You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज़ से गिरकर दो मेडिकल छात्रों की मौत: प्रेस रिव्यू
दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज़ से गिरकर दो युवकों की मौत हो गई.
हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित समाचार के अनुसार शुक्रवार को बाइक पर सवार ये युवक एक रेलिंग से टकराने के बाद पुल से नीचे गिर गए.
इस ब्रिज़ को खुले अभी तीन हफ़्ते ही हुए हैं, इस पुल पर इस तरह का यह पहला हादसा है. ख़बर के अनुसार सत्यविजय शंकरम एक जूनियर डॉक्टर थे जबकि उनके साथ उनके दोस्त चंद्रशेखर शर्मा मेडिकल के दूसरे वर्ष के छात्र थे.
पुलिस के अनुसार घटना का कोई चश्मदीद अभी सामने नहीं आया है, लेकिन मौके से मिले कुछ निशानों से ऐसा लगता है कि युवकों की बाइक रेलिंग से टकरा गई जिससे वे नीचे गिर गए.
मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर की तुलना बर्लिन की दीवार से की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर की तुलना बर्लिन की दीवार से की है.
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित समाचार के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुनानक देव जयंती के मौके पर कहा कि किसने सोचा था कि बर्लिन की दीवार गिर सकती है शायद गुरुनानक देवजी के आशीर्वाद से करतारपुर कॉरिडोर भी लोगों को मिलाने का बड़ा कारण बन सकता है.
जम्मू कश्मीर बैंक की स्वायत्ता हुई समाप्त
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित समाचार के अनुसार जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जम्मू कश्मीर बैंक को सार्वजिनक सेक्टर में शामिल करने का फ़ैसला लिया है.
उन्होंने इस बैंक की स्वायत्ता को समाप्त करते हुए इसे राज्य प्रशासन के प्रति ज़िम्मेदार बना दिया है.
यानी जम्मू-कश्मीर सूचना का अधिकार अधिनियम, 2009 के प्रावधान अब पीएसयू के तहत आने वाले अन्य बैंकों की तरह ही जम्मू-कश्मीर बैंक पर भी लागू होंगे.
बैंक को आरटीआई के साथ ही मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के दिशानिर्देशों और राज्य विधानमंडल के दायरे में लाया गया है.
अब बैंक की वार्षिक रिपोर्ट को राज्य के वित्त विभाग द्वारा विधानसभा में पेश किया जाएगा.
अफ़्रीकी मूल के नागिरकों पर हमला
पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में अफ्रीकी मूल के लोगों पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर बताती है कि तंज़ानिया के चार और नाइजीरिया के दो नागरिकों को पुलिस ने लोगों के हाथों पिटने से बचाया. ख़बर के मुताबिक द्वारका इलाके में यह अफवाह फैल गई कि वहां रहने वाले अफ्रीकी मूल के नागरिकों ने स्थानीय बच्चे का अपहरण कर उसे खा लिया है.
एक वीडियो भी इस दौरान वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक अफ्रीकी महिला को मारने के लिए चिल्ला रहे हैं जबकि पुलिस उस महिला को बचाने का प्रयास कर रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)