You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
राहुल गांधी वायनाड से आज भरेंगे नामांकन: पांच बड़ी ख़बरें
केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरवार कोअपना नामांकन भरेंगे. इसके लिए बीती रात ही राहुल गांधी कालीकट पहुंच गए हैं जहां से वो वायनाड जाएंगे.
इस मौक़े पर उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी होंगी जो फिलहाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी की कमान थामे हुए हैं.
राहुल वायनाड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की कांग्रेस की पारंपरिक सीट अमेठी से भी चुनाव लड़ने वाले हैं.
वायनाड में राहुल गांधी को चुनौती देने के लिए एनडीए ने तुषार वेल्लापल्ली को उतारा है जिन्होंने बुधवार को अपना नामांकन भरा है. वे भारत धर्म जन सेना यानी बीडीजेएस के नेता हैं.
बिहारः दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे कुशवाहा
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार में पांच सीटों पर मुक़ाबला करने उतरी लोक समता पार्टी ने दो सीटों पर पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को उतारने का फ़ैसला किया है.
कुशवाहा काराकाट और उजियारपुर लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बुधवार को एलान किया कि उजियारपुर में 9 अप्रैल को और काराकाट में 25 अप्रैल को नामांकन भरा जाएगा.
उन्होंने बताया कि पश्चिमी चम्पारण लोकसभा सीट से उनकी पार्टी ने बृजेश कुमार कुशवाहा और पूर्वी चम्पारण लोकसभा सीट से आकाश कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.
कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) बिहार में विपक्षी महागठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव लड़ रही है.
'मोदी की सेना' पर योगी को नोटिस
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 'मोदी की सेना' वाली टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है और अप्रैल 5 तारीख तक उनसे जवाब तलब किया है.
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना को 'मोदी की सेना' कहा था.
योगी ने कहा था, "कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और मोदी जी की सेना आतंकवादियों को गोली और गोला देती है, यही अंतर है."
उनकी इस टिप्पणी पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने इसे 'भारतीय सेना का अपमान' बताया था.
मॉनिट्री पॉलिसी: ब्याज दर कम होने के आसार
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) गुरुवार को अपनी मौद्रिक नीति की घोषणा कर सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें ब्याज़ दरों में कटौती का एलान किया जाएगा.
मुद्रास्फीति चार फ़ीसदी के दायरे में बनी हुई है. यह वजह है कि उद्योग जगत बेस रेट (आधार दर) कम करने की वकालत कर रहा है.
इससे पहले आरबीआई ने 7 फ़रवरी 2019 को मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक के बाद रेपो रेट को 0.25 फ़ीसदी घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था.
18 महीनों के दौरान पहली बार फ़रवरी में इस कटौती की घोषणा की गई थी.
ब्रेक्सिट पर टेरीज़ा मे को मिला झटका
ब्रितानी संसद ने यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर जाने के प्रस्ताव की समयसीमा कुछ दिन और बढ़ाने के लेबर पार्टी के प्रस्ताव का समर्थन किया है.
जहां लेबर पार्टी के पक्ष में 313 मत पड़े वहीं इसके विपक्ष में 312 सांसदों ने वोट किया. इस प्रस्ताव के पास हो जाने के बाद अब बिना किसी समझौते के ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर जाने की संभावना कम हो गई है.
एक सरकारी प्रवक्ता ने इसे दुर्भाग्यजनक बताया है.
अब ये बिल हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स के पास अनुमोदन के लिए जाएगा जहां अगर ये पारित हो जाता है तो ब्रितानी सरकार बिना डील के देश को यूरोपीय संघ से बाहर नहीं ले जा सकेगी. हालांकि इसके बाद भी समयसीमा बढ़ाई जाए या नहीं इसका फ़ैसला यूरोपीय संघ ही करेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)