You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
फ़रीदाबाद: महिला को बेल्ट से पीटते पुलिस वालों का वीडियो वायरल, मामला दर्ज
- Author, सत सिंह
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए, फ़रीदाबाद से
अगर आप सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं तो संभव है कि हरियाणा पुलिस का वायरल वीडियो आपकी नज़रों से भी गुज़रा हो.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नज़र आ रहा है कि हरियाणा पुलिस के कुछ जवान एक महिला को घेरकर खड़े हैं. रात का वक़्त है और ये पुलिस वाले उस महिला से पूछताछ करते हुए अपनी बेल्ट से पीट रहे हैं. वे उससे फ़रीदाबाद ज़िले में उसकी मौजूदगी को लेकर पूछताछ कर रहे हैं.
लगभग साढ़े चार मिनट का ये वीडियो पुलिस का बर्बर चेहरा दिखा रहा है. वीडियो में कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है. पुलिस के मुताबिक, यह वीडियो लगभग छह महीने पुराना है, जब फ़रीदाबाद स्थित आदर्श नगर पुलिस को सार्वजनिक पार्क में ग़लत गतिविधियों के होने के सुबूत मिले थे.
वहीं फ़रीदाबाद पुलिस के मुताबिक़, उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला और एक पुरुष पार्क में कुछ ग़लत हरकतें कर रहे हैं.
पुलिस जब पार्क में पहुंची तो उन्हें देखते ही पार्क में महिला के साथ मौजूद शख़्स वहां से भाग खड़ा हुआ. जबकि पुलिस ने महिला को पकड़ लिया.
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें नज़र आ रहा है कि एक पुलिस वाला महिला पर उस शख़्स के बारे में जानकारी देने का दबाव बना रहा है जबकि एक अन्य शख़्स उसे गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी न देने के कारण बेल्ट से पीट रहा है.
सोमवार को यह वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 342/323/509 तहत अपने पांच पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है.
दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और तीन एसपीओ की सेवा समाप्त कर दी गई हैं.
एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप विर्क ने बताया कि यह मामला अक्टूबर 2018 का है लेकिन पीड़िता ने पुलिस में इसके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.
पुलिस का कहना है कि वे लोग पीड़ित महिला की तलाश कर रहे हैं ताकि इस मामले की आगे की कार्रवाई के लिहाज़ से उसका बयान दर्ज किया जा सके. फ़रीदाबाद के कमिशन ऑफ़ पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पुलिस की छवि को तार-तार करती हैं और पुलिस के द्वारा इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
पुलिस का कहना है कि पीड़िता को हर संभव मदद देने की कोशिश की जाएगी.
वहीं हरियाणा राज्य की महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दोषी पुलिसवालों के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई के लिए फ़रीदाबाद पुलिस को नोटिस भेजा है.
उनका कहना है, "हमने उन्हें एफ़आईआर दर्ज करने के लिए कहा है और उन्हें दो दिन के भीतर ये बताने को कहा है कि आख़िर एक महिला के साथ ऐसी घटना हो कैसे गई. जब मामला एक महिला का था तो उस वक़्त क्यों नहीं कोई महिला पुलिस मौक़े पर थी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)