You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भाजपा सरकार के 'फ़ैसले' के विरोध में नीतीश कुमार: आज की पांच बड़ी ख़बरें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र सरकार के दो प्रमुख फ़ैसले का विरोध करेंगे.
नीतीश कुमार की पार्टी जदयू, केंद्र के तीन तलाक़ और नागरिकता क़ानून से संबंधित विधेयक का विरोध करेगी.
पार्टी ने यह फ़ैसला नीतीश कुमार की अध्यक्षता में रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में ली.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि जदयू अपने पुरानी नीतियों और सिद्धांतों पर क़ायम रहेगी. केसी त्यागी का कहना था, ''हम भाजपा को आंख मूंद कर समर्थन नहीं करेंगे.''
पार्टी नागरिकता क़ानून के विरोध में 27 और 28 जनवरी को निकाली जाने वाली असम गण परिषद की रैली में शामिल होगी.
विपक्ष हार का बहाना अभी से ढूंढ रहे हैः नरेंद्र मोदी
कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की रैली के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विपक्ष पर तंज़ कसते हुए कहा कि विपक्ष ने चुनाव से पहले ही हार के बहाने ढूंढ लिए हैं.
"यही वजह है कि वे अभी से ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं."
कोलकाता की रैली में शामिल नेताओं पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि गठबंधन उन्होंने भी किया और हमने भी. अंतर यह है कि उनका गठबंधन दलों के साथ है और हमारा सवा सौ करोड़ जनता के साथ.
पीएम मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के ज़रिए महाराष्ट्र और गोवा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बातें कही.
- यह भी पढ़ें | कोलकाता में जुटा विपक्ष, मोदी-शाह पर साधा निशाना
मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाली महिला विधायक ने मांगी माफी
भाजपा विधायक साधना सिंह ने बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती की तुलना कथित रूप से किन्नरों से करते हुए उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की.
हालांकि बाद में मामले को तूल पकड़ता देख उन्होंने रविवार को माफ़ी मांग ली.
शनिवार को साधना सिंह ने किसानों के एक कार्यक्रम में मायावती का ज़िक्र करते हुए कहा था, "हमको तो उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री न तो महिला लगती हैं और न ही पुरुष. इनको तो अपना सम्मान ही समझ में नहीं आता. जिस महिला का इतना बड़ा चीरहरण हुआ लेकिन कुर्सी पाने के लिए उसने अपने सारे सम्मान को बेच दिया. ऐसी महिला मायावती का हम इस कार्यक्रम के माध्यम से तिरस्कार करते हैं."
साधना सिंह मुलसराय क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं. मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है और वो साधना सिंह को नोटिस जारी करके उनसे स्पष्टीकरण मांगेगा.
अमित शाह को एम्स से छुट्टी मिली
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को एम्स से छुट्टी मिल गई है. वो वहां स्वाइन फ्लू का इलाज करवा रहे थे.
भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारी अमित मालवीय ने बताया कि अमित शाह स्वस्थ हैं. डॉक्टरों ने उन्हें सप्ताह भर घर पर आराम करने की सलाह दी है.
अमित शाह ने भी ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी है और बताया है कि वो अब अपने घर पर हैं.
16 जनवरी को अमित शाह को स्वाइन फ्लू की शिकायत के बाद नई दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.
- यह भी पढ़ें | स्वाइन फ़्लू: अमित शाह को हुई बीमारी मेक्सिको से आई है
ग्रीस में सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज़
ग्रीस की राजधानी एथेंस में सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज़ हो गए हैं. प्रदर्शनकारी मेसेडोनिया के साथ सरकार की डील का विरोध कर रहे हैं.
डील के तहत ग्रीस के उत्तर में स्थित पड़ोसी का नाम रिपब्लिक ऑफ़ नॉर्थ मेसेडोनिया किया जा रहा है. दंगा विरोधी सुरक्षाबलों की धुर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के साथ कई घंटों तक झड़पें हुई, इसमें कम से कम सुरक्षाबलों के 25 जवान घायल हुए हैं, जबकि बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी भी जख्मी हुए हैं.
प्रदर्शनकारियों ने लाठी-डंडों और पेट्रोल बमों का इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के इतने गोले छोड़े कि इसकी गंध तकरीबन एक किलोमीटर दूर से महसूस की जा सकती थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)