You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
तमिलनाडु में क्यो चोरी हो रहे हैं दूध के पैकेट?
तमिलनाडु में दूध चोरी होने की कई घटनाएं सामने आई हैं. इसे लेकर दूध व्यापारियों ने पुलिस से शिकायत की है.
एक तमिल फ़िल्म की रिलीज़ से पहले दूध की चोरी बढ़ गयी है. दूध व्यापारियों का कहना है कि इससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है.
दरअसल, कुछ धार्मिक मौक़ों पर हिंदू परंपरा के मुताबिक़ देवी-देवताओं की बड़ी-बड़ी प्रतिमाओं पर दूध चढ़ाया जाता है. इसे 'पालभिषेकम' कहा जाता है.
लेकिन बीते कुछ सालों में दक्षिण भारत में फ़िल्मों के लिए 'पलाभिषेकम' का चलन बढ़ा है.
राज्य के दूध व्यापारियों के अध्यक्ष एसए पोन्नुसामी ने कहा, '' ये भगवान की उपासना करने का तारीका है ना कि फ़िल्म स्टार्स के लिए हैं ''
तमिलनाडु में दूध की चोरी इतनी बढ़ गई कि दूध डीलर एसोसिएशन ने बुधवार को इस बाबत एफ़आईआर दर्ज करानी पड़ी. व्यापारियों को पुलिस ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
एसोसिएशन के प्रमुख पोन्नुसामी ने बीबीसी से कहा, ''बीते 20 साल में ये क्रेज़ लोगों में तेजी से बढ़ा है. राज्य भर के फ़ैन ऐसा करते हैं क्योंकि वे फ़िल्म स्टार्स को भगवान का दर्जा देते हैं.''
एक फ़िल्म की रिलीज़ के कारण बढ़ी चोरी
दरअसल, मंगलवार को तमिल अभिनेता सिलाम्बरासन ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर साझा किया, जिसमें उन्होंने फ़ैन्स से अपील की कि वे उनकी एक फ़रवरी को आने वाली फ़िल्म का जश्न मनाने के लिए उनके पोस्टरों पर दूध चढ़ाएं.
ये वीडियो वायरल हो गया और इसके बाद राज्य में दूध के पैकेट चोरी होने की घटनाएं बड़ी संख्या में सामने आईं.
दरअसल, डेयरी से ट्रकों में दूध के पैकेट आते हैं और इन्हें दुकानों के सामने छोड़ दिया जाता है. लेकिन इन दिनों फ़ैन्स ट्रक से दूध के पैकेट चुरा ले रहे हैं.
पढ़ें- रजनीकांत शूटिंग में घायल
पोन्नुसामी इस तरह फिल्म अभिनेताओं के पालभिषेकम के खिलाफ़ 2015 से आवाज़ उठा रहे हैं.
उनका कहना है, ''दूध चोरी करने से बचने के लिए अलग-अलग फैन क्लबों के सोशल मीडिया ग्रुप्स पर भी पोस्ट किए. इसे रोकने के लिए तमिल सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन से भी मदद मांगी. हमारे इतना करने के बाद भी ये सब किया जा रहा है. ''
रजनीकांत के प्रवक्ता ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, '' फ़ैन ग्रुप को अभिनेता नहीं चलाते. हमने कई बार फ़ैन्स से ऐसा ना करने की अपील की है लेकिन वो लोग इसे एक जश्न की तरह लेते हैं. ''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)