जारी कर दी है. सबसे ज्यादा कट ऑफ़ हिन्दू कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस के लिए 99 फीसदी है.

इसके बाद लेडी श्रीराम कॉलेज ने बीए प्रोग्राम और मनोविज्ञान ऑनर्स के लिए 98.75 प्रतिशत की कट ऑफ जारी की है. हिन्दू कॉलेज ने साइंस के कार्यक्रमों के लिए भी सबसे ज्यादा कट ऑफ जारी की है. फीजिक्स ऑनर्स के लिए इस कॉलेज ने 98.3 फीसदी की कट ऑफ जारी की है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम की पहली कटऑफ पिछले साल के मुकाबले 2 फीसदी तक बढ़ी है. हिंदू कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस की कटऑफ 99% और हिस्ट्री ऑनर्स 98% हो गई है.

ये भी पढ़ेंः

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)