You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
चंदा कोचर मामले की जांच रहे सीबीआई अधिकारी का ट्रांसफ़रः प्रेस रिव्यू
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के सीबीआई को जांच के तरीके पर सलाह देने के बाद आईसीआईसीआई बैंक में कर्ज़ अनियमितता की जांच कर रहे अधिकारी का तबादला कर दिया गया है.
आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर पर क़र्ज़ देने में कथित अनियमितताओं के आरोप में मामला दर्ज होने के एक दिन बाद अरुण जेटली ने जांच अधिकारियों को सलाह दी थी कि वो अपनी जांच को सही जगह पर ही केंद्रित रखें.
दिल्ली में सीबीआई के बैंकिंग और सुरक्षा धोखाधड़ी सेल के एसपी सुधांशु धार मिश्रा इस मामले की जांच कर रहे थे और चंदा कोचर की एफ़आईआर पर उन्होंने हस्ताक्षर किए थे.
अब उनका रांची की इकोनॉमिक ऑफेंसेस की ब्रांच में तबादला कर दिया गया है.
आईसीआईसीआई मामले में चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन समूह के प्रबंध निदेशक वेणुगोपाल धूत के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई थी. यह मामला वीडियोकॉन समूह को कर्ज़ देने से जुड़ा है.
लेखिका गीता मेहता का पद्मश्री लेने से इनकार
जनसत्ता की ख़बर के मुताबिक जानीमानी लेखिका गीता मेहता ने पद्मश्री सम्मान लेने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि इस साल बड़े चुनाव होने हैं और उनके पुरस्कार लेने का ग़लत मतलब निकाला जा सकता है.
मेहता ओडीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बहन हैं. उन्हें साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है.
न्यूयॉर्क से उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि वह इस बात से बेहद सम्मानित महसूस कर रही हैं कि भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री के योग्य समझा लेकिन बड़े खेद के साथ ऐसा लग रहा है कि इसे लेने से इनकार कर देना चाहिए. क्योंकि चुनाव होने वाले हैं और पुरस्कार देने की घोषणा का वक़्त गलत संदेश दे सकता है.
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में वकील खेतान की गिरफ़्तारी
दैनिक जागरण की ख़बर के अनुसार अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने वकील गौतम खेतान को गिरफ़्तार किया है.
उन्हें शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया और वहां से उन्हें दो दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया है.
इस वीवीआईपी हेलिकॉप्टर के बिचौलिए ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल पहले ही भारतीय जेल में बंद हैं.
प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गौतम खेतान का हाथ है और काला धन रखने के मामले में भी उनके ख़िलाफ़ सबूत हैं. साथ ही उन्होंने कई शेल कंपनियां बनाकर पैसों का लेनदेन किया है.
वापस लाए जांएगे चोकसी
हिंदुस्तान अख़बार में दिया गया है कि भारत से जा चुके आर्थिक अपराधियों को वापस लाने के लिए सरकार विशेष अभियान शुरू करने जा रही है.
अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि कारोबारी मेहुल चोकसी को गिरफ़्तार करने अधिकारी वेस्टइंडीज जाएंगे.
इस मिशन के लिए लंबी दूरी तक जाने वाले एयर इंडिया के विमान बोइंग की तैनाती की गई है. पंजाब नेशनल बैंक घोटाले मामले के अभियुक्त मेहुल चोकसी ने भारत की नागरिकता छोड़ दी थी. मेहुल चोकसी एंटीगा की नागरिकता ले चुके हैं.
मीडिया में आई रिपोर्टों के मुताबिक चोकसी के इस कदम का मक़सद सीबीआई और प्रत्यपर्ण निदेशालय (ईडी) की ओर से उन्हें भारत लाने के लिए की जा रही कोशिशों से बचना था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)