You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मोदी की जीत के बाद इमरान ख़ान ने जताई ये उम्मीद- आज की पढ़ें बड़ी खबरें
लोकसभा चुनाव के नतीजे कमोबेश आ चुके हैं, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए ने बड़ी जीत हासिल कर ली है और मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
इस बड़ी जीत पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने ट्वीट करके पीएम मोदी को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ''मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की जीत के लिए बधाई देता हूं. दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए मैं उनके साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं.''
चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी ने 288 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी अपने दम पर 303 सीटें हासिल करती नज़र रही है और बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए 350 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि सभी 542 सीटों के नतीजे अभी घोषित नहीं किए गए हैं. मतो की गणना अब भी जारी है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड सीट से चार लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की है तो वहीं अपनी पारंपरिक सीट अमेठी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. अमेठी में बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 56036 वोटों से शिकस्त दे दी है.
ओडिशा में एक बार फिर नवीन पटनायक
ओडिशा के विधानसभा चुनाव में नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल क्लीन स्वीप करती नज़र आ रही है. 147 विधानसभा सीटों वाले ओडिशा में 74 सीटों पर जीत के साथ कुल 112 सीटों पर बीजेडी आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, हालांकि वोटों की गिनती अब भी जारी है.
आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की वापसी
आंध्र प्रदेश के विधानसभा के नतीजों में वाईएसआर कांग्रेस बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. राज्य की कुल 175 विधानसभा सीटों में से 151 सीटों पर जगन मोहन रेड्डी की पार्टी आगे चल रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक वाईएसआर कांग्रेस ने 145 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं राज्य की सत्ताधारी पार्टी तेलगू देशम पार्टी महज़ 23 सीटों पर आगे चल रही है.
हालांकि अभी पूरे नतीजे सामने नहीं आए हैं और वोटों की गिनती जारी है.
समलैंगिकों से नफ़रत करना होगा अपराध
ब्राज़ील के सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकों और ट्रांस व्यक्तियों के प्रति नफ़रत की भावना को अपराध बनाने के पक्ष में वोट किया है. सुप्रीम कोर्ट के 11 में 6 जजों ने समलैंगिक और ट्रांस व्यक्तियों के साथ होने वाले भेदभाव को नस्लवाद जैसा अपराध मानने पर सहमति जताई. अदालत के बाकी सदस्य इस बारे में अगले महीने वोट करेंगे.
ब्राज़ील के सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि अदालत के इस कदम से एलजीबीटी समाज के लोगों को असली सुरक्षा मिलेगी. एक पर्यवेक्षक समूह के अनुसार ब्राज़ील मे पिछले एलजीबीटी समुदाय के कम से कम 320 लोगों की हत्या हुई थी.
'अमरीकी तालिबानी' शब्द पर पोम्पियो को तराज़
अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने 'अमरीकी तालिबानी' कहे जाने वाले जॉन वॉकर की रिहाई पर कड़ा ऐतराज़ जताया है. तालिबान के लिए युद्ध करने वाले जॉन वॉकर 17 साल जेल में बिता चुके हैं. उन्हें साल 2001 में अफ़गानिस्तान में पकड़ा गया था जिसके बाद से वो जेल में ही थे. जॉन वॉकर को 20 साल की सज़ा सुनाई गई थी लेकिन तय सज़ा पूरी होने से तीन साल पहले ही उन्हें रिहा कर दिया गया.
अमरीकी सरकार को चिंता है कि 38 वर्षीय वॉकर अब भी अतिवादी विचारधारा से प्रेरित हैं. अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने फ़ॉक्स न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वॉकर को रिहा करने का फ़ैसला बहुत परेशान करने वाला और ग़लत है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)