लोकसभा चुनाव 2019: प. बंगाल में 76% तो कश्मीर में 10% मतदान

भारतीय लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर 62.50 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया.

इसमें महाराष्ट्र की सबसे ज़्यादा 17, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की 13-13 और पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश और उड़ीसा की छह-छह, बिहार की पांच, झारखंड की तीन और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोट डाले गए.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल वोट करने में सबसे आगे है. चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 76.66 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं सबसे कम वोटिंग जम्मू-कश्मीर में हुई. यहां महज 9.79 फ़ीसदी वोट डाले गए.

कहां कितना मतदान

  • बिहार 58.92%
  • जम्मू कश्मीर 9.79%
  • मध्यप्रदेश 66.68%
  • महाराष्ट्र 55.85%
  • ओडिशा 64.05%
  • राजस्थान 67.42%
  • उत्तर प्रदेश 57.29%
  • पश्चिम बंगाल 76.66%
  • झारखंड 63.77%

बाबुल सुप्रियो पर एफ़आईआर के निर्देश

केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग ने एफ़आईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

बाबुल सुप्रियो पर बूथ नंबर 199 में घुसने और पोलिंग एजेंट और पोलिंग अधिकारी को धमकाने के आरोप लगे हैं.

बीजेपी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप

बीजू जनता दल ने ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से बीजेपी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है.

अधिकारी को लिखी चिट्ठी में कहा गया है, "बीजेपी के गुंडों ने जाजपुर संसदीय क्षेत्र के बारी विधानसभा क्षेत्र में 12 बूथों को कब्ज़ा किया है."

दोपहर तीन बजे तक कितना मतदान

  • बिहार 44.29%
  • जम्मू कश्मीर 8.42%
  • मध्यप्रदेश 54.25%
  • महाराष्ट्र 40.08%
  • ओडिशा 49.88%
  • राजस्थान 53.35%
  • उत्तर प्रदेश 44.13%
  • पश्चिम बंगाल 65.92%
  • झारखंड 56.37%

सपा ने तेजबहादुर को बनाया कैंडिडेट

वाराणासी लोकसभा से सपा बसपा गठबंधन ने शालिनी यादव का टिकट काट कर बर्ख़ास्त बीएसएफ़ जवान तेजबहादुर यादव को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

इससे पहले शालिनी यादव ने वाराणसी से अपना नामांकन भर दिया था.

टीएमसी का चुनाव आयोग को पत्र

तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग ने चिट्ठी लिख कर पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सुरक्षा बलों पर गैरक़ानूनी कार्रवाई करने और बीजेपी उम्मीदवारों के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि 'बीरभूम संसदीय क्षेत्र के डुब्राजपुर मतदान केंद्र में सुरक्षा बल के जवानों की ओर से फ़ायरिंग की गई.'

चिट्ठी के अनुसार, "केंद्रीय सुरक्षा बलों ने वोटरों में दहशत का माहौल पैदा किया है और उनसे बीजेपी के पक्ष में वोट देने को कहा."

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से मिलकर टीएमसी की शिकायत की थी.

दोपहर एक बजे तक कितना मतदान

  • बिहारः 37.71%
  • जम्मू-कश्मीरः 6.66%
  • मध्य प्रदेशः 43.38%
  • ओडिशाः 35.79%
  • महाराष्ट्रः 29.18%
  • राजस्थानः 44.51%
  • उत्तर प्रदेशः 34.19%
  • पश्चिम बंगालः 52.37%
  • झारखंडः 44.90%

चुनाव आयोग के मुताबिक चौथे चरण में दोपहर 12 बजे तक 23.48 फ़ीसदी वोट डाले गए. सुबह नौ बजे तक यह आंकड़ा 10.27 फ़ीसदी था.

  • सुबह 11 बजे तक बिहार में 18.26फ़ीसदी वोट डाले गए. यहां दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में वोट डाले जा रहे हैं.
  • झारखंड में सुबह 11 बजे तक 29.21 फ़ीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
  • ओडिशा की छह सीटों पर सुबह 11 बजे तक 19.67 फ़ीसदी वोट डाले गए.
  • वहीं पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 35.10 फ़ीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
  • महाराष्ट्र की 17 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 16.14 फ़ीसदी वोट डाले गए.
  • जम्मू कश्मीर में इस वक़्त तक 3.74 फ़ीसदी और मध्य प्रदेश में 2.62 फ़ीसदी वोट डाले गए.

