You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अमित शाह की रैली पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने लगाई रोक: आज की पांच बड़ी ख़बरें
पश्चिम बंगाल में अपनी राजनीतिक जड़ें मजबूत करने की कोशिश कर रही भारतीय जनता पार्टी को कलकत्ता हाईकोर्ट की ओर से बड़ा झटका लगा है.
कलकत्ता हाईकोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की प्रस्तावित रथयात्रा पर रोक लगा दी है.
हालांकि, इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट की एकल पीठ ने रथ यात्रा को मंजूरी दे दी थी और प्रदेश सरकार को ऐसे इंतजाम करने के आदेश दिए थे जिससे सुरक्षा व्यवस्था खराब न हो.
लेकिन ममता बनर्जी सरकार ने इसका विरोध करते हुए एकल पीठ के फ़ैसले को डिविज़नल बेंच में चुनौती दी.
इसके बाद चीफ़ जस्टिस बेंच ने सिंगल बेंच के आदेश को पलटकर अमित शाह की आगामी रथ यात्रा पर रोक लगा दी है.
अमरीकी शेयर बाज़ार की हालत ख़राब
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की ओर से 'सरकारी बंदी' के संकेत आने और चीन के साथ जारी व्यापारिक तनाव के चलते अमरीकी शेयर बाज़ार बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
नेस्डेक 20 प्रतिशत नीचे बंद हुआ तो वहीं डो जोन्स साल 2008 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एस एंड पी 500 सात प्रतिशत नीचे गिरकर बंद हुआ.
कई सालों तक लाभ अर्जित करने के बाद अमरीकी निवेशकों ने शेयर बाज़ार से अपनी पूंजी निकालना शुरू कर दिया है क्योंकि अमरीका और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धीमी आर्थिक प्रगति समेत कई दूसरे कारण हैं जिनकी वजह से कॉरपोरेट सेक्टर प्रभावित हो सकता है.
सरकार बंद करने की दी धमकी
मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के मुद्दे पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर डेमोक्रेटिक पार्टी उनकी दीवार बनाने की परियोजना के लिए कोष जारी करने की सहमति नहीं जताती है तो वह सरकार को लंबे समय के लिए बंद कर देंगे.
उन्होंने कहा, "मैं आशा करता हूं कि हम सरकार बंद नहीं करेंगे लेकिन हम एक लंबे समय तक सरकार बंद करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं."
अगर सरकार और विपक्षी पार्टी के बीच किसी तरह का समझौता नहीं होता है तो अगले कुछ घंटों में अमरीकी सरकार के कई दफ़्तर बंद होना शुरू हो जाएंगे.
ट्रंप की इस परियोजना के लिए 5.7 अरब डॉलर के निवेश की ज़रूरत है जिसका प्रस्ताव हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव में पास हो गया है. लेकिन सीनेट में इस प्रस्ताव को ख़ारिज किए जाने की उम्मीद है क्योंकि सीनेट में विपक्षी पार्टी के पास ज़्यादा सांसद हैं.
पासवान की मांगे पूरी
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बीते शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान से मुलाकात करके बीजेपी और लोजपा के बीच सुलह के संकेत दिए हैं.
एनडीए के घटक दल लोजपा और बीजेपी के बीच आगामी आम चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर तनाव बना हुआ था.
लेकिन इस मीटिंग के बाद चिराग के चाचा रामचंद्र पासवान ने कहा है कि लोक जन शक्ति पार्टी एनडीए का घटक दल बनी रहेगी.
यमन में शांति की उम्मीद
यमन के होदेदाह शहर में यमन सरकार और हूथी विद्रोहियों के बीच संघर्षविराम को सही तरीके से लागू करने और उस पर नज़र बनाए रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद कुछ पर्यवेक्षकों को भेजने पर सहमत हुआ है.
पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में यमन सरकार और हूथी विद्रोहियों के प्रतिनिधियों के बीच एक बैठक हुई थी जिसमें संघर्ष विराम पर चर्चा की गई थी.
आगे बढ़ रहे हैं भारत-चीन रिश्ते
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बीते शुक्रवार को कहा है कि चीन और भारत के रिश्ते तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास मजबूत हो रहा है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जब दो देशों के संबंध बेहतर होते हैं तो इससे सिर्फ उन दो देशों को फायदा नहीं होता है बल्कि पूरे विश्व को फायदा होता है.
भारत और चीन के बीच ''सांस्कृतिक एवं जनता से जनता के बीच आदान-प्रदान पर उच्च स्तरीय तंत्र'' के तहत नई दिल्ली में शुक्रवार को विदेश मंत्री स्तर की बैठक हुई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)