You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
साक्षी महाराज ने कहा, मुझे वोट नहीं दिया तो अपने पाप आपको दे जाऊँगा; पांच बड़ी खबरें
बीजेपी पार्टी के सांसद और लोकसभा उम्मीदवार साक्षी महाराज ने उन्नाव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि मैं संन्यासी हूं और वोट मांगने आया हूं, अगर आपने मुझे वोट नहीं दिया तो अपने पाप आपको दे जाऊंगा.
उन्होंने कहा, ''मैं एक संन्यासी हूं, और जब एक संन्यासी दरवाज़े पर आता है तो भिक्षा मांगता है, याचना करता है. और अगर उसकी बात नहीं मानी जाती है तो जानते हैं संन्यासी गृहस्थी के पुण्य लेकर चला जाता है और अपने पाप दे जाता है. ये शास्त्र में लिखा है. मैं जायदाद मांगने नहीं आया हूं, ज़मीन-दौलत मांगने नहीं आया हूं, कुछ और वस्तु मांगने नहीं आया हूं.''
उन्नाव में चौथे चरण यानी 290 अप्रैल को मतदान होना है.
इससे पहले, सुल्तानपुर में मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि अगर उनकी जीत मुसलमानों के वोट के बिना होगी तो वह उनकी परेशानियों का समाधान नहीं करेंगी.
'बीजेपी के लिए 100 सीटें भी जीतना मुश्किल'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने शुक्रवार को उन रिटायर्ड सेना के अफ़सरों के प्रति समर्थन प्रकट किया जिन्होंने चुनाव में सेना के राजनीतिक इस्तेमाल को लेकर राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी है.
पश्चिम बंगाल के कुर्सियांग में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, '' मुझे सेना के शौर्य पर गर्व है लेकिन मैं उनकी उपलब्धियों का इस्तेमाल करके वोट नहीं मागूंगी जैसे प्रधानमंत्री मोदी करते हैं. ''
उन्होंने आगे कहा, ''बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव में 100 सीटें जीतना भी मुश्किल होगा. हम (क्षेत्रीय दल) साथ मिलकर केंद्र में सरकार बनाएंगे.''
ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट
कांग्रेस ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की गई है जिसमें सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. लिस्ट में बिहार, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश और पंजाब के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
लिस्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश की गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया और पंजाब की आनंदपुर साहिब सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
इसके अलावा बिहार के बाल्मीकिनगर से शाश्वत केदार, जम्मू-कश्मीर के लद्दाख से रिगज़िन स्पालबार, मध्य प्रदेश के विदिशा सीट से शैलेंद्र पटेल, राजगढ़ से मोना सुसतानी और पंजाब के संगरूर से केवल सिंह ढिल्लों को टिकट दिया गया है.
'नक्सल हमला राजनीतिक साजिश लगती है'
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में बीजेपी विधायक भीमा मम की मौत कोई सामान्य घटना नहीं है. ये घटना 'राजनीतिक षडयंत्र' लगती है.
अमित शाह ने राजनांदगांव ज़िले के डोंगरगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''मंडावी की पत्नी ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. अगर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ छिपाना नहीं चाहते तो उन्हें सीबीआई जांच करवानी चाहिए. ''
उन्होंने नौ अप्रैल को दंतेवाड़ा जिले में नक्सली हमले में मारे गए बीजेपी विधायक भीमा मंडावी को श्रद्धांजलि दी.
अल्जीरिया में बिन सलह बूतेफ़्लीका के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स में प्रदर्शनकारियों और दंगारोधी पुलिस के बीच झड़प की ख़बरें हैं. लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया और लोगों ने आंसू गैस के कंटेनर उठाकर इधर-उधर फेंके.
प्रदर्शनकारी देश के अंतरिम राष्ट्रति अब्दुल कादर बिन सलह के इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने पहले लोगों को वॉटर कैनन के जरिए हटाने की कोशिश कि लेकिन लोग जवाब में 'अमन-अमन' के नारे लगाते हुए पुलिस से भी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहने लगे.
पिछले हफ़्ते अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्दुलअज़ीज़ बूतेफ़्लीका ने लागातर हो रहे प्रदर्शनों के बाद इस्तीफ़ा दे दिया था और फिर बिन सलह ने सत्ता संभाली थी. अब प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिन सलह बूतेफ़्लीका के करीबी हैं इसलिए उन्हें पद पर नहीं रहना चाहिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)