You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
स्वास्थ्य मंत्री की चिंता विकेट गिरना न कि बच्चों की मौत?- पाँच बड़ी ख़बरें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने रविवार को बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर के मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था.
इस दौरान एक बैठक में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पूछा, "कितने विकेट गिरे." दरअसल, रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच भी था.
मंगल पांडे की इस बात के लिए आलोचन हो रही है कि उन्हें दर्जनों बच्चों की मौत से ज़्यादा चिंता विकेट गिरने की थी. बिहार में दिमाग़ी बुखार की वजह से सौ से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है.
अस्पताल में भर्ती बच्चों के कई परिजनों ने लापरवाही और चिकित्सीय सुविधाओं की कमी के आरोप लगाए हैं. केंद्र और राज्य सरकारें बच्चों की मौत को लेकर सवालों के घेरे में हैं.
तेलंगानाः कांग्रेस के सभी विधायक भागे
तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी का संकट गहराता जा रहा है. कांग्रेस के सिर्फ़ छह विधायक बचे हैं जिनमें से एक और विधायक के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
कांग्रेस के तेलंगाना में 19 विधायक थे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने चुनाव जीतने के बाद इस्तीफ़ा दे दिया था. वहीं बचे हुए 18 विधायकों में से 12 विधायक पहले ही सत्ताधारी टीआरएस में शामिल हो चुके हैं.
विधानसभा अध्यक्ष से अनुमति मिलने के बाद कांग्रेस का विधानसभा दल ही टीआरएस में मिल गया है. यही नहीं राज्य में कांग्रेस के कई बड़े नेता आम चुनावों से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. अब विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस की हालत और दयनीय हो गई है.
कश्मीर में एनकाउंटर, मेजर की मौत
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के अच्छाबल इलाक़े में हुए एक एनकाउंटर में भारतीय सेना के एक मेजर की मौत हो गई है. एक मेजर और दो जवान घायल भी हुए हैं.
मेजर केतन शर्मा उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे. पुलिस का कहना है कि मौक़े से एक चरमपंथी का शव बरामद किया गया है. मारे गए चरमपंथी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. दूसरी ओर सोमवार शाम पुलवामा के आरीहाल गांव के पास हुए एक आईईडी धमाके में 9 सैनिक घायल हो गए हैं.
बीते चौबीस घंटों में कश्मीर घाटी में तीन चरमपंथी हमले हुए हैं. तीसरे हमले में सोमवार शाम को 180 सीआरपीएफ़ बटालियन के मुख्यालय पर चरमपंथियों ने हैंड ग्रेनेड फेंका है. ग्रेनेड बाहर ही फट गया. इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है.
अयोध्या हमले में फ़ैसला आज
जुलाई 2005 में अयोध्या में विवादित रामजन्मभूमि पर हुए हमले के मामले में इलाहाबाद की एक विशेष अदालत आज फ़ैसला सुनाएगी. इस हमले में दो लोगों की मौत हुई थी जबकि सभी पांच हमलावरों को मौके पर ही सीआरपीएफ़ ने मार दिया था.
हमले में सीआरपीएफ़ के तीन जवान और पीएसी को दो लोग जख़्मी हो गए थे.
जांच एजेंसियों ने इस हमले के संबंध में जम्मू-कश्मीर से अकबर हुसैन, लाल मोहम्मद, मोहम्मद नसीर और मोहम्मद रफ़ीक़ नाम के संदिग्धों को गिरफ़्तार किया था.
इसके अलावा हमले में मदद करने आरोप में आसिफ़ इकबाल, मो. नसीम, मो. अजीज, शकील अहमद और डॉ. इरफान को गिरफ़्तार किया गया था. आज अदालत इस मामले में अपना फ़ैसला सुनाएगी.
मध्य पूर्व में एक हज़ार सैनिक और भेजेगा अमरीका
अमरीका का कहना है कि वह मध्य पूर्व में लगभग एक हज़ार अतिरिक्त सैनिक भेजेगा. राष्ट्रपति दफ्तर के एक बयान में कहा गया है कि ये तैनाती हवा, पानी और ज़मीन पर ख़तरे से निपटने के लिए रक्षात्मक उद्देश्य के लिए की जा रही है.
अमरीका और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. पिछले हफ्ते ओमान की खाड़ी में तेल टैंकरों पर हुए दो हमलों के पीछे अमरीका ने ईरान का हाथ बताया था. ईरान हमलों में किसी भी तरह की भागीदारी से इनकार कर रहा है. इन हमलों के बाद से मध्यपूर्व में तनाव बढ़ा हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)