You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मुसलमानों की हालत पर मोदी ने विपक्ष को सवालों में घेरा
द इंडियन एक्सप्रेस अख़बार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साक्षात्कार प्रकाशित किया है. एक सवाल के जबाव में मोदी ने कहा है कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. क्या किसी मुसलमान को ये पद मिल सकता है. राहुल गांधी ये सुनिश्चित क्यों नहीं करते हैं? मोदी ने कहा कि वोटबैंक की राजनीति करने वालों ने मुसलमानों के ऐसे हालात किए हैं. मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जाता रहा और उन्हें कभी मुख्यधारा में नहीं लाया गया. मोदी ने कहा कि सिर्फ़ राजनीति में ही नहीं अन्य जगहों पर भी मुसलमानों को क्यों प्रमुख नहीं बनाया जा रहा है. दलित, आदिवासी या मुसलमान उदाहरण के तौर पर लायंस क्लब के चेयरमैन क्यों नहीं हो सकते. पत्रकारिता जगत में मुसलमानों को प्रमुख क्यों नहीं बनाया जा रहा है. आपने ऐसे हालात क्यों बनाए रखे. हम तो अभी आए हैं. हमने तो अब्दुल कलाम के लिए भी दूसरा कार्यकाल मांगा था. मोदी ने ये भी कहा कि कोई एक उदाहरण बताया जाए जहां उनके सरकार या प्रशासन ने किसी समुदाय के ख़िलाफ़ संस्थागत भेदभाव किया हो.
तो सनी को चुनाव नहीं लड़ने देताः धर्मेंद्र
सिने अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा है कि यदि उन्हें पता होता कि गुरदासपुर सीट से उनके बेटे सनी देवल के ख़िलाफ़ बलराम जाखड़ के बेटे सुनील जाखड़ चुनाव लड़ रहे हैं तो वो सनी देवल को चुनाव नहीं लड़ने देते. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक गुरदासपुर आए धर्मेंद्र ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बलराम जाखड़ उनके बहुत अच्छे दोस्त थे और सुनील भी उनके बेटे जैसे हैं. धर्मेंद्र ने कहा कि अब हम मैदान में हैं और कुछ बदल नहीं सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि बलराम ने ही उन्हें राजनीति के पहले बुनियादी सबक सिखाए थे.
भारतीय वायुसेना को मिला अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमरीकी कंपनी बोइंग ने भारत को पहला अपाचे गार्जियन लड़ाकू हेलीकॉप्टर सौंप दिया है. भारत ने 22 हेलीकॉप्टर ख़रीदने का सौदा किया है. इस हेलीकॉप्टर को हवाई टैंक भी कहा जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक इन हेलीकॉप्टरों का पहला बैच जुलाई में भारत पहुंच जाएगा. सितंबर 2015 में भारत ने 13952 करोड़ रुपए में ये हेलीकॉप्टर ख़रीदे थे.
पश्चिम बंगालः मृत मिला बीजेपी कार्यकर्ता
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल के झरगाम में एक बीजेपी कार्यकर्ता मृत मिला है. वहीं पूर्वी मेदिनीपुर के भगबानपुर इलाक़े में दो बीजेपी कार्यकर्ता को गोली मार दी गई. झरगाम में आज ही मतदान होना है.
तीन साल बाद भारतीय बन रिहा हुआ गिरफ़्तार 'बांग्लादेशी'
द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक असम की गोलपारा सेंट्रल जेल से राहत अली जब रिहा हुए तो उन्होंने जेल अधीक्षक से वादा किया कि वो अपने इस तीन साल के घर के बारे में कुछ बुरा नहीं कहेंगे. राहत अली को बांग्लादेशी होने के शक में हिरासत में रखा गया था. राहत अली ने अख़बार से कहा कि उन्होंने अपनी ज़बान तो दे दी लेकिन जेल में रहना किसी लाश की तरह रहना था. बांग्लादेशी माने गए अली की भारतीय नागरिकता अब साबित हो गई है. साठ साल पहले उन्होंने प्राथमिक शिक्षा बीच में ही छोड़ दी थी. उनके मतदाता पहचान पत्र पर उम्र 55 दर्ज थी लेकिन उन्होंने 2015 में ट्राइबुनल को अपनी उम्र मौखिक तौर पर 66 साल बताई थी. इसी असमानता को उनके बांग्लादेशी होने का कारण मान लिया गया था
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)