You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाँच बड़ी ख़बरें: एमजे अकबर पर लगे आरोपों पर बोले अमित शाह
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुप्पी तोड़ते कहा है कि केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच होगी. #MeToo अभियान के तहत अकबर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं.
ये पहला मौक़ा है जब बीजेपी किसी राजनेता ने स्पष्ट रूप से अकबर का नाम लेते हुए जांच की बात कही है. अमित शाह ने अपने बयान में कहा "देखना पड़ेगा कि ये सच है या झूठ. हमें इस आरोप और आरोप लगाने वाले की सच्चाई की जांच करानी होगी. आप तो मेरा नाम लेकर भी कुछ भी लिख सकते हैं. इस पर ज़रूर सोचना होगा."
एमजे अकबर पर 'प्रीडेटरी बिहेवियर' के आरोप हैं, जिसमें युवा महिलाओं को मीटिंग के नाम पर होटल के कमरे में बुलाना शामिल है. इससे पहले केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने कहा था कि राजनेताओं पर लगे आरोपों समेत, सभी इल्ज़ामों की जांच होनी चाहिए.
देश के सबसे प्रभावशाली संपादकों में से एक रहे एमजे अकबर, द टेलीग्राफ़, द एशियन एज के संपादक और इंडिया टुडे के एडिटोरियल डायरेक्टर रहे हैं.
सबसे पहले उनका नाम वरिष्ठ पत्रकार प्रिया रमानी ने लिया था. उन्होंने एक साल पहले वोग इंडिया के लिए 'टू द हार्वे वाइंस्टींस ऑफ़ द वर्ल्ड' नाम से लिखे अपने लेख को रीट्वीट करते हुए ऑफिस में हुए उत्पीड़न के पहले अनुभव को साझा किया.
रमानी ने अपने मूल लेख में एमजे अकबर का कहीं नाम नहीं लिया था, लेकिन सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया कि वो लेख एमजे अकबर के बारे में था.उसके बाद से पांच अन्य महिलाओं ने भी एमजे अकबर से जुड़े अपने अनुभव साझा किए हैं.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में तीन साल के लिए भारत निर्वाचित
भारत को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का सदस्य चुन लिया गया है. भारत को सभी उम्मीदवार देशों के बीच सबसे अधिक वोटों के साथ चुना गया. शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र की 193 सदस्यों वाली महासभा ने अगले तीन साल के लिए मानवाधिकार परिषद के नए सदस्यों की घोषणा की.
एशिया-प्रशांत क्षेत्र से मानवाधिकार परिषद में कुल 5 सीटें हैं, जिनके लिए भारत के अलावा बहरीन, बांग्लादेश, फिजी और फिलीपींस ने दावा पेश किया था.
परिषद के सदस्यों का चुनाव गुप्त मतदान के ज़रिए होता है. नए सदस्यों का कार्यकाल जनवरी 2019 से शुरू होकर तीन साल तक रहेगा. भारत इससे पहले दो बार मानवाधिकार परिषद का सदस्य रह चुका है.
ईरान से तेल ख़रीदना भारत के हित में नहीं
ईरान से तेल ख़रीदने और रूस से एस -400 वायु रक्षा प्रणाली की ख़रीद जारी रखने के भारत के फ़ैसले पर अमरीका "बहुत सावधानीपूर्वक" समीक्षा कर रहा है.
2015 में ईरान के संदिग्ध परमाणु कार्यक्रमों और घातक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए अमरीका ने बाक़ी प्रतिबंधों में ईरान को ढील दे दी थी, लेकिन इस साल मई में अमरीका इस समझौते से बाहर आ चुका है और चार नवंबर से ईरान से तेल आयात में पूरी तरह कटौती करने की कोशिश कर रहा है.
ख़बरें हैं कि भारत चार नवंबर के बाद भी ईरान से तेल ख़रीदना जारी रखेगा, इस पर अमरीका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हेदर नॉरेट ने कहा कि ये भारत के लिए मददगार नहीं होगा.
शिवपाल को मिला मायावती का बंगला
शिवपाल सिंह यादव को राज्य संपत्ति विभाग ने वही बंगला दिया है जो पहले बसपा प्रमुख मायावती के पास था.
समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के संयोजक शिवपाल ने इस मुद्दे पर एक टीवी चैनल से बात करने के दौरान कहा कि क्योंकि वह बहुत सीनियर विधायक हैं और उन्हें एक बड़े बंगले की ज़रूरत थी इसलिए सरकार ने उन्हें ये बंगला दिया है.
लेकिन एक बड़ा वर्ग इसे राज्य की योगी सरकार की मेहरबानी के तौर पर देख रहा है. इस पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा से बीजेपी के ख़िलाफ़ रहे हैं.
एनडीटीवी की ख़बर के मुताबिक़ ये बंगला 12 बेडरूम, 12 ड्रेसिंग रूम, 2 बड़े हॉल, 4 बड़े बरामदे, 2 किचन और स्टाफ क्वर्टर वाला है. बंगले में 8 एसी प्लांट और 500 किलोवॉट के साउंड प्रूफ जनरेटर लगे हैं.
2.9 करोड़ फेसबुक यूजर्स के डेटा हुए चोरी
फ़ेसबुक ने यह स्वीकार किया है कि पिछले महीने हैकर्स ने क़रीब तीन करोड़ यूजर्स के अकाउंट की सुरक्षा में सेंध लगायी. इन तीन करोड़ में से करीब दो करोड़ 90 लाख यूजर्स के फेसबुक अकाउंट से डेटा चोरी होने की भी बात सामने आई है.
पिछले महीने कंपनी ने ख़ुलासा किया था कि हैकर्स ने पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट को हैक करने की कोशिश की है, जिसके बाद इससे प्रभावित हुए अकाउंट्स की डीटेल मांगी गई थी.
फ़ेसबुक के एक अधिकारी ने इस पर बयान देते हुए कहा कि 'हमने जितना सोचा था, उसकी तुलना में कम लोग इस साइबर अटैक से प्रभावित हुए हैं.' ऐसा माना जा रहा है कि करीब 1.5 करोड़ यूजर्स के नाम और कॉन्टैक्ट डीटेल चुराए गए हैं, जिसमें उनके फ़ोन नंबर, ईमेल और प्रोफइल डिटेल शामिल हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)