पुलवामा CRPF हमला: मोदी ने कहा, सुरक्षाबलों को कार्रवाई की इजाज़त दे दी है

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Vikas Trivedi

पुलवामा हमले पर सख़्त नाराज़गी जताते हुए भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय के दफ़्तर में बुलवाया है.

भारतीय विदेश सचिव विजय केशव गोखले ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहैल महमूद को शुक्रवार को दोपहर दो बजे अपने दफ़्तर बुलाया और बहुत ही सख़्त डिमार्च जारी किया.

विदेश सचिव ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को भारत की कड़ी आपत्ति दर्शाते हुए कहा कि पाकिस्तान को जैश-ए-मोहम्मद के ख़िलाफ़ फ़ौरन ही प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए.

विदेश सचिव के अनुसार पाकिस्तानी कार्रवाई ऐसी होनी चाहिए कि उसकी जांच भी की जा सके और पाकिस्तान को ऐसे किसी भी समूह अथवा व्यक्ति को दी जा रही मदद रोक देनी चाहिए जिनका संबंध पाकिस्तान की धरती से चरमपंथी गतिविधियों में शामिल होने वाले से है.

विदेश सचिव ने पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के ज़रिए जारी बयान को भी ख़ारिज कर दिया.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दूसरी बार पुलवामा हमले पर बोले. झांसी में डिफ़ेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के उद्घाटन के समय उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों को कार्रवाई के लिए इजाज़त दे दी गई है, पुलवामा हमले के गुनाहगार और साज़िशकर्ताओं को उनके किए की सज़ा ज़रूर मिलेगी.

पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, "हमारा पड़ोसी देश आर्थिक बदहाली के बुरे दौर से गुज़र रहा है और विश्व में अलग-थलग कर उसकी हालत ख़राब कर दी गई है. बड़े-बड़े देश उससे दूरी बनाने लगे हैं. वह कटोरा लेकर के घूम रहा है."

इसके अलावा विदेश सचिव विजय गोखले ने आज भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सुहैल महमूद को तलब किया और पुलवामा हमले को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज की.

वहीं, पुलवामा हमले पर प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के मौक़े पर पहली बार बोले थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमलावरों को इसकी बड़ी क़ीमत चुकानी होगी.

मोदी ने कहा कि गुनाहगारों को सज़ा मिलेगी. प्रधानमंत्री ने कहा, ''मैं देश को भरोसा देना चाहता हूँ कि हमले के पीछे जो ताक़तें हैं, जो गुनाहगार हैं उन्हें सज़ा अवश्य मिलेगी.

उन्होंने कहा, ''ये वक़्त बहुत संवेदनशील और भावुक पल है. पक्ष में या विपक्ष में हम सभी राजनीतिक छींटाकशी से दूर रहें. इस हमले का देश एकजुट होकर मुक़ाबला कर रहा है. देश एकसाथ है. देश का एक ही सुर है और यही विश्व में सुनाई देना चाहिए क्योंकि लड़ाई हम जीतने के लिए कर रहे हैं.''

पीएम ने कहा, ''पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ चुका हमारा पड़ोसी देश अगर ये समझता है कि वो भारत में अस्थिरता पैदा करने में सफल हो पाएगा तो वो ये ख़्वाब देखना छोड़ दे. इस समय बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहे हमारे पड़ोसी को ये लगता है कि वो ऐसी तबाही मचाकर भारत को बदहाल कर सकता है तो उसके ये मंसूबे पूरे होने वाले नहीं है. वक़्त ने ये सिद्ध कर दिया है जिस रास्ते पर वे चले हैं, वे तबाही देखते हुए चले हैं.''

मोदी ने कहा, ''130 करोड़ हिंदुस्तानी ऐसी हर साज़िश, ऐसे हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा. कई देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है और भारत को समर्थन देने की भावना जताई है. मैं उन सभी देशों का आभारी हूँ और सभी से आह्वान करता हूँ कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ सभी मानवतावादी शक्तियों को एक होकर लड़ना ही होगा.''

राहुल ने कहा विपक्ष एकजुट

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Reuters

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ये बहुत ही निंदनीय हमला है.

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, " मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूँ कि पूरा देश एक है और हम एकजुट हैं."

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवाद का मकसद देश को बांटने-तोड़ने की कोशिश करना है.

उन्होंने कहा, "ये हमला हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला है. हम उनके साथ खड़े हैं. जिन लोगों ने ये किया है उनको ये नहीं लगना चाहिए वो इस देश को जरा सा भी चोट पहुँचा सकते हैं. हम सरकार को उसकी हर कार्रवाई में साथ देंगे. सारा विपक्ष जवानों और सरकार के साथ खड़ा है."

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट है और जवानों और उनके परिजनों के साथ है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)