You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मोदी ने राहुल से कहा आपके पिताजी का जीवनकाल भ्रष्टाचारी के रूप में समाप्त हुआ: आज की पांच ख़बरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ये भी कहा कि आपके पिताजी का जीवनकाल भ्रष्टाचारी के तौर पर समाप्त हो गया.
लखनऊ में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "आपके पिताजी को आपके रागदरबारियों ने मिस्टर क्लीन बना दिया था. गाजे बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था. लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनके जीवनकाल समाप्त हो गया."
मोदी ने राहुल को नामदार और अपने आप को भारत मां का बेटा बताते हुए कहा, "नामदार कान खोल करके सुन लो, ये मोदी सोने की चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ है. ये मोदी राजपरिवार में पैदा नहीं हुआ है. ये मोदी भारत मां की धूल फांक फांक करके बड़ा हुआ है."
इससे पहले एक प्रेसवार्ता में राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी रोज़गार और किसानों की बदहाली के मुद्दे पर उनसे सीधी बहस करने से डर रहे हैं.
बीजेपी का राहुल पर रक्षा सौदे को लेकर निशाना
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक रक्षा कंपनी से कथित रिश्तों को लेकर उन पर निशाना साधा है. इस कंपनी को यूपीए के शासनकाल के दौरान एक ऑफ़सेट कांट्रेक्ट दिया गया था.
वित्त मंत्री ने मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा है कि राहुल गांधी की बैकऑप्स नाम की कंपनी में हिस्सेदारी थी. कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि इनकी जांच होनी चाहिए. आरोप है कि राहुल गांधी 2009 में ब्रिटेन में पंजीकृत इस कंपनी से अलग हो गए थे.
चुनाव आयोग ने मोदी को एक और क्लीनचिट दी
चुनाव आयोग ने गुजरात के पाटन में दिए नरेंद्र मोदी के बयान के ख़िलाफ़ की गई शिकायत को ख़ारिज कर दिया है. मोदी ने 21 अप्रैल को अपने भाषण में सेना का ज़िक्र किया था. चुनाव आयोग की ये नरेंद्र मोदी को दी गई छठी क्लीनचिट है.
चुनाव आयोग ने माना है कि मोदी ने अपने भाषण में किसी दिशानिर्देश या सलाह का उल्लंघन नहीं किया है.
नक्सलियों के साथ मध्यस्थता करना चाहते हैं अन्ना
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए घातक नक्सली हमले के बाद समाजसेवी अन्ना हज़ारे ने सरकार और नक्सिलियों के बीच मध्यस्थता करने का प्रस्ताव दिया है.
अन्ना हज़ारे ने कहा है कि नक्सल समस्या को गोली के बजाए बातचीत से सुलझाया जा सकता है. अन्ना ने कहा कि हमें नक्सली समस्या को मानवीय दृष्टिकोण से देखना चाहिए.
उन्होंने नक्सलियों के साथ मध्यस्थता करने का प्रस्ताव देते हुए कहा कि सरकार को इस समस्या की जड़ में जाना चाहिए.
सूडान में प्रदर्शनकारियों पर चली गोली
सूडान में सुरक्षाबलों ने एक मिलिट्री बेस के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए गोलियों और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. सरकारी मीडिया के अनुसार सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसा की स्थिति उस वक़्त पैदा हो गई जब लगभग पांच हज़ार लोग एक साथ मार्च करने लगे.
स्थानीय गवर्नर का कहना है कि हिंसा में चार सैनिक और अर्धसैनिक बलों के जवान घायल हुए हैं. गवर्नर ने घायल नागरिकों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.
सूडान की राजधानी ख़र्तूम में सैन्य मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन आयोजित करने वालों का कहना है कि देश में अब भी परोक्ष रूप से पूर्व राष्ट्रपति ओमर अल बशीर का ही शासन है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)