You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
Exit Polls: कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने किया ख़ारिज
कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने एग्ज़िट पोल ने नतीज़ों को ख़ारिज कर दिया है. रविवार को सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद आए एग्ज़िट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलते हुए दिखाया गया है.
अलग-अलग संस्थाओं के ज़रिए किए गए एग्ज़िट पोल में एनडीए को सबसे कम 242 से लेकर अधिकतम 350 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
23 मई को वोटों की गिनती होगी.
लेकिन विपक्ष ने इन दावों को ख़ारिज कर दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है, ''मुझे नहीं लगता कि एग्ज़िट पोल सही हैं.''
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बैनर्जी ने एग्ज़िट पोल को ख़ारिज करते हुए कहा कि ये ईवीएम मशीनों को बदलने की साज़िश है.
उन्होंने ट्वीट किया, ''मैं एग्ज़िट पोल पर विश्वास नहीं करती. इसी बहाने हज़ारों ईवीएम मशीनों को बदलने की योजना है. मैं सभी विपक्षी नेताओं से अपील करती हूं कि वो मज़बूती के साथ एकजुट रहें. हमलोग ये लड़ाई मिलकर लड़ेंगे.''
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि अब टीवी बंद करने का समय आ गया है क्योंकि सारे एग्ज़िट पोल ग़लत नहीं हो सकते हैं.
आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्राबाबू नायडू पर चुटकी लेते हुए लिखा है, ''इस एग्ज़िट पोल के बाद चंद्राबाबू को लग रहा होगा कि बेकार ही दिल्ली आकर 'चंदा बाबू' से मिले.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)