बॉलीवुड के सितारे निकले वोट देने

महाराष्ट्र की 17 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मुंबई में फ़िल्मी सितारे भी वोट डालने निकले. अभिनेताओं ने वोट डालने के बाद अपनी-अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.

राखी सावंत ने वोट देने के बाद दी चेतावनी

फ़िल्म अभिनेत्री राखी सावंत ने वोट देने के बाद चुने जाने वाली पार्टी को चेतावनी दी है और कहा है कि सरकार बनने के बाद वो सभी तरह के भ्रष्टाचार को ख़त्म करे.

उन्होंने कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार पसंद नहीं है. राखी ने मुंबई की सड़कों को साफ करने की भी मांग की है.

भारत-पाक सीमा पर आखिरी पोलिंग बूथ

भारत-पाकिस्तान सीमा पर आखिरी पोलिंग बूथ पर बीबीसी की टीम पहुंची है. यह पोलिंग बूथ मुरार गांव के मुरार प्राथमिक विद्यालय में बनाया गया है.

यह सीमा से महज दो किलोमीटर दूर है, जहां सिर्फ 304 वोटर हैं.

मुरार गांव थार रेगिस्तान में बसा है.

पश्चिम बंगालः मतदान के दौरान हिंसा, बाबुल सुप्रियो पर धमकी देने का आरोप

पश्चिम बंगाल में चौथे दौर में लोकसभा की सात सीटों पर मतदान शुरू होने से कुछ देर के भीतर ही आरोप-प्रत्यारोप और हिंसा का दौर शुरू हो गया. इन सीटों के लिए 68 उम्मीदवार मैदान में हैं.

चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि इन सीटों पर पहले दो घंटे के दौरान औसतन 18 फीसदी वोट पड़े.

आसनसोल संसदीय इलाके के बाराबनी में बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस के चुनाव एजंटों को धमकी देने के विरोध में पार्टी के समर्थकों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया. उनकी कार में भी तोड़-फोड़ की गई.

बाबुल ने आरोप लगाया कि तृणमूल के गुंडों ने यह तोड़-फोड़ की है. उन्होंने आरोप लगाया, "ममता बनर्जी के निर्देश पर मतदान में बाधा पहुंचाई जा रही है. लेकिन कोई मुझे जीतने से नहीं रोक सकता."

दुर्गापुर में एक मतदान केंद्र के बाहर भी तणमूल कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. चुनाव आयोग ने इस घटना की रिपोर्ट मांगी है.

जेमुंआ स्थित मतदान केंद्र से बाहर वोटरों ने केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग करते हुए कहा कि इसके बिना वे वोट नहीं डालेंगे. राज्य पुलिस के साथ कहासुनी के बाद वहां लाठीचार्ज करना पड़ा.

बहरमपुर में कांग्रेस उम्मीदवार अधीर चौधरी ने भी तृणमूल कांग्रेस पर मतदान में बाधा पहुंचाने और दूसरे दलों के चुनावी एजंटों को मतदान केंद्रों में घुसने नहीं देने का आरोप लगाया है.

बेगूसरायः सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार भी पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. वो बूथ के बाहर मतदाताओं के कतार में खड़े दिखे. इसके बाद उन्होंने अपना वोट डाला.

मुंबईः फ़िल्म अभिनेता आमिर ख़ान और उनकी पत्नी किरण राव के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने बांद्रा के सेंट एनी हाई स्कूल बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

फ़िल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वोट डालने के बाद उन्होंने अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने लिखा है, "हर वोट एक आवाज़ है, जो मायने रखती है."

झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाक़ों में हेलिकॉप्टर की मदद से नज़र रखी जा रही है. कुल पांच हेलिकॉप्टर इस काम में लगाए गए हैं, जो मतदान कर्मियों को सुदूर इलाक़ों में पहुंचाने का भी काम कर रहे हैं.

