You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
तिहाड़ जेल में मुसलमान कैदी की पीठ पर जबरन दागा 'ऊँ' : प्रेस रिव्यू
दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल के एक विचाराधीन कैदी ने जज के सामने अपनी टी-शर्ट उतारकर अपनी पीठ पर बना ऊँ का निशान दिखाया और कहा कि यह निशान जेल निरीक्षक ने जबरन दागा है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट बताती है कि नब्बीर नामक इस कैदी ने मेट्रोपेलिटिन मजिस्ट्रेट के सामने कहा कि जेल निरीक्षक ने गर्म धातु से उनकी पीठ पर निशान बनाया, इसके अलावा नवरात्र के दौरान दो दिन तक उन्हें खाना नहीं दिया गया और उन्हें हिंदू धर्म में परिवर्तित करने की धमकी भी दी गई.
नब्बीर को मकोका के तहत साल 2016 में गिरफ़्तार किया गया था. वे तिहाड़ की जेल नंबर 4 में बंद थे.
एन डी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या की आशंका
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत का रहस्य लगातार गहराता जा रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार शुरुआत में लगा कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने या ब्रेन हेम्ब्रेज से हुई, लेकिन गुरुवार को जब दिल्ली पुलिस को एम्स अस्पताल से रोहित शेखर की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट मिली तो उसमें हत्या की बात सामने निकलकर आई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि किसी ने तकिए या दूसरी चीज से उनका मुंह दबाकर उनकी हत्या की थी.
ख़बर में लिखा गया है कि रोहित शेखर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हिसाब से उसकी मौत गले में रुकावट यानी गला चोक होने से हुई.
रिपोर्ट के अनुसार मौत का समय 15-16 अप्रैल की दरमियान रात में 1:30 बजे का है. जबकि रोहित को 16 अप्रैल को शाम करीब 5 बजे अस्पताल ले जाया गया.
दोबारा फ़ाइटर जेट उड़ा सकेंगे विंग कमांडर अभिनंदन
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान एक बार फिर दोबारा फ़ाइटर जेट उड़ा सकेंगे.
हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित इस समाचार के अनुसार अभिनंदन को बेंगलुरु स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ एरोस्पेस मेडिसिन (आईएएम) की ओर से अभी अनुमति मिलना बाकी है.
35 वर्षीय विंग कमांडर अभिनंदन का आने वाले हफ़्तों में कुछ मेडिकल टेस्ट किए जाएंगे, उसके बाद उन्हें फ़ाइटर जेट उड़ाने की अनुमति देने पर निर्णय लिया जाएगा.
फ़रवरी माह में पाकिस्तानी वायु सेना का सामना करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन का विमान क्षतिग्रस्त होकर पाकिस्तानी सीमा गिर गया था. उसके बाद कई घंटे पाकिस्तान में बिताने के बाद उनकी वतनवापसी हुई थी.
स्पाइसजेट ने दी जेट एयरवेज़ के 500 कर्मियों को नौकरी
सस्ती विमान यात्रा मुहैया कराने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट ने कहा है कि उसने जेट एयरवेज के 100 पायलट सहित 500 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी पर रख लिया है.
जनसत्ता में प्रकाशित समाचार के अनुसार कंपनी ने कहा है कि वह आगे और भी कर्मचारियों को शामिल करने के लिए तैयार है. कंपनी आने वाले समय में अधिक संख्या में विमान और नए मार्गों पर सेवाएं देने जा रही है.
ख़बर के मुताबिक स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि वह अपनी एयरलाइन भर्ती में जेट एयरवेज़ के कर्मचारियों को पहली प्राथमिकता दे रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)