राम मंदिर निर्माण की तारीख़ लेने अयोध्या पहुंचे उद्धव

अयोध्या

इमेज स्रोत, Shakeel Akhtar/BBC

    • Author, टीम बीबीसी
    • पदनाम, अयोध्या से

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को ले कर हो रही विश्व हिंदू परिषद की धर्म संसद में शिरकत करने पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी और बेटा भी हैं.

धर्म संसद में शामिल होने के लिए शिव सेना कार्यकर्ता और कई राज्यों से विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोग वहां पहुंच रहे हैं.

इस आयोजन के प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं, और बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.

उद्धव ठाकरे समेत पार्टी के कई नेता 24 और 25 नवंबर को अयोध्या में रहेंगे. इस दौरान वो मंदिर में दर्शन करेंगे, संतों से मुलाक़ात और सरयू आरती में शामिल होंगे.

धर्म संसद में मंदिर निर्माण के लिए संसद में क़ानून लाने या अन्य विकल्पों की संभावनाओं पर विचार किया जाना है.

महंत नृत्य गोपालदास

इमेज स्रोत, Shri Nritya Gopal Das Ji/ Facebook

इमेज कैप्शन, राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास भी मंच पर पहुंचे हैं

'कुंभकर्णी को जगाने आया हूं'

अयोध्या पहुंचकर उद्धव ठाकरे सीधे लक्ष्मण किला पहुंचे जहां बड़ी संख्या में लोगों को जमावड़ देखा जा रहा है. यहां राम मंदिर को लेकर लोग नारेबाज़ी कर रहे हैं.

उद्धव ने कहा, "मैं कुंभकर्णी को जगाने आया हूं जो मंदिर निर्माण का वादा करके सोए हुए हैं. हमें मंदिर निर्माण की तारीख़ चाहिए."

अयोध्या में उद्धव ठाकरे

इमेज स्रोत, Uddhav Thackeray @Facebook

इमेज कैप्शन, अयोध्या पहुंचकर उद्धव ठाकरे ने ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोसट की और लिखा कि हिंदुओ के उर्जास्रोत प्रभु राम के चरणों से स्पर्श की गई भूमि पर पहुंचा.
सरयू तट पर उद्धव ठाकरे की आरती

इमेज स्रोत, Sameeratmaj Mishra/BBC

इमेज कैप्शन, सरयू तट पर उद्धव ठाकरे की आरती के दौरान गोमाता ने भीड़ में भी अपनी जगह बना ही ली

इससे पहले शुक्रवार को शिवसेना ने भाजपा से राम मंदिर निर्माण को लेकर अध्यादेश लाने और तारीख की घोषणा करने के लिए कहा.

पार्टी ने उद्धभ ठाकरे का एक बयान ट्वीट किया था जिसमें कहा गया था, "हर हिंदू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार."

छोड़िए Facebook पोस्ट

सामग्री् उपलब्ध नहीं है

सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट Facebook समाप्त

इससे पहले, पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया भी अयोध्या में 'राम मंदिर के पक्ष में माहौल' बनाने की कोशिश कर चुके हैं.

आशंका का माहौल

अयोध्या

इमेज स्रोत, Sameeratmaj Mishra/BBC

इधर इस कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या के स्थानीय लोगों में आशंका का माहौल है.

सरयू घाट पर घूमने आए कुछ लोगों के अनुसार कई लोगों ने अपने घरों में अतिरिक्त राशन जुटाकर रख लिया है ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में भूखे न रहना पड़े.

इश्तियाक अहमद

इमेज स्रोत, Sameeratmaj Mishra/BBC

अयोध्या में रहने वाले इश्तियाक अहमद कहते हैं, "भीड़ बढ़ रही है और लोगों को आशंका हो रही है कि 90-92 जैसा कोई हादसा ना हो जाए. लोग डर रहे हैं, कुछ लोगों ने अपने घरों से महिलाओं को दूसरी जगहों पर भेजा है."

"कुछ लोगों ने राशन पानी अपने घर में जमा कर लिया है. 90-92 में भी लोगों को काफी परेशानी हुई थी."

अयोध्या

इमेज स्रोत, Sameeratmaj Mishra/BBC

रईस अहमद कहते हैं, "सरकार ने अब तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि हम लोगों का भरोसा प्रशासन पर जगे."

"पिछले दिनों सुरक्षाबल खड़ी थी और सभी कांड उन्हीं के सामने हो चुके हैं. हम लोग पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं कि हमारी सुरक्षा हो पाएगी."

रईस अहमद

इमेज स्रोत, Sameeratmaj Mishra/BBC

शेर अली कहते हैं, "यहां पर माहौल 90-92 वाला ही है. फिर भी हम सरकार और प्रशासन पर भरोसा रखते हैं. हम दुर्घटना नहीं हो. हम चाहते हैं कि आपस में भाईचारा रहे."

इकबाल अंसारी का घर

इमेज स्रोत, Sameeratmaj Mishra/BBC

इस आयोजन से मद्देनज़र अयोध्या मामले में याचिकाकर्ता इकबाल अंसारी के घर के इर्दगिर्द सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

इससे पहले इकबाल अंसारी ने डर की आशंका जताई थी और कहा था कि माहौल ऐसा ही रहा तो वे अयोध्या से बाहर चले जाएंगे.

उनका कहना था, "साल 1992 में भी ऐसे ही भीड़ बढ़ी थी. कई मस्जिदें तोड़ी गई थीं और मकान जलाए गए थे. अयोध्या के मुसलमान बाहर से आने वाले लोगों से डरे हुए हैं."

अयोध्या में कई जगहों पर सड़क किनारे इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं

इमेज स्रोत, Sameeratmaj Mishra/BBC

इमेज कैप्शन, अयोध्या में कई जगहों पर सड़क किनारे इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं

भाजपा का पक्ष

गुरुवार को एक साक्षात्कार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि भाजपा इस मुद्दे को संवैधानिक तरीके से सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है. ये हमारे लिए मुद्दा है और रहेगा.

उनका कहना था कि जनवरी में राम जन्म भूमि अयोध्या मामले की सुनवाई होनी है और जैसा कोर्ट कहेगी हम वैसा ही करेंगे.

अयोध्या पहुंच रहे हैं कार्यकर्ता

इमेज स्रोत, Sameeratmaj Mishra/BBC

इमेज कैप्शन, क्रार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता
अयोध्या पहुंच रहे हैं कार्यकर्ता

इमेज स्रोत, Sameeratmaj Mishra/BBC

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)