CBSE Result: शिवानी दसवीं में 499 अंक लाकर बनीं टॉपर

इमेज स्रोत, BBC Sport
- Author, कमलेश
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
CBSE बोर्ड के दसवीं के परिणाम घोषित हो गए हैं और संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है जब 13 विद्यार्थियों ने एकसाथ टॉप किया है.
इन सभी 13 विद्यार्थियों को पांच सौ में 499 अंक प्राप्त हुए हैं. इन 13 विद्यार्थियों में छह छात्राएं हैं.
पहला स्थान हासिल करने वाले 13 विद्यार्थियों में से एक उत्तर प्रदेश, नोएडा के मयूर स्कूल में पढ़ने वाली शिवानी ने बीबीसी को बताया कि उनके लिए टाइम मैनेजमेंट सबसे महत्वपूर्ण रहा.
एक ओर जहां परीक्षाओं के दौरान ज़्यादातर लोग सोशल मीडिया से दूर हो जाते हैं वहीं शिवानी ने ऐसा कुछ भी नहीं किया.
वो कहती हैं "मैंने कुछ भी बंद नहीं किया था. फ़िल्म देखती थी, दोस्तों से बात करती थी और सोशल मीडिया भी इस्तेमाल करती थी लेकिन सबका टाइम फ़िक्स था. पढ़ाई में कोई कोताही नहीं की."
शिवानी कहती हैं कि उन्हें ये उम्मीद तो थी कि उनके नंबर अच्छे आएंगे लेकिन इतने अधिक नंबर की उम्मीद नहीं थी.
वह कहती हैं, ''उन्होंने अच्छे नंबरों के लिए कोशिश की थी ताकि अपनी संतुष्टि रहे. लेकिन इतने ज़्यादा नंबर सुनकर मेरी और मां की आंखों से आंसू ही आ गए.''
टाइम मैनेजमेंट की टिप
शिवानी ने ग्यारहवीं क्लास में कॉमर्स स्ट्रीम ली है. उनके पिता शिव लठ भी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और वो कहती हैं कि इसलिए उनकी कॉमर्स में हमेशा से दिलचस्पी रही है.
शिवानी का हिंदी में एक नंबर कटा है लेकिन वो कहती हैं कि इसका दुख नहीं है बल्कि जितने नंबर आए उसकी खुशी है.
अच्छे टाइम मैनेजमेंट की टिप देते हुए शिवानी कहती हैं, ''कितने घंटे पढ़ना है इसकी बात नहीं है. बस आप जितना पढ़ो अच्छे से पढ़ो ताकि आपको याद रहे.''
अपनी बेटी की सफलता पर शिवानी की मां नीतू लठ कहती हैं, ''मैं इतनी खुश हूं कि समझ ही नहीं आ रहा कि क्या कहूं या क्या नहीं. मैं बहुत डरी भी हुई थी लेकिन इसके पापा ने कहा कि इतना परेशान होने की जरूरत नहीं है. शिवानी ने हमेशा सेल्फ स्टडी की है. मैं बस इसके साथ रहती थी.''
ड्रॉइंग में रूचि रखने वालीं शिवानी इससे जुड़ी कुछ प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेती रही हैं.

जल्दी आए नतीजे
इस बार सीबीएसई बोर्ड ने परिणाम घोषित करने में काफ़ी तेज़ी दिखाई है. 12वीं के परिणाम जहां महज़ 55 दिनों में आ गए थे वहीं दसवीं के सिर्फ़ 38 दिनों में.
पिछले साल की तुलना में इस बार उत्तीर्ण हुए बच्चों का प्रतिशत भी बढ़ा है. पिछले साल के 86.07 फ़ीसदी के मुक़ाबले इस साल 91.1 फ़ीसदी विद्यार्थियों ने कामयाबी हासिल की है.
तिरुवनंतपुरम का परिणाम सबसे बेहतरीन रहा है. यहां 99.85 फ़ीसदी बच्चे पास हुए हैं. तिरुवनंतपुरम के बाद चेन्नई और अजमेर का स्थान है.
एक ओर जहां 13 बच्चों ने पहला स्थान हासिल किया है वहीं 25 विद्यार्थी दूसरे स्थान पर रहे. 498 अंकों के साथ 25 विद्यार्थी सेकंड टॉपर बने जबकि 58 विद्यार्थी तीसरे स्थान पर हैं. अंकों के आधार पर इन्हें पांच सौ में से 497 अंक मिले हैं.
इस साल 17,74,299 विद्यार्थियों ने सीबीएई की दसवीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि 17,61,078 ने परीक्षा दी और 16,04,428 ही पास हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा में पास हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है. उन्होंने सभी को आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
शिवानी लथ के साथ ही सिद्धांत पेंगोरिया, दिव्यांश वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता, अंकुर मिश्रा, वत्सल वार्ष्णेय, मान्या, आर्यन झा, तरु जैन, भावना एन सिवदास, ईश मदन, दिवजोत कौर जग्गी, अपूर्व जैन ने भी पहला स्थान हासिल किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















