You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

Exit Polls के फ़ाइनल नतीजे आए, देखिए किसकी सरकार बनने का अनुमान

17वीं लोकसभा के लिए कुल 542 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. अब एग्ज़िट पोल के नतीजों के हर अपडेट्स के लिए क्लिक करें.

लाइव कवरेज

  1. न्यूज़ 24 और चाणक्य का एग्ज़िट पोल, एनडीए को 350, यूपीए को 95 और अन्य को 97 सीटों पर जीत मिल सकती है.

  2. एग्ज़िट पोल के अब तक के नतीजों पर एक नज़र

    टाइम्स नाउ वीएमआर के अनुसार, एनडीए को 306, यूपीए को 132 और अन्य को 104 सीटें मिल सकती हैं. सी-वोटर के अनुसार एनडीए 287, यूपीए को 128 और अन्य को 127 सीटें मिल सकती हैं. जन की बात के अनुसार एनडीए को 305, यूपीए को 124 और अन्य को 113 सीटें मिलने का अनुमान है. न्यूज़ नेशन के अनुसार, एनडीए को 286, यूपीए को 122 और अन्य को 134 सीटों पर जीत मिल सकती है. एबीपी के अनुसार एनडीए को 267, यूपीए को 127 और अन्य को 148 सीटें मिल सकती हैं.

  3. बिहार का एग्ज़िट पोल

    टाइम्स नाउ वीएमआर के अनुसार एनडीए को 30 और यूपीए को 10 सीटें मिलने का अनुमान है. जन की बात के अनुसार एनडीए को 29, यूपीए को 10 और अन्य को 1 सीट मिल सकती है. सी वोटर के अनुसार एनडीए को 33 सीटें और यूपीए को 7 पर जीत मिल सकती है.

  4. हर Exit Poll ग़लत नहीं हो सकता: उमर अब्दुल्लाह

  5. ममता बनर्जी ने कहा- Exit Poll पर भरोसा नहीं

  6. महाराष्ट्र का एग्ज़िट पोल

    टाइम्स नाउ वीएमआर के अनुसार एनडीए को 38 और यूपीए को 10 सीटें मिल सकती हैं. सी वोटर के अनुसार, एनडीए को 34, यूपीए को 14 सीटों पर जीत मिल सकती है. जन की बात के अनुसार, एनडीए को 37, यूपीए को 10 और अन्य को 1 सीट मिल सकती है. नीलसन के मुताबिक़ एनडीए को 34 और यूपीए को 14 सीटों पर जीत मिल सकती है. माई एक्सिस के अनुसार एनडीए को 40, यूपीए को 8 सीटें मिल सकती हैं.

  7. दिल्ली में इंडिया टुडे/एक्सिस का एग्ज़िल पोल

    इंडिया टुडे/ एक्सिस के अनुसार दिल्ली की सात सीटों में से बीजेपी को 6 से 7 जबकि कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने अनुमान.

  8. एबीपी/नीलसन का एग्ज़िट पोल

    एनडीए को 267, यूपीए 127 और अन्य को 148 सीटें मिल सकती हैं.

  9. कर्नाटक का एग्ज़िट पोल

    टाइम्स नाउ वीएमआर के अनुसार एनडीए को 21 और कांग्रेस को 7 सीटें मिलने का अनुमान. माई एक्सिस के अनुसार, बीजेपी को 23, यूपीए को 4 और अन्य को एक सीट पर जीत मिल सकती है. न्यूज़ नेशन के अनुसार, एनडीए को 18 यूपीए को 10 सीटें मिल सकती हैं. चाणक्या के अनुसार, एनडीए को 23 और यूपीए को 5 सीट मिलने का अनुमान है. इप्सास के अनुसार, एनडीए को 22, यूपीए को 6 सीटें मिल सकती हैं.

  10. मध्य प्रदेश का एग्ज़िट पोल

    एबीपी न्यूज़/नीलसन के मुताबिक़ मध्य प्रदेश की 29 सीटों में बीजेपी को 24 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को पाँच सीटें मिलने का अनुमान है.

