You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
लोकसभा चुनाव 2019- बिहार में बांका से निर्दलीय लड़ेंगी बीजेपी नेता पुतुल कुमारीः पांच बड़ी ख़बरें
बिहार बीजेपी उपाध्यक्ष और पूर्व लोकसभा सांसद पुतुल कुमारी ने लोकसभा चुनाव 2019 में निर्दलीय प्रत्याशी उतरने का ऐलान किया है.
पुतुल बांका से ही सांसद रही हैं लेकिन आगामी चुनाव के लिए हुए सीटों के बंटवारे में यह सीट जेडीयू को दिया गया है.
हालांकि पुतुल कुमारी ने यह भी कहा है कि वो बीजेपी छोड़ नहीं रही हैं बल्कि अपनी जीत के साथ वो पार्टी लीडरशिप को ही मज़बूत करेंगी.
पुतुल कुमारी बांका से सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की पत्नी हैं, जिनका 2010 में निधन हो गया था.
जेडीयू ने इस सीट से पुतुल कुमारी की शूटर बेटी श्रेयसी सिंह को टिकट देने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन ओलंपिक खेलों की तैयारी के मद्देनज़र उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया था.
बांका में दूसरे चरण में लोकसभा का चुनाव होगा. पुतुल कुमारी पिछला लोकसभा चुनाव आरजेडी के जयप्रकाश यादव दस हज़ार वोट से हार गई थीं. इसके पहले बांका लोकसभा उपचुनाव में पुतुल कुमारी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी जीती थीं.
जमात के बाद अब जेकेएलएफ़ पर लगा प्रतिबंध
भारत सरकार ने अलगाववादी नेता यासिन मलिक के नेतृत्व वाले संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट यानी जेकेएलएफ़ पर प्रतिबंध लगा दिया है.
केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा ने बताया कि संगठन को ग़ैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित किया गया है.
इसके प्रमुख यासिन मलिक गिरफ़्तार हैं और फ़िलहाल वह जम्मू की कोट बलवल जेल में बंद हैं.
यह जम्मू-कश्मीर में दूसरा संगठन है, जिसे इस महीने प्रतिबंधित किया गया है. इससे पहले, केंद्र ने जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर पर प्रतिबंध लगा दिया था.
कर्नाटकः इमारत के गिरने से अब तक 15 की मौत
उत्तर कर्नाटक के धारवाड़ में गिरी एक निर्माणाधीन इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 15 हो गई.
शुक्रवार को इसके मलबे में मंगलवार की शाम से दबे एक कपल को बाहर निकाला गया.
एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस सुनील अग्रवाल के मुताबिक़ कपल की स्थिति स्थिर है और उनका इलाज चल रहा है.
बेंगलुरु से क़रीब 400 किलोमीटर दूर धारवाड़ के कुमारेश्वरनगर में ध्वस्त हुई चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत के मलबे से राहतकर्मियों ने अब तक 60 लोगों को बाहर निकाला है.
ओला छह महीने के लिए बेंगलुरु में प्रतिबंधित
ऐप टैक्सी बुकिंग सर्विस कंपनी ओला पर कर्नाटक में छह महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है.
प्रतिबंध कर्नाटक के परिवहन विभाग ने लगाया है. परिवहन विभाग का कहना है कि कंपनी को प्रतिबंध की इसकी सूचना मिलने के तीन दिन के भीतर अपना लाइसेंस जमा कराना होगा.
ओला पर परिवहन विभाग ने बाइक टैक्सियों के अवैध संचालन को लेकर यह कार्रवाई की है.
परिवहन विभाग ने ओला का संचालन करने वाली कंपनी एनी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु ने कर्नाटक ऑन-डिमांड ट्रांसपोर्ट टेक्नोलॉजी एग्रीगेटर्स रूल्स, 2016 का उल्लंघन किया है.
उधर ओला ने कहा है कि वो क़ानून मानने वाली कंपनी है और सौहार्दपूर्ण तरीक़े से इस मसले के हल के लिए सभी विकल्पों पर काम कर रही है.
अमरीका का दावाः आईएस के क़ब्ज़े से छीनाआख़िरी गढ़
अमरीका ने कहा है कि उसकी अगुवाई वाली सेना ने सीरिया में कथित इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों से उनका आखिरी इलाक़ा भी छीन लिया है.
फ्लोरिडा में राष्ट्रपति ट्रंप ने संवाददाताओं को इराक़ और सीरिया के नक्शा दिखाते हुए कहा कि कभी इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के क़ब्ज़े में रहा बड़ा इलाक़ा अब लगभग मुक्त है.
उन्होंने कहा, "देखिए चुनाव के दिन आईएसआईएस कहाँ था और आज कहाँ पहुँच गया है. आप सभी के पास नक्शा मौजूद है आप देख सकते हैं कि आईएसआईएस किस हाल में पहुँच गया है. मुबारकबाद.... जाइए और इसका चारों ओर प्रचार कीजिए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)