You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
JNU के लापता छात्र ‘नजीब अहमद की वायरल तस्वीर’ का सच
- Author, फ़ैक्ट चेक टीम
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
सोशल मीडिया पर कुछ हथियारबंद लड़ाकों की एक तस्वीर इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि इन लड़ाकों के बीच में बैठा शख़्स जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय का लापता छात्र नजीब अहमद है.
जिन लोगों ने ये तस्वीर शेयर की है, उनका कहना है कि जेएनयू के छात्र नजीब अहमद तथाकथित चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जब #MainBhiChowkidar नाम के सोशल मीडिया कैंपेन की शुरुआत की थी तो पीएम मोदी से सबसे तीखा सवाल जेएनयू से लापता हुए छात्र नजीब अहमद की मां फ़ातिमा नफ़ीस ने ही पूछा था.
उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी से पूछा, "अगर आप चौकीदार हैं तो मेरा बेटा कहां है. एबीवीपी के आरोपी गिरफ़्तार क्यों नहीं किये जा रहे हैं. मेरे बेटे की तलाश में देश की तीन टॉप एजेंसी विफल क्यों हो गई हैं?"
उनके इस ट्वीट के ख़बरों में आने के बाद दक्षिणपंथी रुझान वाले फ़ेसबुक ग्रुप्स में, शेयर चैट और व्हॉट्सऐप पर एक पुरानी तस्वीर बहुत तेज़ी से शेयर की गई है जिसमें नजीब के होने का दावा किया जा रहा है.
यह वायरल तस्वीर साल 2018 की शुरुआत में भी इसी दावे के साथ शेयर की गई थी.
बीबीसी के कई पाठकों ने भी व्हॉट्सऐप के ज़रिए 'फ़ैक्ट चेक टीम' को यह तस्वीर और इससे जुड़ा एक संदेश भेजा है.
वायरल तस्वीर की पड़ताल
अपनी पड़ताल में हमने पाया है कि ये तस्वीर जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद की नहीं हो सकती.
सरसरी तौर पर देखें तो नजीब अहमद और वायरल तस्वीर में दिखने वाले शख़्स के चेहरे में बमुश्किल कोई समानताएं हैं.
लेकिन वायरल तस्वीर से जुड़े तथ्य नजीब अहमद के इस तस्वीर में होने के सभी दावों को सिरे से ख़ारिज कर देते हैं.
नजीब अहमद 14 अक्तूबर 2016 की रात में जेएनयू के हॉस्टल से लापता हुए थे. जबकि वायरल तस्वीर 7 मार्च 2015 की है.
यह तस्वीर इराक़ के अल-अलम शहर से सटे ताल कसीबा नामक कस्बे में खींची गई थी.
यह तस्वीर अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के फ़ोटोग्राफ़र ताहिर अल-सूडानी ने खींची थी.
समाचार एजेंसी के मुताबिक़ तस्वीर में दिख रहे हथियारबंद लोग इस्लामिक स्टेट के लड़ाके नहीं, बल्कि इराक़ सिक्योरिटी फ़ोर्स की मदद करने वाले शिया लड़ाके हैं.
जिस दिन यह तस्वीर खींची गई थी, उसी दिन इराक़ी सिक्योरिटी फ़ोर्स ने इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण वाले तिकरित शहर में जारी एक बड़े अभियान में जीत हासिल की थी और उसे अपने क़ब्ज़े में ले लिया था.
2 अप्रैल 2015 को इराक़ी बलों ने यह आधिकारिक घोषणा की थी कि इराक़ के तिकरित शहर को आईएस के क़ब्ज़े से पूरी तरह मुक्त कर लिया गया है.
29 महीने से लापता नजीब अहमद
क़रीब दो साल चली खोजबीन और पड़ताल के बाद केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के जेएनयू से लापता हुए छात्र नजीब अहमद का केस अक्तूबर 2018 में बंद कर दिया था.
उस समय नजीब की मां फ़ातिमा नफ़ीस ने सीबीआई की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि वो अपनी लड़ाई जारी रखेंगी और ज़रूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाज़ा खटखटाएंगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अधिकारियों का कहना था कि नजीब अहमद को खोजने की तमाम कोशिशों का कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद सीबीआई ने केस बंद करने का फ़ैसला किया था.
नजीब 14 अक्तूबर 2016 से लापता हैं. 14 अक्टूबर की रात जेएनयू के माही मांडवी हॉस्टल में कुछ छात्रों के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद नजीब का कहीं पता नहीं चला.
नजीब के लापता होने पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया था.
साल 2017 में दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जाँच का आदेश दिया था.
(इस लिंक पर क्लिक करके भी आप हमसे जुड़ सकते हैं)
- क्या सच में इलाज छोड़ लड़ने चल पड़ा घायल जवान
- पुलवामा: 'पाकिस्तान के लिए कांग्रेसी सॉफ़्ट', क्या है सच?
- पुलवामा हमले का मज़ाक़ उड़ाने वाला AMU छात्र निलंबित
- पुलवामा CRPF हमला: प्रियंका गांधी के हंसने वाले वीडियो का सच
- प्रियंका गांधी के रोड शो की ‘फ़र्ज़ी फ़ोटो’ का सच
- गंगा सफ़ाई पर बीजेपी नेताओं के दावे का सच
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)