You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
राहुल गाँधी को 'भुलक्कड़' बताते वीडियो का सच: फ़ैक्ट चेक
- Author, बीबीसी न्यूज़
- पदनाम, फ़ैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं.
वीडियो में राहुल मध्य प्रदेश के सीएम और छत्तीसगढ़ के सीएम के नामों के बीच भ्रमित होते दिखाई देते हैं.
13 सेकण्ड के इस वीडियो में राहुल गाँधी भूपेश बघेल को मध्य प्रदेश का सीएम और हुकुम सिंह कराड़ा नाम के व्यक्ति को छत्तीसगढ़ का सीएम कहते हुए सुने जा सकते हैं. इन दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार हैं.
वायरल वीडियो को अभी तक 50 हज़ार से भी ज़्यादा बार देखा व शेयर किया जा चुका हैं.
बीबीसी ने अपनी पड़ताल में वीडियो को फ़र्ज़ी और भ्रमित करने वाला पाया हैं.
वीडियो का सच
वायरल हो रहा 13 सेकंड का वीडियो राहुल गाँधी की 14 मई को मध्य प्रदेश के नीमच ज़िले में हुई रैली का हैं, जिसमें राहुल अपने ही मुख्यमंत्रियों के नामों के बीच भ्रमित होते दिखते हैं.
जब बीबीसी ने कोंग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब पेज पर नीमच में हुई उनकी रैली का पूरा वीडियो देखा तो पाया, ''राहुल गाँधी अपना भाषण शुरू करने से पहले मंच पर मौजूद सभी कांग्रेस पार्टी के अधिकारियों का अभिनन्दन करते हैं जिसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीएम भी मौजूद रहते हैं.
राहुल साफ़ तौर पर कमलनाथ को मध्य प्रदेश और भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कह कर संबोधित करते हैं.
असली वीडियो देखने के बाद ये साफ़ हो जाता हैं कि राहुल गाँधी दोनों प्रदेशो के मुख्यमंत्री के नामों के बीच में भ्रमित नहीं थे.
दरअसल, ये 13 सेकंड की वीडियो खुद कांग्रेस के ही आधिकारिक फेसबुक और ट्विटर अकाउंट की गलती से सामने आया.
राहुल के भाषण का लाइव प्रसारण करते हुए कांग्रेस के फेसबुक और ट्विटर के पेजों में कुछ तकनीकी ख़राबी आने की वज़ह से भाषण के वो शब्द जिसमे वो ''कमलनाथ'' का नाम लेते हुए उन्हें मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बताते हैं छूट गए थे.
जिससे ऐसा प्रतीत हुआ कि राहुल गाँधी मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ को नहीं बल्कि भूपेश बघेल को बता रहे हैं.
राहुल गाँधी का पूरा बयान, ''कमलनाथ जी मध्यप्रदेश के सीएम.... भूपेश बघेल जी. छत्तीसगढ़ के सीएम... हुकुम सिंह कराड़ा जी, पीसी शर्मा जी , हरदीप सिंह दांग जी, प्रकाश रराठिया जी, उदय लाल अंजना जी, मीनाक्षी नटराजन जी, सभी वरिष्ठ नेता, मीडिया के मित्र और भाइयों और बहनो''.
राहुल गाँधी का यह वीडियो वायरल तब ज़्यादा वायरल हुआ जब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, ''अरे! ये क्या? राहुल जी, भाषण में ही सही, समय पर किसान क़र्ज़ माफ़ी न करने पर आखिरकार आपने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बदल ही दिए! क्या बात है? आप जैसे महान व्यक्ति ही ऐसे बड़े काम चुटकी में कर सकते है.''
हालाँकि बाद में उन्होंने इसी ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, ''अभी मुझे किसी ने बताया कि ये वीडियो एडिटिंग कर बनाया गया है. प्रॉब्लम ये है कि राहुल जी इतना झूठ बोलते है कि पता ही नहीं चलता की वो कब क्या बोल रहे है.''
(इस लिंक पर क्लिक करके भी आप हमसे जुड़ सकते हैं)
- पढ़ें फ़ैक्ट चेक की सभी कहानियाँ एक साथ - फ़ैक्ट चेक- जानें फ़र्ज़ी ख़बरों और दावों का सच
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)