You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
फिर सड़कों पर उतरेंगे महाराष्ट्र के 50 हज़ार किसान-पांच बड़ी खबरें
महाराष्ट्र के किसान आज से एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर रहे हैं.
आज से शुरू होने वाल इस मार्च में 23 जिलों के किसानों ने हिस्सा लिया है. अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में नासिक से मुंबई 180 किलो मीटर तक लॉन्ग मार्च करने के लिए नासिक में लगभग 50 हज़ार किसान पहुंच चुके हैं.
राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार से असंतोष जताते हुए एक साल के भीतर ये किसानों का दूसरा मार्च है.
पिछले साल मार्च महीने में किसानों ने कर्ज़माफ़ी, फ़सल बीमा, फ़सलों की उचित कीमत जैसी मांगों के साथ 180 किलो मीटर लंबा मार्च निकाला था.
'...तो बीजेपी अभी गठबंधन तोड़ दे''
बीजेपी और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन तो हो गया है लेकिन दोनों पार्टियों के बीच तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही. मुख्यमंत्री पद को लेकर अब शिवसेना ने कहा है कि अगर आपको ये शर्त नहीं पसंद है तो गठबंधन तोड़ दें.
शिवसेना के नेता रामदास कदम ने कहा, ''शिवसेना और बीजेपी के बीच गठबंधन दो शर्तों पर हुआ है. पहला कोंकण में नानार रिफाइनरी परियोजना को खत्म करना और दूसरा है मुख्यमंत्री पद को ढाई-ढाई साल के लिए बांटना.''
''अगर बीजेपी अपने वादे को पूरा नहीं करना चाहती तो वह उसे अभी ही गठबंधन तोड़ देना चाहिए.''
हमने बहुत मनाया लेकिन कांग्रेस नहीं मानी-केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए वह कांग्रेस से गठबंधन करना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस ये नहीं चाहती.
गुरूवार को एक रैली में केजरीवाल ने कहा, '' हमने कांग्रेस को मनाने की कई कोशिशें की लेकिन वो समझने को तैयार नहीं हैं. मुझे नहीं पता उनके दिमाग में क्या चल रहा है. अगर दिल्ली में हमारा गठबंधन हो जाता है तो सातों लोकसभा सीटों पर बीजेपी की हार होगी.''
कांग्रेस और डीएमके में गठबंधन पक्का
बीजेपी और सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के बीच गठबंधन होने के एक दिन बाद ही कांग्रेस ने राज्य में विपक्षी पार्टी और अपनी पुरानी सहयोगी डीएमके के साथ गठबंधन का ऐलान किया है. 39 सीटों में से कांग्रेस राज्य में 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं डीएमके 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. डीएमके तमिलनाडु में अपनी छह अन्य सहयोगियों के साथ चुनाव लड़ेगी.
गठबंधन की घोषणा करते हुए एमके स्टालिन ने कहा: " एआईएडीएमके के खिलाफ लहर है और लोग बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं.''
ब्रेक्ज़िट के नए एजेंडे पर काम शुरू
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष ज्यां क्लाड यंकर से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद टेरीज़ा मे ने मीडिया को बताया कि यंकर और वो इस महीने के आख़िरी में एक बार फिर मिलने पर सहमत हो गए हैं.
मे ने मीडिया को बताया, '' मैंने यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष यंकर के साथ एक सफल बैठक की. मैंने उनका ध्यान उन ज़रूरी क़ानूनी बदलावों की ओर दिलाया है जिनका सामना हमें ब्रेग्ज़िट के बाद करना होगा. हम दोनों मसलों का हल ढूंढने और इस बारे में लगातार काम करने पर राज़ी हो गए हैं. ये हम दोनों के हित में होगा कि ब्रिटेन जब यूरोपीय संघ से बाहर हो तो वो एक निर्धारित तरीके से बाहर हो.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)