  11. पश्चिम बंगाल का एग्ज़िट पोल

    टाइम्स नाउ वीएमआर के अनुसार, बीजेपी को 11, कांग्रेस को दो और अन्य को 29 सीटों पर जीत मिल सकती है. सी वोटर के अनुसार, बीजेपी को 11, कांग्रेस को 2 और अन्य को 29 सीटें मिल सकती हैं. जन की बात के अनुसार, बीजेपी को 22, कांग्रेस को 3 और अन्य को 17 सीटें जबकि सीएनएक्स के मुताबिक, बीजेपी को 14, कांग्रेस को दो और अन्य को 26 सीटें मिल सकती है. नीलसन के मुताबिक़, बीजेपी को 16, कांग्रेस को 2 और अन्य को 24 सीटें मिल सकती हैं.

  12. उत्तराखंड का एग्ज़िट पोल

    एबीपी न्यूज़/नीलसन के अनुसार उत्तराखंड में बीजेपी को चार और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिल सकती है.

  13. गुजरात का एक्ज़िट पोल

    एबीपी न्यूज/नीलसन के अनुसार गुजरात की 26 सीटों में से 24 बीजेपी और कांग्रेस को दो सीटें मिलने का अनुमान.

  14. उत्तर प्रदेश में एग्ज़िट पोल के नतीजे

    एबीपी न्यूज़/ नीलसन के अनुसार बीजेपी को 22, कांग्रेस को दो और एसपी-बीएसपी को 56 सीटों पर जीत मिल सकती है. सी-वोटर के अनुसार बीजेपी को 46, कांग्रेस को दो और एसपी-बीएसपी को 15 सीटों पर जीत मिल सकती है. सुवर्णा न्यूज़ के अनुसार बीजेपी को 51, कांग्रेस को तीन और एसपी-बीएसपी को 26 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.

  15. न्यूज़ एक्स नेता का एग्ज़िट पोल

    न्यूज़ एक्स नेता के एग्ज़िट पोल के अनुसार, एनडीए को 242 सीटें, यूपीए को 165 और अन्य को 136 सीटें मिल सकती हैं.

  16. एबीपी न्यूज़/नीलसन

    एबीपी न्यूज़/नीलसन के अनुसार महाराष्ट्र की 48 सीटों में से एनडीए को 34 और यूपीए को 14 सीटें मिलने का अनुमान.

  17. इंडिया न्यूज़/पोल स्ट्रैट

    इंडिया न्यूज़/पोल स्ट्रैट के अनुसार एनडीए को 298, यूपीए को 118 और अन्य को 126 सीटों पर जीत मिल सकती है.

  18. सी-वोटर का अनुमान

    सी वोटर के अनुसार एनडीए- 287, यूपीए-128 और अन्य को 127 सीटों पर जीत मिल सकती है.

  19. रिपब्लिक/जन की बात और न्यूज़ नेशन

    रिपब्लिक/जन की बात के अनुसार एनडीए- 305, यूपीए- 124 और अन्य 113. न्यूज़ नेशन के अनुसार एनडीए- 282 से 290, यूपीए, 118 से 126 और अन्य 130 से 138.

  20. एक्ज़िट पोल के नतीजे कितनेे भरोसेमंद

    एग्ज़िट पोल मतदान करके बाहर निकलने वाले लोगों के बीच किया गया सर्वेक्षण है. पिछले कई चुनावों में एग्ज़िट पोल के नतीजे अक्सर ग़लत साबित हो रहे हैं, इन्हें किसी तरह से प्रामाणिक नहीं माना जा सकता. लगभग सभी टीवी चैनल सर्वे करने वाली एजेंसियों के साथ मिलकर एग्ज़िट पोल कर रहे हैं, अलग-अलग एग्ज़िट पोल अलग-अलग नतीजे दिखा रहे हैं, आप इन आंकड़ों को ज़रूर देखें लेकिन नतीजे ऐसे ही होंगे ऐसा ज़रूरी नहीं है.