छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: कांग्रेस क्लीन स्वीप की ओर

छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को आसान जीत मिलती हुई दिख रही है.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटे हैं. रुझानों में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिख रही है. कांग्रेस को 62 सीटों पर आगे बताया जा रहा है, जबकि बीजेपी को 19 और अन्य के खाते में 9 सीटें जाती हुई दिख रही हैं.

चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों में अभी तक 83 सीटों का रुझान दिखाया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस को 59 सीटों पर आगे बताया जा रहा .

बीजेपी के खाते में 17 और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को 5 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं.

रायपुर में मौजूद बीबीसी के सहयोगी आलोक पुतुल ने जानकारी दी है कि राजनांदगांव इलाक़े से मुख्यमंत्री रमन सिंह पीछे चल रहे हैं.

राजनांदगांव से कांग्रेस की ओर से करुणा शुक्ला मैदान में हैं. वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी हैं.

रायपुर की सभी चार विधानसभा सीटों पर फिलहाल कांग्रेस आगे चल रही है.

माओवादी प्रभावित नारायणपुर में राज्य के क़द्दावर आदिवासी मंत्री केदार कश्यप के भी पीछे चलने की ख़बर है.

आम्बिकापुर से नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह आगे चल रहे हैं.

रुझानों में कांग्रेस को मिली स्पष्ट बढ़त के बीच ट्विटर पर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.

फ़िल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के जीतने से नक्सलियों के ख़िलाफ़ चल रहा अभियान कमज़ोर होगा, यह अच्छी ख़बर नहीं है.

इसके जवाब में कॉमेडियन कुनाल कामरा ने ट्वीट किया है, ''ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ के लोगों के अलावा सिर्फ़ विवेक अग्निहोत्री ही छत्तीसगढ़ की समस्याओं को समझते हैं.''

बीबीसी संवाददाता सलमान रावी भी रायपुर में मौजूद हैं. वो कह रहें हैं कि रायपुर में प्रदेश बीजेपी का मुख्यालय पूरी तरह से वीरान पड़ा हुआ है.

सलमान रावी ने छत्तीसगढ़ बीजेपी के यूथ विंग के अध्यक्ष विजय शर्मा से बात की है और नतीजों पर उनकी प्रतिक्रिया ली.

विजय शर्मा ने कहा, ''अंतिम नतीजे आने तक इंतज़ार करना चाहिए. अभी बहुत समय बाकी है, पिछली बार भी ऐसे ही शुरुआती रुझान आए थे. बीजेपी को पीछे बताया गया था लेकिन बाद में हम सरकार बनाने में कामयाब रहे थे.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)