You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
लोकसभा चुनाव 2019 मतदान संपन्न - Exit Polls में एनडीए आगे
17वीं लोकसभा के लिए सातवें और आख़िरी चरण का मतदान रविवार को सम्पन्न हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक सातवें चरण में लगभग 63 प्रतिशत मतदान हुआ है.
चुनाव आयोग के मुताबिक सभी चरणों में कुल मिलाकर लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ है.
चुनाव आयोग का दावा है कि इस बार के चुनाव में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है.
चुनाव आयोग का ये भी दावा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव साल 2014 के लोकसभा चुनाव के मुक़ाबले अधिक शांतिपूर्ण रहे हैं.
सात चरणों में लोकसभा की 542 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे 23 मई को आएंगे.
रविवार को सातवें चरण का मतदान ख़त्म होते ही भारतीय समाचार चैनलों ने लोकसभा चुनावों के नतीजों के अनुमान जारी कर दिए हैं.
अगर ये एक्ज़िट पोल नतीजों में बदले तो सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए यानी राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक गठबंधन फिर से सत्ता में वापसी कर सकती है.
इन एक्ज़िट पोल के मुताबिक़ एनडीए 300 सीटों का आंकड़ा छू सकती है. भारत में सरकार बनाने के लिए 273 सीटों का बहुमत हासिल करना अनिवार्य है.
एबीपी/नीलसन
एबीपी/नीलसन के अनुसार, एनडीए को 267, यूपीए 127 और अन्य को 148 सीटें मिल सकती हैं.
टाइम्स नाऊ वीएमआर
टाइम्स नाउ/वीएमआर के अनुसार NDA को 306 UPA को 132 और अन्य 104 सीटों पर जीत मिल सकती है.
न्यूज़ नेशन
न्यूज़ नेशन के अनुसार एनडीए- 282 से 290, यूपीए, 118 से 126 और अन्य 130 से 138 तक सीटें मिल सकती हैं.
सी वोटर- रिपब्लिक
सी वोटर के अनुसार एनडीए- 287, यूपीए-128 और अन्य को 127 सीटों पर जीत मिल सकती है.
वहीं रिपब्लिक/जन की बात के अनुसार एनडीए- 305, यूपीए- 124 और अन्य 113 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया न्यूज़/पोलस्ट्रैट
इंडिया न्यूज़/पोल स्ट्रैट के अनुसार एनडीए को 298, यूपीए को 118 और अन्य को 126 सीटों पर जीत मिल सकती है.
यूपी का एक्ज़िट पोल
एबीपी न्यूज़/ नीलसन के अनुसार बीजेपी को 22, कांग्रेस को दो और एसपी-बीएसपी को 56 सीटों पर जीत मिल सकती है.
सी-वोटर के अनुसार बीजेपी को 46, कांग्रेस को दो और एसपी-बीएसपी को 15 सीटों पर जीत मिल सकती है.
सुवर्णा न्यूज़ के अनुसार बीजेपी को 51, कांग्रेस को तीन और एसपी-बीएसपी को 26 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.
महाराष्ट्र का एक्ज़िट पोल
टाइम्स नाउ वीएमआर के अनुसार एनडीए को 38 और यूपीए को 10 सीटें मिल सकती हैं. सी वोटर के अनुसार, एनडीए को 34, यूपीए को 14 सीटों पर जीत मिल सकती है.
जन की बात के अनुसार, एनडीए को 37, यूपीए को 10 और अन्य को 1 सीट मिल सकती है. नीलसन के मुताबिक़ एनडीए को 34 और यूपीए को 14 सीटों पर जीत मिल सकती है. माई एक्सिस के अनुसार एनडीए को 40, यूपीए को 8 सीटें मिल सकती हैं.
पश्चिम बंगाल का एक्ज़िट पोल
टाइम्स नाउ वीएमआर के अनुसार, बीजेपी को 11, कांग्रेस को दो और अन्य को 29 सीटों पर जीत मिल सकती है. सी वोटर के अनुसार, बीजेपी को 11, कांग्रेस को 2 और अन्य को 29 सीटें मिल सकती हैं.
जन की बात के अनुसार, बीजेपी को 22, कांग्रेस को 3 और अन्य को 17 सीटें जबकि सीएनएक्स के मुताबिक, बीजेपी को 14, कांग्रेस को दो और अन्य को 26 सीटें मिल सकती है. नीलसन के मुताबिक़, बीजेपी को 16, कांग्रेस को 2 और अन्य को 24 सीटें मिल सकती हैं.
बिहार का एक्ज़िट पोल
टाइम्स नाउ वीएमआर के अनुसार एनडीए को 30 और यूपीए को 10 सीटें मिलने का अनुमान है. जन की बात के अनुसार एनडीए को 29, यूपीए को 10 और अन्य को 1 सीट मिल सकती है. सी वोटर के अनुसार एनडीए को 33 सीटें और यूपीए को 7 पर जीत मिल सकती है.
कर्नाटक का एक्ज़िट पोल
टाइम्स नाउ वीएमआर के अनुसार एनडीए को 21 और कांग्रेस को 7 सीटें मिलने का अनुमान. माई एक्सिस के अनुसार, बीजेपी को 23, यूपीए को 4 और अन्य को एक सीट पर जीत मिल सकती है.
न्यूज़ नेशन के अनुसार, एनडीए को 18 यूपीए को 10 सीटें मिल सकती हैं. चाणक्या के अनुसार, एनडीए को 23 और यूपीए को 5 सीट मिलने का अनुमान है. इप्सास के अनुसार, एनडीए को 22, यूपीए को 6 सीटें मिल सकती हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)