किन-किन सीटों पर हो रहा है मतदान?

  • महाराष्ट्रः नांदुरबार, धुले, दिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, उत्तरी मुंबई, उत्तर-पश्चिम मुंबई, उत्तर-पूर्व मुंबई, उत्तर-मध्य मुंबई, दक्षिण-मध्य मुंबई, मवाल, शिरूर और शिरडी.
  • उत्तर प्रदेशः शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फ़र्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर.
  • राजस्थानः टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां.
  • पश्चिम बंगालः बहरमपुर, कृष्णनगर, राणाघाट, बर्धवान पूर्व, बर्धवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम.
  • मध्य प्रदेशः सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा.
  • उड़ीसाः मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर.
  • बिहारः दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर.
  • झारखंडः चतरा, लोहरदगा और पलामू.
  • जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग (कुलगाम)

चौथा चरण: दिलचस्प बातें

अब तक तीन चरणों में कुल 302 सीटों पर मतदान हो चुका है. चौथे चरण के बाद कुल 373 सीटों पर मतदान हो जाएगा.

चुनावों पर नज़र रखने वाली संस्थाओं 'नेशनल इलेक्शन वॉच' और एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफ़ॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार इस चरण में कुल 943 उम्मीदवार चुनावी समर में उतरे हैं.

आपराधिक रिकॉर्ड और करोड़ों में संपत्ति

इस चरण में 158 यानी 17% उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, 210 यानी 23% उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं.

वहीं, 306 (33%) करोड़पति प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. पांच उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या के मामले और 24 ने हत्या के प्रयास के मामले घोषित किए हैं.

21 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर महिलाओं के साथ हिंसा के मामले घोषित किए हैं.

660 करोड़ और 500 रुपये वाले उम्मीदवार

मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार और राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ इस चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 660 करोड़ रुपये से ज़्यादा बताई है.

वहीं, राजस्थान के झालावाड़-बारां से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी प्रिंस कुमार चौथे चरण के सबसे ग़रीब प्रत्याशी हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति सिर्फ़ 500 रुपये बताई है.

सिर्फ़ 10% महिलाएं, नौ निरक्षर उम्मीदवार

चौथे चरण में कुल 96 महिलाएं चुनावी मैदान हैं जो कुल उम्मीदवारों की संख्या का सिर्फ़ 10 फ़ीसदी है.

इस चरण में 404 (44%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं से 12वीं कक्षा बताई है. 454 (49%) ने ख़ुद को ग्रैजुएट या उससे ज़्यादा पढ़ा-लिखा बताया है. वहीं, नौ उम्मीदवारों ने ख़ुद को निरक्षर बताया है.

इन सीटों और दिग्गजों पर रहेगी नज़र

चौथे चरण के चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ रही बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार जैसे चर्चित उम्मीदवारों पर सबकी नज़रें होगी.

उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस के टिकट पर उत्तरी मुंबई से चुनाव लड़ रही हैं, वहीं कन्हैया कुमार बेगूसराय से सीपीआई के टिकट पर मैदान में हैं.

बेगूसराय से आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन और बीजेपी की ओर से गिरिराज सिंह के मैदान में होने से बेगूसराय सीट काफ़ी चर्चा में है.

मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद रहे कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं, पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर सबकी निगाहें हैं. आसनसोल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी दोनों पार्टियों ने सितारों को चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी की ओर से गायक बाबुल सुप्रियो और टीएमसी की ओर से अभिनेत्री मुनमुन सेन चुनाव लड़ रही हैं.

उत्तर प्रदेश में इटावा और कन्नौज सीटों की चर्चा है. कन्नौज से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट पर समाजवाद पार्टी ने सात बार जीत हासिल की है.

वहीं, इटावा में भारतीय जनता पार्टी की ओर से राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया मैदान में हैं.

राजस्थान में जोधपुर सीट की चर्चा है क्योंकि यहां से केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत चुनाव लड़ रहे हैं और उनका मुकाबला कर रहे हैं राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत. वैभव गहलोत पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)