पुलवामा में कैसे हुआ हमला, पता लगाने जाएगी एनआईए की टीम: आज की पाँच बड़ी ख़बरें

पुलवामा हमला

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा ज़िले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए चरमपंथी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी.

गुरुवार को हुए इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंपी थी. इस टीम में फ़ॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और आईजी रैंक के एक अधिकारी के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम शुक्रवार सुबह दिल्ली से श्रीनगर के लिए रवाना होगी.

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने पुलवामा हमले के बारे में गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जो भी संभव होगा, वो कार्रवाई की जाएगी.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

अंबानी के ख़िलाफ़ ऑर्डर के साथ छेड़छाड़

अनिल अंबानी

इमेज स्रोत, Getty Images

अवमानना से जुड़े मामले में उद्योगपति अनिल अंबानी को समन भेजने में आदेश के साथ की गई छेड़छाड़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दो अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है.

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने दोनों अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है. स्वीडिश कंपनी एरिक्सन को 550 करोड़ रुपये नहीं चुकाने के मामले में अंबानी सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका का सामना कर रहे हैं.

बुधवार को अंबानी इस मामले में व्यक्तिगत तौर पर सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद शीर्ष अदालत ने फ़ैसला सुरक्षित रख लिया है.

मानव शर्मा और तपन कुमार चक्रवती नाम के इन दो अधिकारियों पर आरोप था कि उन्होंने जस्टिस रोहिंग्टन एफ नरीमन और जस्टिस विनीत शरण के उस आदेश में बदलाव कर दिया था कि अंबानी को व्यक्तिगत तौर पर पेश होना होगा.

इन अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर यह आदेश अपलोड किया कि अंबानी को व्यक्तिगत पेशी से छूट है. चीफ जस्टिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल कर दोनों अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया.

आप के साथ गठबंधन पर कांग्रेस की ना

ठाकरे और आनंद शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

आम आदमी पार्टी यानी आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने 'लगभग मना कर दिया.'

उनका यह बयान बुधवार देर रात तक विपक्षी दलों के साथ बैठक के बाद आया है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे.

केजरीवाल ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमारे मन में देश को लेकर बहुत ज्यादा चिंता है. इसी वजह से हम लालायित हैं. उन्होंने (कांग्रेस) लगभग मना कर दिया."

उद्धव से मिले फडणवीस

उद्धव ठाकरे

इमेज स्रोत, TWITTER/SHIVSENA

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने के लिए गुरुवार को अपना विदर्भ दौरा बीच में ही छोड़ कर मुंबई लौट आए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिव सेना प्रमुख के साथ उनकी वार्ता'सकारात्मक' रही. मुख्यमंत्री के साथ भाजपा नेता और राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल भी थे.

यह मुलाकात ठाकरे परिवार के बांद्रा स्थित आवास 'मातोश्री' में हुई.

माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच 2019 के लोकसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत हुई.

दीवार को लेकर आपातकाल?

वीडियो कैप्शन, दीवार पर अड़े ट्रंप, अमरीका में आंशिक शटडाउन जारी

अमरीकी राष्ट्रपति मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिए फंड के इंतजाम के लिए राष्ट्रीय आपातकाल लगाने वाले हैं.

आपातकाल लगाकर राष्ट्रपति ट्रंप मौजूदा सेना और आपदा राहत के बजट को दीवार के लिए खर्च कर पाएंगे. लेकिन, डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य और कुछ रिपब्लिकन नेता भी ट्रंप के इस कदम का विरोध कर रहे हैं.

डेमोक्रेटिक माइनॉरिटी लीडर चक शूमर ने डोनल्ड ट्रंप को आपातकाल लगाने पर चेतावनी देते हुए कहा, ''अगर राष्ट्रपति ट्रंप इस भायनक घोषणा के साथ आगे बढ़ते हैं तो यह बहुत बड़ी गलती होगी. राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करना एक गैरकानूनी फ़ैसला है और राष्ट्रपति की शक्तियों का दुरुपयोग है. यह अपने उस वादे से भी ध्यान भटकाना है जिसमें ट्रंप ने कहा था कि वो मेक्सिको से इस दीवार के लिए भुगतान कराएंगे.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)