आडवाणी ने कहा, 2002 दंगे के बाद इस्तीफे को तैयार थे नरेंद्र मोदी: आज की पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
साल 2002 में हुए गुजरात दंगे के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी के कहने पर इस्तीफा देने को तैयार थे.
इस बात का जिक्र आडवाणी ने खुद के लिखे एक लेख में किया है. पत्रिका 'साहित्य अमृत' का हवाला देते अमर उजाला ने एक लेख प्रकाशित किया है, जिसमें आडवाणी ने दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से नरेंद्र मोदी के इस्तीफे पर अपने मतभेद को भी स्वीकारा है.
उन्होंने लिखा है कि दंगों के बाद गोवा कार्यकारिणी में नरेंद्र मोदी के इस्तीफे पर वाजपेयी से राय पूछी गई थी तो उन्होंने कहा था कि मोदी को इस्तीफे की पेशकश करनी चाहिए.
आडवाणी ने लिखा है, "मैंने वाजपेयी जी से कहा था कि अगर इस्तीफे से स्थिति सुधरती है तो इस्तीफा तुरंत लिया जाना चाहिए. मेरा मानना था कि इससे स्थिति सुधरेगी नहीं. जब मैंने मोदी से कार्यकारणी बैठक में इस्तीफा देने का प्रस्ताव रखने पर बात की तो वो तुरंत तैयार हो गए थे."

इमेज स्रोत, @SWAMY39
मंदिर निर्माण शुरू नहीं हुआ तो हो सकता है हिंदू आंदोलनः स्वामी
बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू कराने की अपील की है तथा चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं करने पर भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ राष्ट्र व्यापी हिंदू आंदोलन हो सकता है.
स्वामी ने एक ट्वीट में लिखा, "यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव के सुझाये गये समाधान को क्रियान्वित नहीं करते और राम मंदिर का निर्माण शुरू नहीं कराते तो भाजपा के ख़िलाफ़ राष्ट्र व्यापी हिंदू आंदोलन हो सकता है. मोदी को यह जोखिम नहीं उठाना चाहिये."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
भाजपा नेता ने राव सरकार के 14 सितंबर 1994 को सुप्रीम कोर्ट में दिये बयान की प्रति साझा करते हुये यह बात कही है.
बयान में लिखा है कि सरकार राम जन्मभूमि मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है. यदि शीर्ष अदालत यह फ़ैसला करती है कि बाबरी मस्जिद से पहले उस स्थान पर कोई मंदिर था तो सरकार हिंदू समुदाय की चाह का समर्थन करेगी. यदि फ़ैसला इसके विपरीत रहता है तो वह मुस्लिम समुदाय की चाह का समर्थन करेगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
तीसरा मोर्चा: सपा-बसपा अध्यक्षों से मुलाक़ात करेंगे केसीआर
गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेस गठजोड़ की कवायद में तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव दिल्ली पहुंच गए हैं.
मीडिया ख़बरों के मुताबिक वो बुधवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाजवादी अध्यक्ष मायावती से दिल्ली में मुलाकात करेंगे.
इससे पहले वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात कर चुके हैं.
- यह भी पढ़ें | कितनी गंभीर है तीसरे मोर्चे की नई कवायद

इमेज स्रोत, Getty Images
20 रुपए के नए नोट जारी करेगा रिजर्व बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक मार्च में 20 रुपए के नए नोट जारी करेगा. नई नोट मौजूदा 20 रुपए के नोटों से डिजाइन और साइज में अलग होगी.
नई नोट महात्मा गांधी सिरीज़ में जारी होंगे. इसके जारी होने के बाद नए और पुराने दोनों नोट चलन में होंगे.
इससे पहले रिजर्व बैंक 10, 50, 100 और 500 रुपए के नए नोट जारी कर चुका है.
- यह भी पढ़ें | असम का बोगीबील पुल भारत के लिए क्यों महत्वपूर्ण है

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीकाः अप्रवासी विभाग की हिरासत में एक और बच्चे की मौत
अमरीकी अप्रवासी विभाग की हिरासत में एक और बच्चे की मौत हो गई है. आव्रजन अधिकारियों ने आठ साल के बच्चे की मौत की पुष्टि कर दी है. यह बच्चा ग्वाटेमाला का था.
एक ही महीने में यह दूसरा मामला है जब अमरीका-मेक्सिको सीमा पार करने के दौरान हिरासत में लिए गए एक और अप्रवासी बच्चे की मौत हो गई है.
इससे पहले जिस बच्ची की मौत हुई वो भी ग्वाटेमाला से ही थी और उसकी उम्र सात साल थी.
अमरीका कस्टम ऐंड बॉर्डर प्रोटेक्शन फोर्स का कहना है कि आठ साल का यह बच्चा और उसके पिता क्रिसमस की शाम हिरासत में थे. इस दौरान एक एजेंट ने देखा कि बच्चा बहुत कमज़ोर नज़र आ रहा है.
बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे सामान्य सर्दी-बुख़ार बताकर वापस भेज दिया गया.
लेकिन शाम को बच्चे की हालत और बिगड़ गई तो उसे दोबारा अस्पताल ले जाना पड़ा लेकिन आधी रात में उसकी मौत हो गई. मौत का कारण अब भी अस्पष्ट है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














