अमित शाह को हुआ स्वाइन फ़्लू, एम्स में चल रहा इलाज- पांच बड़ी ख़बरें

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ़्लू हो गया है. बुधवार की रात लगभग नौ बजे उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. अपनी खराब तबियत की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी.

उन्होने ट्वीट किया, ''मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है. ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा. ''

अमित शाह के इस ट्वीट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए लिखा, 'अमितभाई, आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की मैं ईश्वर से कामना करता हूं.'

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की तबियत भी खराब है. 66 साल के जेटली इलाज के लिए अमरीका में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जेटली पिछले साल हुए किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अब 'नियमित मेडिकल चेकअप' के लिए अमरीका गए हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरूण जेटली की खराब तबियत को लेकर बुधवार को ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, '' मैं ये जानकर दुखी हूं कि अरूण जेटली जी की तबियत खराब है. हमारे विचारों में भेद है जिसे लेकर हमारी लड़ाईयां होती हैं. मैं और कांग्रेस पार्टी उन्हें प्यार और शुभकामनाएं देता हूं. वो जल्द ठीक हो जाएँ. हम इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ हैं. ''

गुरमीत राम रहीम को आज मिलेगी सज़ा

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में दोषी करार गुरमीत राम रहीम और तीन अन्‍य को पंचकुला की विशेष सीबीआई अदालत आज सजा सुनाएगी. साल 2002 के इस हत्या मामले में 17 साल बाद आज उनके परिवार को न्याय मिलेगा.

11 जनवरी को सीबीआई की विशेष अदालत ने राम रहीम के साथ ही तीन अन्य लोगों कुलदीप सिंह, निर्मल सिंह, और कृष्ण लाल को भी दोषी ठहराया. अगस्त 2017 से जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोषी करार किया गया था.

विरोध के बीच सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति

तमाम विरोधों और विवादों को दरकिनार करते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है.

सरकार के एक नोटिफ़िकेशन में बताया गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कॉलेजियम की सिफ़ारिशों को मंज़ूर कर लिया है. सुप्रीम कोर्ट के पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने 11 जनवरी को इन दोनों न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट में भेजे जाने की सिफ़ारिश की थी.

इस सिफ़ारिश पर बार काउंसिल इंडिया और सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय कौल विरोध जता चुके हैं. जस्टिस संजय कौल ने चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई को लिखी एक चिट्ठी में कहा था कि कॉलेजियम की सिफ़ारिश में जजों की वरिष्ठता को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है.

24 जनवरी को तय होगा नए सीबीआई निदेशक का नाम

प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली उच्चस्तरीय समिति 24 जनवरी को नए सीबीआई निदेशक का नाम तय कर सकती है. इस समिति में प्रधानमंत्री के अलावा मुख्य न्यायाधीश और लोकसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे.

10 जनवरी को उच्चस्तरीय समिति ने सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा को उनके पद से हटा दिया था और अतिरिक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को सीबीआई का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया था. अब 24 जनवरी को सीबीआई को नया निदेशक मिल सकता है.

अमरीका में शटडाउन का असर, स्टेट ऑफ़ द यूनियन अड्रेस स्थगित करने की अपील

विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के कई प्रमुख सांसदों ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से गुजारिश की है कि वो आंशिक रूप से प्रशासन के ठप होने के कारण इस वर्ष होने वाले स्टेट ऑफ़ द यूनियन अड्रेस को स्थगित कर दें.

स्पीकर नैन्सी पैलोसी ने ट्रंप से लिखित तौर पर सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है क्योंकि राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए ज़िम्मेदार सीक्रेट सर्विस को बीते 26 दिनों से भुगतान नहीं हुआ है. अन्य नेताओं ने भी इसका समर्थन किया है.

सीनेटर स्टेनी होयर ने कहा, ''सरकार आंशिक तौर पर ठप्प है. हमें सरकार को पूरी तरह सक्रिय स्थिति में लाने की ज़रूरत है. जबकि आपकी सरकार पूरी तरह से काम नहीं कर रही है ऐसे में स्टेट ऑफ़ द यूनियन अड्रेस के बारे में सोचना सही नहीं है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)