You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
एससी-एसटी एक्ट के ख़िलाफ़ बनी पार्टी को डेढ़ लाख वोट: आज की पांच बड़ी ख़बरें
एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के ख़िलाफ़ मध्य प्रदेश में बनी सवर्ण पार्टी को महज़ डेढ़ लाख वोट मिले हैं.
मध्य प्रदेश में चुनावों से पहले सवर्ण समुदाय ने नोटा पर वोट देने की मुहिम चलाई थी, लेकिन पांचों राज्यों में महज़ 1.5 फ़ीसदी वोट ही नोटा को गए.
मिज़ोरम चुनाव: MNF को पूर्ण बहुमत, कांग्रेस सत्ता से दूर
मिज़ोरम विधानसभा चुनावों में मिज़ो नेशनल फ्रंट (MNF) ने स्पष्ट बहुमत हासिल की है. इस जीत के साथ ही मिज़ोरम में हर 10 साल में सत्ता बदलने का इतिहास बरक़रार रहा.
जोरामथांगा के नेतृत्व में मिज़ो नेशनल प्रंट ने राज्य की 40 में से 26 सीटों पर ज़ोरदार वापसी की है.
अब तक सत्ता में रही कांग्रेस महज़ पांच सीटों पर सिमट गई. मुख्यमंत्री लालथनहावला दो सीटों से चुनाव लड़े थे. उन्हें दोनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा.
इसके साथ ही कांग्रेस पूर्वोत्तर में सभी राज्यों से बाहर हो गई है. मिज़ोरम पूर्वोत्तर का वो आख़िरी राज्य था जहां कांग्रेस सत्ता में थी.
- यह भी पढ़ें | राजस्थानः गहलोत और पायलट ने कैसे ख़त्म किया वनवास
चुनावी नतीजों ने संभाला शेयर बाजार
विधानसभा चुनाव नीतजों ने शेयर बाजार और रुपए की कीमत पर असर डाला है. भाजपा की हार के बाद शेयर बाजार संभला.
आरवीआई के गर्वनर उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद मुंबई शेयर बाजार के सूचकांक ने कारोबार की शुरुआत में 500 अंकों का गोता लगाया, लेकिन चुनावी नतीजों के बाद बाजार संभलने लगा.
बाजार के बंद होने के समय यह 190 अंकों की उछाल के साथ 35,151 अंकों पर पहुंच चुका था. निफ्टी भी 61 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10,549 के स्तर पर पहुंच गया.
- यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़ में योगी का आशीर्वाद क्यों हुआ निष्फल?
ईशा अंबानी की शादी आज
उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी आज मुंबई स्थित उनके घर एंटिलिया में होगी.
ईशा की शादी कारोबारी आनंद पीरामल से होने जा रही है. इससे पहले दो दिनों तक उदयपुर में शादी के कार्यक्रम हुए थे, जिसमें कई वीवीआईपी शामिल हुए थे.
- यह भी पढ़ें | क्या नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के बीच हुआ ब्रेकअप?
फ्रांसः गोलीबारी में कम से कम दो की मौत
फ्रांस के शहर स्थास्बो में क्रिसमस बाज़ार के पास गोलीबारी की घटना हुई है. हमलावर ने भीड़ पर गोलियां चलाईं, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हुई और 10 लोग घायल हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हमलावर अब तक पुलिस की गिरफ़्त से दूर है. एक चश्मदीद पीटर फ्रिट्ज़ ने बीबीसी को बताया कि हमलावर ने भीड़ पर लगातार गोलियां चलाई थीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)