You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नहीं जाएगी आप के 27 विधायकों की सदस्यता
लाभ के पद के एक मामले में आम आदमी पार्टी के 27 विधायकों की सदस्यता अब नहीं जाएगी. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित समाचार के अनुसार चुनाव आयोग की सिफ़ारिश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस मामले में याचिका ख़ारिज कर दी है.
एक याचिका में आरोप लगाया गया था कि सरकारी अस्पतालों में 27 विधायक रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन बनाए गए, जो लाभ का पद है. अखबार लिखता है कि चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को भेजी अपनी सिफ़ारिश में बताया था कि ये लाभ के पद पर नहीं हैं. इसके बाद राष्ट्रपति ने 15 अक्टूबर को आदेश जारी कर दिया था.
हालांकि चुनाव आयोग आम आदमी पार्टी के ही 20 विधायकों पर एक और मामले में भी लाभ के पद पर सुनवाई कर रहा है. इन विधायकों पर संसदीय सचिव नियुक्त किए जाने के साथ लाभ का पद रखने का आरोप है.
दिल्ली के मालवीय नगर थाना क्षेत्र में चार नाबालिगों ने आठ साल के एक लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
जनसत्ता में प्रकाशित समाचार के अनुसार छात्रों दो गुटों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया जिसमें आठ साल के मोहम्मद अज़ीम के सिर पर गहरी चोट आने से उनकी मौत हो गई.
अखबार लिखता है कि सभी नाबालिग मदरसे के सामने खाली पड़े मैदान में खेल रहे थे इसी उनके बीच कहासुनी हो गई, जिसके बार चार नाबालिगों ने अज़ीम के सिर पर वार कर दिया और उसके बाद वे सभी लड़के वहां से भाग गए.
घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने चार नाबालिग लड़कों पर हत्या का मामला दर्ज किया है.
चिदंबरम आरोपी बनाए गए
एयरसेल-मेक्सिस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने यूपीए सरकार के वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम पर गुरुवार को शिकंजा और कस दिया. इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित ख़बर के अनुसार ईडी की ओर से जो चार्जशीट दायर की गई है उसमें चिदंबरम सहित 9 लोगों के नाम शामिल हैं.
अखबार लिखता है कि वित्त मंत्री रहते हुए चिंदबरम पर मॉरिशियस स्थित एक फ़र्म को गैरकानूनी तरीके से विदेशी निवेशकों को मंजूरी देने और अपने बेटे की कंपनी को फ़ायदा पहुंचाने के आरोप लगे हैं
भारत-पाक के पास बस तीन विकल्प
हिंदुस्तान टाइम्स ने भारत पाकिस्तान के रिश्तों से जुड़ी एक ख़बर प्रकाशित की गई है जिसमें बताया गया है कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच आधिकारिक बातचीत बंद हुए करीब 10 साल हो गए हैं.
साल 2008 में मुबई हमलों के बाद से ही भारत पाक बातचीत बंद है. ख़बर में पाकिस्तान के सूचना मंत्री फ़वाद चौधरी का बयान प्रकाशित हुआ है जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तीन ही विकल्प हैं, पहला युद्ध करना जोकि पहले ही तीन बार हो चुका है. दूसरा भारत के रक्षा सलाहकार की बात मानना और अपने रिश्ते और ज़्यादा कमजोर करना या फिर दोबारा बातचीत की मेज पर लौटना.
दरअसल भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच सितंबर में संयुक्त राष्ट्र की बैठक के दौरान एक मुलाक़ात तय की गई थी लेकिन भारत ने इसे रद्द कर दिया था. भारत का कहना था कि पाकिस्तान चरमपंथ के प्रति कठोर कदम उठाए तभी बातचीत संभव हो सकेगी. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान अभी भी बातचीत शुरू होने की उम्मीद लगाए हुए है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)