You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रियंका गांधी ने कहा, मुझे आज तक नहीं पता मोदी की जाति क्या है: प्रेस रिव्यू
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि उन्हें आज तक नहीं पता कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति क्या है.
अमेठी में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रियंका ने कहा कि विपक्ष ने ये मुद्दा कभी नहीं उठाया.
उन्होंने कहा, "आज तक भी नहीं मालूम प्रधानमंत्री कौन सी कास्ट के हैं. और मेरे ख्याल से विपक्ष ने कभी इस तरह से उलटी बातें नहीं की हैं. विपक्ष, जहाँ तक मैं जानती हूँ, ख़ासतौर से जो कांग्रेस के नेता हैं, इस चुनाव में सिर्फ़ विकास के मु्द्दे उठा रहे हैं. सिर्फ़ यही मुद्दे उठा रहे हैं जिनसे जनता का मतलब है.... कभी व्यक्तिगत ऐसी आलोचना नहीं की..."
प्रियंका ने कहा कि जनता का आदर करना सबसे बड़ा राष्ट्रवाद है. जनता की समस्याएं हल करना राष्ट्रवाद है. हालाँकि यहाँ कुछ ऐसे लोग हैं, जो आवाज़ उठाने पर उसे दबा देते हैं. उन्होंने कहा कि यह न तो लोकतंत्र है और न ही राष्ट्रवाद. उन्होंने कहा कि चुनाव में रोज़गार, शिक्षा, बेरोज़गारी, स्वास्थ्य ही उनकी पार्टी के मुद्दे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जाति-धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया था. इस दौरान, पीएम ने मायावती के उस बयान पर भी पलटवार किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी अपने स्वार्थ के लिए ख़ुद को पिछड़ी जाति का बता रहे हैं.
केरल में संदिग्धों से पूछताछ
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने केरल के कासरगोड और पलक्कड़ में तीन संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की.
इन तीनों के ही घरों में एजेंसी ने कथित इस्लामिक स्टेट के मॉड्यूल का संदेह होने के सिलसिले में छापेमारी की है. एजेंसी को संदेह है कि इन तीनों का चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के लिए देश छोड़ने वाले लोगों से संपर्क है.
इसके अलावा एनआईए ने कासरगोड में रहने वाले अबू बकर और अहमद को सोमवार तक कोच्चि स्थित स्थानीय एनआईए ऑफिस में रिपोर्ट करने को कहा है. माना जा रहा है कि जाँच एजेंसी इनका श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए धमाकों में लिंक की भी जाँच कर रही है.
खली के प्रचार करने पर तृणमूल की शिकायत
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने वाले पहलवान खली के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग में शिकायत की है.
तृणमूल कांग्रेस ने आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि पहलवान 'द ग्रेट खली' जिनका असली नाम दलीप सिंह राणा है, एक भारतीय नागरिक नहीं है और किसी विदेशी व्यक्ति को भारतीय मतदाताओं के मन को प्रभावित नहीं करने दिया जाना चाहिए.
शिकायत में कहा गया है कि जाधवपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनुपम हजारा ने 26 अप्रैल को खली से अपना चुनाव प्रचार कराया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)