अयोध्या में वीएचपी की धर्म सभा कैसी रही

अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद ने धर्म संसद के अपने आयोजन में केंद्र सरकार से अपील की है कि राम मंदिर बनाने के लिए सरकार अध्यादेश लाए.

वहीं दूसरी ओर इस संसद में भाग लेने पहुंचे शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर मंदिर नहीं बनता है तो बीजेपी सत्ता से बाहर होगी.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा फ़िलहाल सुप्रीम कोर्ट में है, जिसमें अगली सुनवाई अगले साल जनवरी में होगी.

हालांकि धर्म संसद को लेकर विश्व हिंदू परिषद के दावे सही नहीं साबित हुए हैं. पहले दावा किया जा रहा था कि इस संसद में दो से तीन लाख लोग शामिल होंगे, लेकिन अयोध्या पहुंचने वालों की संख्या हज़ारों में बताई जा रही है.

यही वजह है कि धर्म संसद के आयोजन के दौरान शहर की सड़कों पर उतनी भीड़ नहीं दिखी, जिसके दावे किए जा रहे थे.

वैसे शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए रैपिड एक्शन फ़ोर्स की पांच कंपनियां, पीएसी की 42 कंपनी और 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)