मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर ने 11 लड़कियों की हत्या की: CBI - प्रेस रिव्यू

ब्रजेश ठाकुर

इकोनॉमिक टाइम्स में ख़बर है कि सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में पेश हलफ़नामे में कहा है कि बिहार के मुज़फ़्फरपुर बालिक आश्रय गृह मामले के मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर और उसके साथियों ने 11 लड़कियों की हत्या की थी.

केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में पीड़ित कई लड़कियों के बयान रिकॉर्ड किए हैं और उसका कहना है कि इन 11 लड़कियों के नाम भी इसी बातचीत के ज़रिए सामने आए.

सीबीआई ने अपने हलफ़नामे में कहा है, "जांच के दौरान जांच अधिकारियों और निमहंस (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ ऐंड न्यूरो-साइंसेज़) की टीम की पूछताछ में पीड़ित लड़कियों ने उन 11 लड़कियों ने नाम लिए जिनका हत्या कथित तौर पर ब्रजेश ठाकुर और उसके साथियों ने की थी."

सीबीआई ने कोर्ट को ये भी बताया कि उसकी टीम को इस मामले की जांच के दौरान हड्डियों का एक बंडल मिला है.

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में एक एनजीओ द्वारा चलाए जा रहे बालिका आश्रय गृह में कई लड़कियों के यौन उत्पीड़न और हत्या के मामले सामने आए थे.

ये मामला टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज़ (TISS) की एक रिपोर्ट के बाद प्रकाश में आया था.

इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है और सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में ब्रजेश ठाकुर समेत 21 अन्य के नाम शामिल किए हैं.

मसूद अज़हर

इमेज स्रोत, iStock

मसूदकी संपत्तियां ज़ब्त करेगा पाकिस्तान

जनसत्ता में ख़बर है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के बाद पाकिस्तान ने उनकी संपत्ति ज़ब्त करने और यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है.

मसूद अज़हर के हथियार खरीदने और बेचने पर भी पाबंदी है.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फ़ैसल ने कहा है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय का पूरा सहयोग करेगा और अज़हर पर लागू प्रतिबन्धों को तत्काल प्रभाव से लागू करेगा.

पाकिस्तान गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मसूद अज़हर पहले से ही आतंक रोधी क़ानून की चौथी अनुसूची में हैं इसलिए वो पुलिस की अनुमति के बिना कहीं यात्रा नहीं कर सकेंगे.

भारतीय सुरक्षाबल

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

बुरहान गुट के आख़िरी सदस्य की मौत

इंडियन एक्सप्रेस के पहले पन्ने पर ख़बर है कि हिज़्बुल मुजाहिदीन के लतीफ़ अहमद डार उर्फ़ टाइगर शोपियां में हुए एक एनकाउंटर में भारतीय सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए हैं.

वो हिज़्बुल के पूर्व कमांडर बुरहान वानी के गुट के आख़िरी सदस्य थे. अहमद डार साल 2015 में बुरहान वानी के साथ एक ग्रुप फ़ोटो में भी नज़र आए थे.

पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में हुए इस एनकाउंटर में एक जवान भी घायल हुआ है और उनका इलाज चल रहा है.

जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस गोलीबारी में 40 नागरिक भी घायल हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक़ एक शख़्स को गोली लगी है और सात पेलेट गन का शिकार हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

चुनाव के ऐलान के बाद से पीएम ने कीं 100 से ज़्यादा रैलियां

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीख़ों के ऐलान के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 100 से ज़्यादा चुनावी रैलियां कर चुके हैं.

अख़बार लिखता है कि पिछले 125 दिनों में पीएम मोदी ने 100 से ज़्यादा चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)