You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हरियाणा में पोलिंग बूथ पर 'धांधली' का सच- फ़ैक्ट चेक
- Author, फ़ैक्ट चेक टीम
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें "एक मतदान केंद्र पर एक शख़्स कथित तौर पर तीन महिला मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है."
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "वीडियो हरियाणा का है, इस तरह से @ECISVEEP #DeshKaMahalarb मना रहा है."
सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग से त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए हज़ारों लोगों ने इसे देखा और शेयर किया है.
12 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव के बाद सामने आए इस वीडियो को फरीदाबाद का बताया जा रहा है.
इस वीडियो में नीली टी-शर्ट पहना एक शख़्स वोटिंग कम्पार्टमेंट की तरफ़ बढ़ता है, जहां एक महिला अपना वोट डालने की तैयारी कर रही है.
वीडियो से ऐसा लगता है मानो वो शख़्स वोट देने आ रही महिलाओं को ईवीएम मशीन पर किसी ख़ास चिह्न की ओर इशारा करके उसके सामने वाले बटन को दबाने के लिए कहता है या फिर शायद बटन दबा ही देता है. इसी तरह वो कम से कम अन्य दो महिला मतदाताओं के साथ भी करता है.
हक़ीक़त
इस वीडियो में एक दूसरा शख़्स हँसकर कहता है, "बीजेपी! बीजेपी! गिरिराज, वो तुम्हें बुला रहे हैं. तेरी कम्प्लेन पहुंच गई है."
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने चुनाव आयोग को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा है कि इस व्यक्ति के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए.
बीबीसी ने अपनी पड़ताल में इस वीडियो को सही पाया है.
फरीदाबाद के ज़िला निर्वाचन कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वीडियो की पुष्टि करते हुए ये जानकारी दी कि नीली टी-शर्ट वाला शख़्स पोलिंग एजेंट था.
रविवार को उस शख़्स को पलवल ज़िले के असावटी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. पलवल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है.
ट्वीट में कहा गया है, "बूथ पर पोलिंग में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है. पोलिंग एजेंट को दोपहर में गिरफ्तार कर लिया गया है."
फरीदाबाद लोकसभा सीट
सोशल मीडिया पर डेढ़ मिनट का वीडियो वायरल होने के बाद ये गिरफ़्तारी की गई. बीबीसी फैक्ट चेक टीम ने पलवल के एसपी नरेंद्र बिजारनिया से बात की.
उन्होंने बीबीसी को बताया, "वो एक पोलिंग एजेंट था. ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो किस राजनीतिक पार्टी का एजेंट था. उसका नाम गिरिराज है और सोमवार को गिरफ़्तार किया गया है. गिरिराज को न्यायिक मैजिस्ट्रेट के सामने भी पेश किया गया था. वो अभी जमानत पर बाहर हैं और जांच चल रही है."
रविवार को हरियाणा में 69.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. फरीदाबाद में 64.46 मतदान हुआ.
हर पोलिंग बूथ पर सभी राजनीतिक पार्टी के पोलिंग एजेंट होते हैं. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की राजनीतिक पार्टी का अभी पता नहीं चल पाया है. फरीदाबाद में भाजपा के केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर फिर से चुनाव लड़ रहे हैं.
अवतार सिंह भडाना कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और पंडित नवीन जयहिंद आम आदमी पार्टी के.
मतदान के नियमों का उल्लंघन
निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार मतदान अधिकारी पहले मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में और उसके आईडी प्रूफ़ पर चेक करता है. और दूसरा मतदान अधिकारी उसकी उंगली पर स्याही लगाता है, उसे एक पर्ची देता है और हस्ताक्षर करवा कर उसे भेज देता है.
मतदाता को तीसरे अधिकारी को पर्ची और स्याही लगी उंगली दिखानी होती है. आख़िर में मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर अपनी पसंद के उम्मीदवार और उसकी राजनीतिक पार्टी के चिह्न के आगे दिए हुए बटन को दबाता है.
उसमें से बीप की आवाज सुनाई देती है और वीवीपैट मशीन में एक पारदर्शी खिड़की होती है जहां एक पर्ची दिखाई देती है जिस पर उम्मीदवार का सीरियल नंबर, नाम और उसकी पार्टी का चिह्न दिखाई देता है.
चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने ट्वीट किया, "डीईओ फरीदाबाद ने बताया कि पर्यवेक्षक संजय कुमार ने पूरे मामले की जांच की है. वीडियो में व्यक्ति पोलिंग एजेंट है जिसे दोपहर में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. एफ़आईआर दर्ज की जा चुकी है. पर्यवेक्षक की रिपोर्ट की चुनाव आयोग की ओर से जांच की जाएगी."
(इस लिंक पर क्लिक करके भी आप हमसे जुड़ सकते हैं)
- पढ़ें फ़ैक्ट चेक की सभी कहानियाँ एक साथ - फ़ैक्ट चेक- जानें फ़र्ज़ी ख़बरों और दावों का सच
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)