You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क़ानून की परीक्षा में पूछा गया, 'अगर अहमद ने गाय मारी तो...'
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनीवर्सिटी में क़ानून की परीक्षा दे रहे छात्रों से प्रश्नपत्र में पूछा गया, "अहमद, एक मुसलमान बाज़ार में रोहित, तुषार, मानव और राहुल जो हिंदू हैं, के सामने एक गाय को मार देता है. क्या अहमद ने कोई अपराध किया है?" द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ यूनिवर्सिटी ने परीक्षा में पूछे गए इस विवादित प्रश्न पर अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए कहा है कि प्रश्न को हटा दिया गया है. सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र की तस्वीरें वायरल हुई हैं.
सुबोध कुमार को गोली मारने वाले का वीडियो
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पुलिस को मिले एक वीडियो में बुलंदशहर में हुई हिंसा में मारे गए पुलिसकर्मी सुबोध कुमार को गोली मारने वाला युवक दिख रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक़ वीडियो में दिख रहा युवक मामले की एफ़आईआर में नामज़द नहीं है. ये वीडियो पुलिस को व्हाट्सएप से मिला है और इसकी जांच की जा रही है.
बीएसपी उम्मीदवारों पर भाजपा के डोरे
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के एक्ज़िट पोल के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. एक्ज़िट पोल में भाजपा और कांग्रेस के बीच बेहद कांटे की टक्कर बतायी गई है. यदि किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला तो निर्दलीय और बसपा विधायकों की भूमिका सरकार बनाने में बेहद अहम हो जाएगी. बीजेपी एक नेता ने अख़बार से कहा है कि हम सरकार बनाने की दौड़ में आगे रहने के लिए सबकुछ कर रहे हैं. एक अन्य नेता ने कहा है कि ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं.
शशि थरूर ने मानहानि का मुक़दमा किया
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर मानहानि का मुक़दमा किया है. थरूर ने अपनी दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर आपत्तिजनक बयान करने पर केंद्रीय मंत्री के ख़िलाफ़ मुक़दमा किया है. थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत एक होटल के कमरे में संदिग्ध हालातों में हुई थी. दिल्ली पुलिस उनकी मौत की जांच कर रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)