You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारत को 2007 में ही मिल गई होती एंटी-सैटलाइट मिसाइल- पाँच बड़ी ख़बरें
इसरो के पूर्व प्रमुख जी माधवन नायर ने बुधवार को कहा कि भारत को एंटी-सैटेलाइट मिसाइल क्षमता एक दशक पहले ही मिल गई होती लेकिन राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण ऐसा नहीं हो पाया था.
माधवन ने कहा कि जब चीन ने 2007 में एक वेदर सैटलाइट को मार ये क्षमता हासिल की थी, उसी वक़्त भारत के पास भी ये तकनीक थी और तभी इसे अंजाम दिया जा सकता था.
माधवन ने कहा, ''अब मोदीजी ने इस पर क़दम उठाया और उन्होंने राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया है. हमने अब पूरी दुनिया को दिखा दिया है.''
माधवन इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी इसरो के प्रमुख 2003 से 2009 तक रहे थे. नायर अक्टूबर 2018 में बीजेपी में शामिल हो गए थे. माधवन से पूछा गया कि क्या भारत 2007 में अपने दम पर एंटी-सैटलाइट मिसाइल हासिल कर लेता तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल, लेकिन ऐसा राजनीतिक निर्णय में साहस नहीं होने के कारण देरी हुई. माधवन का मानना है कि इस बार प्रधानमंत्री ने राजनीतिक साहस का परिचय दिया है.
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एंटी सैटलाइट मिसाइल क्षमता हासिल करने की घोषणा की और कहा कि ये भारत के लिए ये गौरव का पल है. यह क्षमता अमरीका, रूस और चीन के पास अब तक थी जो अब भारत के पास भी हो गई है.
- यह भी पढ़ें | क्या भारत वाकई अंतरिक्ष में सुपर पावर बन गया?
गिरिराज सिंह चुनाव लड़ेंगे या नहीं, हो गया तय
नवादा लोकसभा सीट से टिकट काटे जाने के बाद नाराज़ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय से ही चुनाव लड़ेंगे.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यह स्पष्ट कर दिया है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
उन्होंने ट्वीट किया है कि "मैंने उनकी (गिरिराज सिंह) सारी बातों को सुना है और संगठन उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेगा."
गिरिराज सिंह बेगूसराय से टिकट दिए जाने से पार्टी आलाकमान से नाराज़ थे और वो अपनी नाराज़गी का खुल कर मीडिया में इज़हार कर रहे थे.
गिरिराज चाहते थे कि वो नवादा लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़े, लेकिन यह सीट एनडीए गठबंधन में लोजपा को दे दिया गया है.
- यह भी पढ़ें | पश्चिमी यूपी में इस बार किसकी हवा
गोवा में एक उपमुख्यमंत्री कैबिनेट से हटाए गए
महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं.
इसके बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उपमुख्यमंत्री सुदीन धवलीकर को बुधवार को कैबिनेट से हटा दिया है.
सुदीन धवलीकर एमजीपी के एकमात्र विधायक थे, जो पार्टी से अलग नहीं हुए थे. बाक़ी दो विधायक मनोहर अजगांवकर और दीपक पावस्कर ने विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष माइकल लोबो को पत्र लिखकर भाजपा में विलय की बात कही थी.
- यह भी पढ़ें | राहुल गांधी की न्याय स्कीम कामयाब होगी या नहीं?
हिंदुओं के जबरन धर्म परिवर्तन पर पाकिस्तान की संसद में क्या हुआ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी के एक हिंदू सांसद ने जबरन धर्म परिवर्तन और बाल विवाह से जुड़े दो बिल पेश किए हैं, जिनमें इसे अपराध बनाने की बात कही गई है.
यह विधेयक दो हिंदू लड़कियों के कथित रूप से जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर हिन्दुओं ने प्रदर्शन भी किया था.
पीटीआई के हिंदू सांसद डॉ. रमेश कुमार वंकवानी ने ये विधेयक पेश किया है.
पिछले दिनों दो हिंदू लड़कियों के कथित रूप से जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का मामला सामने आया था.
ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि दोनों लड़कियां नाबालिग़ हैं. हालांकि लड़कियों ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में ख़ुद को बालिग़ बताया है.
- यह भी पढ़ें | शरद पवार को ‘सबसे भ्रष्ट’ नेता किसने बनाया?
वेनेज़ुएला से अपने सैनिक वापस बुलाए रूस
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने रूस से कहा है कि वो वेनेज़ुएला से अपने सैनिकों को वापस बुला ले.
शनिवार को रूस के दो वायु सेना के विमान क़रीब 100 रूसी सैनिकों को लेकर राजधानी काराकास के बाहर उतरे.
अमरीकी सरकार का मानना है कि इन सैनिकों में स्पेशल फ़ोर्स के सैनिक भी हैं और साइबर सिक्योरिटी के जवान भी.
व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा, "रूस को वहां से जाना होगा. हम देख लेंगे. हमारे सामने सारे विकल्प खुले हुए हैं और ये आपको अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)