You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
राहुल के बयान के बाद अब मंत्रियों का भी गहलोत पर निशानाः पांच बड़ी ख़बरें
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी के पार्टी नेताओं पर अपने बेटों को पार्टी हितों पर तरजीह देने का बयान देने के बाद राजस्थान के कांग्रेसी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर दो मंत्रियों ने निशाना साधते हुए उन्हें आत्मचिंतन की सलाह दी है.
कोऑपरेटिव मंत्री उदयलाल अंजाना ने इंडियन एक्सप्रेस अख़बार से कहा है कि ये चर्चा हो रही है कि मुख्यमंत्री अगर फ्री होते तो अन्य सीटों पर भी ध्यान दे पाते.
वहीं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद मीणा ने कहा है कि हार को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.
दूसरी ओर मध्य प्रदेश में विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि विधायकों से पूछा कि 'आपने ही मुझे मुख्यमंत्री बनाया है, आप निर्णय लें कि मैं कुर्सी छोड़ दूं क्या.'
विधायकों ने कमलनाथ को भरोसा दिया है कि बहुमत उनके साथ है और गवर्नर जब चाहें शक्ति परीक्षण करा सकते हैं.
वाराणसी में मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी का दौरा करेंगे. वाराणसी से दूसरी बार सांसद चुने गए नरेंद्र मोदी आज चार घंटों तक वाराणासी में रहेंगे. इस दौरान वो काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा भी करेंगे. 25 अप्रैल को अपने नामांकन के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अब वो चुनाव जीतकर ही काशी लौटेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने उनके स्वागत की तैयारी की है. नरेंद्र मोदी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.
सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व पुलिस प्रमुख को बुलाया
सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से आज पेश होने के लिए कहा है. सीबीआई उनसे शारदा चिटफंड घोटाले के संबंध में पूछताछ करेगी. अधिकारियों के मुताबिक राजीव कुमार से सीबीआई के कोलकाता दफ़्तर आने के लिए कहा गया है. राजीव कुमार को विदेश जाने से रोकने के लिए सीबीआई ने उनके ख़िलाफ़ लुक आउट नोटिस भी जारी किया है. शारदा चिटफंड घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने से पहले पश्चिम बंगाल का विशेष जांच दल (एसआईटी) इसकी जांच कर रहा था. राजीव कुमार घोटाले की जांच कर रही एसआईटी के प्रमुख थे.
मुसलमान पर हमला, जय श्रीराम के नारे लगवाए
गुरुग्राम के एक मुसलमान व्यक्ति ने एक समूह पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस के मुताबिक ये घटना 25 मई की है जब पीड़ित रात में नमाज़ पढ़कर लौट रहा था. बरकत अली नाम के इस व्यक्ति का आरोप है हमलावर भीड़ ने उसकी टोपी उतरवाई और जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाने पर मजबूर किया. बरकल अली का कहना है कि वो नमाज़ पढ़कर लौट रहे थे. बाइक पर आए युवकों ने उनसे कहा कि यहां टोपी नहीं ओढ़ी जा सकती है. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया है.
मक्का में अरब देशों की बैठक, क़तर को भी न्यौता
क़तर का कहना है कि सऊदी अरब ने उसे मक्का में होने जा रहे आपात अरब सम्मेलन में शामिल होने का न्यौता दिया है. बीते सप्ताह क़तर ने कहा था कि उसे इस सम्मेलन का न्यौता नहीं दिया गया है. बीते दो साल से क़तर के पड़ोसी देशों ने उसे अलग-थलग कर रखा था. क़तर पर आतंकवाद को संरक्षण देने के आरोप भी लगाए गए थे. गुरुवार को होने जा रहे सम्मेलन में हाल के दिनों में सऊदी अरब के तेल ठिकानों और तेल टैंकरों पर हुए हमलों के बाद पैदा हुआ हालात पर चर्चा की जाएगी. क़तर की सरकारी समाचार सेवा का कहना है कि देश के शासक को खाड़ी अरब देशों के शासकों के सम्मेलन में बुलाया गया है. हालांकि ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि क़तर इस सम्मेलन में हिस्सा लेगा या नहीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)