चंद्रबाबू नायडू के 6 में से चार राज्यसभा सांसद बीजेपी में हुए शामिल- पाँच बड़ी ख़बरें

चंद्रबाबू नायडू

इमेज स्रोत, Facebook/Nara Chandrababu Naidu

क़रीब एक महीने पहले ही आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अपमानजनक हार के बाद चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी गुरुवार को एक और बड़े संकट में घिर गई.

टीडीपी के कुल छह राज्यसभा सांसदों में से चार सांसद बीजेपी में शामिल हो गए. ये चार सांसद हैं- वाई एस चौधरी उर्फ़ सुजान चौधरी, टीजी वेंकटेश, सीएम रमेश और गरिकापति मोहन राव.

इन चारों सांसदों ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से मिलकर एक पत्र सौंपा है जिसमें राज्यसभा में इन्हें एक अलग समूह के तौर पर मान्यता देने और बीजेपी में विलय करने की अनुमति मांगी है.

इन चारों सांसदों ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी प्रमुख अमित शाह से मुलाक़ात की थी. इसके बाद इनकी मुलाक़ात पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई थी. चौधरी, वेंकटेश और रमेश आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं जबकि मोहन राव तेलंगाना से हैं. इन चारों सांसदों के बीजेपी में शामिल होने के बाद टीडीपी के महज दो सांसद कनकामेदला रविंद्र कुमार और थोटा सीताराम लक्ष्मी ही बचे हैं.

चंद्रबाबू नायडू को यह झटका तब लगा है जब वो अपने परिवार के साथ छुट्टी बीताने यूरोप में गए हैं. वो 26 जून को वापस आने वाले हैं. वेंकटेश ने पत्रकारों से कहा है, ''हम चारों ने यह फ़ैसला तब लिया जब हमें लगा कि जनता की सहानुभूति और समर्थन बीजेपी के साथ है. हमने रायलसीमा के विकास की चिंताओं के कारण बीजेपी जॉइन किया है. कॉलेज के दिनों में मैं एबीवीपी का सक्रिय सदस्य था इसलिए बीजेपी मेरे लिए कोई नई पार्टी नहीं है.''

इन चार सांसदों के साथ राज्यसभा में बीजेपी के कुल 75 सांसद हो गए हैं.

मोदी इमरान

इमेज स्रोत, Getty Images

नरेंद्र मोदी ने इमरान ख़ान के पत्र का दिया जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के बधाई पत्र का जवाब दिया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने 12 जून को भारत को पाकिस्तान सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ सामान्य और दोस्ताना संबंध रखने की इच्छा व्यक्त करते हुए लिखा था, "इसके लिए विश्वास का वातावरण, हिंसा और आतंक से मुक्त माहौल बनाना ज़रूरी है."

पाकिस्तान लगातार भारत के साथ बातचीत की पेशकश करता रहा है. हालांकि मोदी के लिखे पत्र में भारत ने अपना स्टैंड कायम रखा है और कहा है कि यह तब तक संभव नहीं है जब तक पाकिस्तान की ओर से आंतकवाद पर कार्रवाई नहीं की जाती है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ पीएम मोदी ने इमरान ख़ान से करतारपुर गलियारा को जल्द चालू करने की भी मांग की है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान ख़ान को पत्र लिखा है. इसमें करतारपुर गलियारा का ज़िक्र किया गया है और उन्होंने लिखा है कि हम करतारपुर गलियारा को शीघ्र चालू करने के लिए काम करना जारी रखेंगे, जो साल भर खुला रहे."

हिमाचल बस हादसा

इमेज स्रोत, PTI

हिमाचल प्रदेशः 500 फुट गहरी खाई में गिरी बस, 44 की मौत

हिमचाल प्रदेश के कुल्लू में गुरुवार की शाम एक बस 500 फुट गहरी खाई में गिर गई. इसमें 44 लोगों की मौत हो गई.

इस दुर्घटना में कम से कम 29 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ज़िला के एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि घायल होने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

शाम के क़रीब चार बजे बस बंजार से गाड़ागुशैणी के लिए रवाना हुई थी. महज दो किलोमीटर की यात्रा के बाद बस खाई में गिर गई.

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक बस में 75 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर छात्र थे, जो एडमिशन लेकर वापस लौट रहे थे.

बताया जा रहा है कि एक तीखे मोड़ पर बस ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जताया है.

तीन तलाक

इमेज स्रोत, Getty Images

लोकसभा में आज पेश होगा तीन तलाक़ बिल

लोकसभा में शुक्रवार को तीन तलाक़ बिल पेश किया जाएगा. पिछले महीने 16वीं लोकसभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद पिछला विधेयक निष्प्रभावी हो गया था.

यह बिल पिछली दफ़ा लोकसभा से पारित कर दिया गया था, लेकिन राज्यसभा में लंबित रह गया था.

गुरुवार को दोनों सदनों की संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन तलाक़ और निक़ाह हलाला जैसी कुरीतियों के ख़िलाफ़ सभी सांसदों को एकजुट होकर सहयोग करने की बात कही.

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका ने बेरोज़गारी से निपटने के लिए उठाया क़दम

दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में बेरोज़गारी को देश का सबले बड़ा संकट बताया है.

केपटाउन में संसद में अपने अभिभाषण में कहा कि आने वाले दस सालों में वो युवाओं के लिए 20 लाख नई नौकरियां निकालेंगे.

रामफोसा ने यह भी कहा कि वह संसद से आग्रह करेंगे कि वो संघर्ष कर रहे युवाओं के लिए वित्तीय सहायता को भी मंजूरी दें. हालांकि उनके इस अभिाषण की विपक्षी दलों काफी आलोचना कर रहे हैं.

विपक्षी दल के एक नेता ने कहा कि रामफोसा लोगों को सपना देखने को कह रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि वो बहुत दुखद जीवन को मजबूर हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)