नीतीश ने बीजेपी को दिया उसी अंदाज़ में जवाब- पाँच बड़ी ख़बरें

नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, @NITISHKUMAR TWITTER

नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जेडीयू के कोटे से एक मंत्री बनाने के प्रस्ताव को नीतीश कुमार ने ठुकराते हुए मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार कर दिया था.

मोदी के शपथ ग्रहण के ठीक तीन दिन बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बीजेपी को इसी अंदाज़ में जवाब दिया है. रविवार को नीतीश कुमार ने बिहार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जिसमें जेडीयू के आठ लोगों को मंत्री बनाया गया लेकिन सहयोगी पार्टी बीजेपी को महज एक मंत्री पद का प्रस्ताव दिया. हालांकि नीतीश कुमार बिहार में बीजेपी के साथ किसी भी तरह की कलह से इनकार कर रहे हैं.

नीतीश कुमार ने कहा है कि जेडीयू और बीजेपी के बीच सब कुछ बढ़िया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी को एक मंत्री का पद दिया गया था लेकिन उन्होंने किसी भी विधायक का नाम आगे नहीं बढ़ाया.

नीतीश कुमार ने कहा, ''राज्य की कैबिनेट में जेडीयू के कोटे से आठ मंत्री बनने थे जबकि सहयोगी पार्टियों के लिए बहुत कम जगह थी. बीजेपी के साथ हमारा कोई विवाद नहीं है.''

पूरे घटनाक्रम के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया, ''नीतीश कुमार ने बीजेपी के कोटे से जो मंत्री का प्रस्ताव दिया है उसे हमलोगों ने भविष्य में भरने का फ़ैसला किया है.''

नीतीश कुमार ने मोदी कैबिनेट में शामिल होने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि उसे सांकेतिक हिस्सेदारी स्वीकार नहीं है. बिहार की कैबिनेट में जेडीयू के कोटे से आठ मंत्री बनने के बाद कुल मंत्रियों की संख्या 33 हो गई है.

बिहार में कुल विधायकों और संवैधानिक प्रावधानों के हिसाब से 36 मंत्री बन सकते हैं.

मोदी मंत्रिमंडल में कुल 58 मंत्रियों ने शपथ ली है और इसमें से 32 सवर्ण मंत्री हैं जबकि नीतीश कुमार ने बिहार में अपने कोटे में मंत्री पदों पर ज़्यादातर पिछड़ी जाति, अति पिछड़ी जाति और दलितों को तवज्जो दी है. बिहार में विपक्षी पार्टियों ने कहना शुरू कर दिया है कि बीजेपी और एनडीए में सब कुछ ठीक ठाक नहीं है.

गर्मी

इमेज स्रोत, Getty Images

गर्मी और लू का कहर रहेगा जारी

भारतीय मौसम विभाग का कहना है राजस्थान के अलावा उत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों प्रचंड गर्मी और लू का कहर जारी रहेगा. राजस्थान में तो गर्मी से मौत की ख़बरें भी सामने आ रही हैं. सिकर ज़िले में गर्मी और लू से एक किसान की मौत हो गई. रविवार को राजस्थान के चुरु में 48.4°तापामान रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार धूल भरी आंधी और बादल दिल्ली के अलावा कई हिस्सों में सोमवार को दस्तक दे सकते हैं और इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने आने वाले पाँच दिनों की अपनी भविष्यवाणी में कहा है, ''अगले तीन दिनों में उत्तरी और पश्चिमी भारत में तापमान से दो से चार डिग्री बढ़ सकता है और यह सामान्य से दो से तीन डिग्री ऊपर रहेगा.''

मायावती

इमेज स्रोत, Getty Images

मायावती ने 6 राज्यों के समन्वयकों और दो प्रदेश अध्यक्षों को किया बर्खास्त

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने छह राज्यों के अपने चुनावी समन्वयक और दो राज्यों के पार्टी प्रमुखों को पद से हटा दिया है. मायावती ने चुनाव में ख़राब प्रदर्शन को लेकर यह फ़ैसला किया है.

बीएसपी प्रमुख ने उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, राजस्थान, गुजरात और ओडिशा के पार्टी समन्यवकों को हटाया है. इसके साथ ही दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीएसपी प्रमुखों को भी हटा दिया है. इन राज्यों में बीएसपी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी. कहा जा रहा है कि बीएसपी पार्टी में संगठन के स्तर पर और बदलाव ला सकती है.

इस बार बीएसपी ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन किया था और दस सीटों पर जीत मिली थी. इसके अलावा बीएसपी को किसी भी राज्य में जीत नहीं मिली.

राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सियाचीन दौरा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सियाचीन का दौरा करेंगे और यहां पाकिस्तान से लगी सरहद पर सुरक्षा की समीक्षा करेंगे. रक्षा मंत्रालय के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है, ''सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के लद्दाख इलाक़े में जाएंगे. इस दौरे में रक्षा मंत्री जवानों से बात करेंगे और सियाचीन वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देंगे. इसके साथ ही सियाचीन बेस कैंप पर तैनात जवानों से बात करेंगे.''

ख़बरों के अनुसार रक्षा मंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे. हिमालय के काराकोरम रेंज में सियाचीन एक ग्लेशियर है जहां भारत और पाकिस्तान के बीच की नियंत्रण रेखा भी है.

ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का ब्रिटेन दौरा

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की सोमवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय ब्रिटेन दौरे को दोनों देशों के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया है.

ट्रंप सबसे पहले क्वीन एलिज़ाबेथ से मुलाक़ात करेंगे. हालांकि इस दौरान वो अमरीकी राजदूत के निवास पर ठहरेंगे. वहीं ब्रिटेन के विदेश सचिव जेरेमी हंट ने ब्रेक्जिट पर ट्रंप के बयान को और अधिक तूल ना देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और अमरीका कई मुद्दों पर असहमत होते हैं फिर भी वो एक दूसरे के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)