डोनल्ड ट्रंप बोले- भारत में न शुद्ध हवा न पानी, प्रदूषण पर भी समझ नहीं- पाँच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भारत, चीन और रूस की आलोचना की है.
ट्रंप ने कहा, ''भारत, रूस और चीन जैसे देशों में अच्छी हवा और पानी तक नहीं हैं. विश्व के पर्यावरण को लेकर ये देश अपनी ज़िम्मेदारी नहीं निभाते हैं और न ही इन देशों को इस ज़िम्मेदारी का अहसास है. इन देशों में प्रदूषण और सफ़ाई को लेकर को सोच नहीं है.''
ब्रिटिश चैनल आईटीवी को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने ये बातें कही हैं.
ट्रंप ने कहा, ''अमरीका दुनिया के सबसे स्वच्छ देशों में से एक है. ये बात आंकड़ों में भी साबित हुई है. हालात बेहतर ही हो रहे हैं. वहीं भारत, चीन और रूस जैसे देशों को स्वच्छता और प्रदूषण की समझ तक नहीं है.''
ट्रंप ने कहा, ''भारत समेत कई देशों में बहुत अच्छी हवा भी नहीं है. न ही बहुत साफ पानी. अगर आप कुछ शहरों में जाएं...मैं इन शहरों का नाम नहीं लूंगा लेकिन मैं ले सकता हूं. इन शहरों में जाने पर आप सांस तक नहीं ले सकते.''

इमेज स्रोत, Reuters
हरियाणा कांग्रेस प्रमुख बोले- मुझे गोली मार दो
लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद मंथन और हार की ज़िम्मेदारियां तय करने का सिलसिला कायम है.
हरियाणा में कांग्रेस लोकसभा की 10 में से एक भी सीट जीतने में नाकाम रही थी.
अब कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा, ''मेरे को अगर ख़त्म करना है तो मुझे गोली मार दो.''
तंवर ने ये बातें राज्य समन्वय समिति की बैठक में कहीं. ये बैठक अक्टूबर में हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति तय करने को लेकर भी हुई थी.
कहा जा रहा है कि इस बैठक में ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि पार्टी में जल्द ही कई बड़े बदलाव किए जाने हैं. इसी पर पार्टी के दूसरे नेताओं की आपत्तियों के बाद तंवर ने ग़ुस्से में ये बातें ज़ाहिर कीं.

इमेज स्रोत, Ani
बीजेपी सांसद बोले- ममता बनर्जी उस सांड की तरह...
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच कड़वाहट कम नहीं हो रही है.
'जय श्री राम' नारे पर मचे घमासान के बीच बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने ममता बनर्जी को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की है.
अजय भट्ट ने कहा, ''बंगाल में लोगों ने 'जय श्री राम' नारे से ममता बनर्जी को हिला रखा है. मुझे नहीं मालूम है कि 'जय श्री राम' नारा सुनते ही उन्हें क्या हो जाता है. वो जिस तरह ग़ुस्सा होती हैं, मुझे उस सांड की याद आती है जो लाल कपड़ा देखते ही भड़क उठता है.''
बीजेपी सांसद ने कहा, ''ममता बनर्जी को तनिक सब्र रखने की ज़रूरत है. लोकतंत्र में सभी को नारे लगाने की आज़ादी है.''
कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने 'जय श्री राम' नारे के बाद 'जय मां काली' नारे को भी प्रचार में इस्तेमाल करने की बात कही थी. इस पर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा था, ''जय श्री राम' नारे की टीआरपी नीचे चली गई है इसलिए बीजेपी नए नारे के साथ आई है.''

इमेज स्रोत, Getty Images
शिवपाल की सपा में हो सकती है वापसी
लोकसभा चुनाव में ख़राब प्रदर्शन और मायावती के साथ छोड़ने के बाद समाजवादी पार्टी में हलचल तेज़ हो गई है.
ख़बरें हैं कि मुलायम सिंह यादव अपने बेटे अखिलेश से नाराज़ हैं. मुलायम में सैफई में एक बैठक बुलाई है, जिसमें शिवपाल यादव की वापसी को लेकर फ़ैसला हो सकता है.
इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए सपा के बड़े नेता सैफई पहुंच चुके हैं.
दो दिन पहले ही बसपा प्रमुख मायावती ने उपचुनावों में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. इसके साथ ही मायावती ने सपा के साथ कुछ महीनों पुराना गठबंधन भी तोड़ दिया था.
मायावती ने कहा था, ''जब अखिलेश अपनी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं को एक साथ ले आएंगे तब हम फिर साथ होंगे. ये स्थायी नहीं, अस्थायी ब्रेक है.''
इसके जवाब में अखिलेश ने कहा था, ''अगर रास्ते अलग ही हैं तो सबको बधाई. हम पार्टी के नेताओं से चर्चा करके कोई फ़ैसला करेंगे.''

जिनपिंग और पुतिन की मुलाक़ात
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूस के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान रूस और चीन के बीच आगे की व्यापार और निवेश डील्स के लिए एक पैकेज पर हस्ताक्षर हुए.
चीन के नेता और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच गुरुवार को भी बातचीत जारी रहेगी. चीन और अमरीका के बीच शुरू हुए व्यापार युद्ध के बाद से चीन और रूस के बीच संबंध गहरे हुए हैं.
शी जिनपिंग ने पुतिन को अपनी सबसे अच्छा दोस्त बताया और कहा कि दोनों देशों के संबंध और मज़बूत हो सकते हैं.
वहीं व्लादिमीर पुतिन ने कहा, ''पिछले साल हमने द्विपक्षीय वस्तुओं के कारोबार का लक्ष्य सौ अरब अमरीकी डॉलर का रखा था. हमारी टीमों और हमारी सरकारों की कोशिशों से हम इस आंकड़े को पार कर गए और एक सौ आठ अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंच गए. इस साल की पहली तिमाही में व्यापार भी बढ़ा है. ये पहले ही तीन दशमलव चार प्रतिशत से ज़्यादा हो चुका है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















