You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू : सऊदी अरब ने कहा भारत की तेल ज़रूरत पूरा करेंगे
सऊदी अरब ने सोमवार को कहा है कि वह भारत की बढ़ती तेल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध और तैयार है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ दिल्ली में आयोजित इंडिया एनर्जी फ़ोरम में बोलते हुए सऊदी के तेल मंत्री ख़ालिद-अल-फ़लीह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत में व्यापार करना आसान हुआ है.
भारत को उभरती हुई विश्व शक्ति बताते हुए उन्होंने कहा कि ईरान पर प्रतिबंधों के चलते यदि भारत की तेल ज़रूरतों में कोई रुकावट आई तो सऊदी उसे पूरा करेगा.
उन्होंने ये भी कहा कि सऊदी अरब भारत के तेल और ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करने का इच्छुक है.
"सऊदी अरामको कंपनी की इच्छा खुदरा ईंधन और पेट्रोकेमिकल्स में निवेश करना है और साथ ही भारत में कच्चे तेल भंडारण में निवेश करने की हमारी प्रतिबद्धता है."
सरकार ने 6.5 मिलियन टन तेल के स्टोरेज बनाने की घोषणा की है जो सरकारी और प्राइवेट कंपनियों की साझेदारी से बनाई जाएगी.
तेल की बढ़ती क़ीमत
अमर उजाला में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार पेट्रोल-डीजल की दरों में की गई ढाई रुपये की कटौती के बावजूद फिर से तेल की क़ीमतों में बढ़ोतरी होने पर भाजपा दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रही है.
भाजपा किसान मोर्चा ने सोमवार को दिल्ली में प्रदर्शन किए और पांच रुपए की कटौती करने की मांग की.
अख़बार के अनुसार मोर्चा नेता मुकेश मान का कहना है कि राज्य सरकार कीमत में कटौती का लाभ उन्हें नहीं लेने दे रही.
भारत सरकार ने दस दिन पहले तेल के दामों में ढाई रुपए प्रति लीटर तक की कटौती का ऐलान किया था. लेकिन बीते दस दिनों में रोज़ बढ़ते-बढ़ते तेल के दाम फिर वहीं पहुंच गए हैं जहां से घटे थे.
एक साल में तैयार हो जाएगा प्रधानमंत्रियों का संग्रहालय
भारत सरकार 271 करोड़ रुपए की लागत से भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की यादों को सहेजने के लिए एक संग्रहालय बना रही है.
ये संग्रहालय नेहरू मेमोरियल म्यूज़ियम की इमारत के पास ही बन रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि तीन मूर्ति कांप्लेक्स में बन रहा ये संग्रहालय एक साल में तैयार हो जाएगा.
शर्मा ने बताया कि इस कांप्लेक्स में 25.5 एकड़ क्षेत्र है जिसके छोटे से हिस्से में ही नेहरू म्यूज़ियम है, सरकार बची हुई जगह पर नया संग्रहालय बना रही है.
भारत में घुसे चीनी सैनिक
दैनिक जागरण में छपी ख़बर के अनुसार देश के उत्तर-पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिक घुसे थे.
अख़बार के अनुसार ये मामला 10 दिन पहले का है जब अरुणाचल सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का चीनी सैनिकों ने उल्लंघन किया था.
भारतीय सैनिकों के समझाने पर वो वापिस सीमा पार लौट गए थे.
हिंसा के पीड़ित थे वानी
नवभारत टाइम्स में छपी एक ख़बर के अनुसार जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में मारे गए मन्नान बशीर वानी को कश्मीर में जारी 'निर्मम हिंसा का पीड़ित' बताया है.
महबूबा ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के उन छात्रों के सस्पेंशन को वापस लेने की भी मांग की है, जिन पर देश द्रोह के मुकदमे लगाए गए हैं.
महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा, "छात्रों पर इतना दबाव बनाना उल्टा पड़ सकता है. केंद्र को मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. मामले से जुड़ी राज्य सरकार को भी स्थिति के बारे में संवेदनशील होना चाहिए और अलगाव को रोकना चाहिए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)