You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आज की पांच बड़ी ख़बरें: निर्मला सीतारमण की फ्रांसीसी रक्षा मंत्री से मुलाकात
भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन फ़्रांस की रक्षामंत्री फ़्लोरेंस पार्ली से मुलाक़ात की.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार दोनों नेताओं की गुरुवार को भारत और फ़्रांस के बीच सामरिक और रक्षा सहयोग को मज़बूत करने के तौर तरीक़ों पर व्यापक चर्चा हुई.
इस मुलाक़ात में दोनों देशों द्वारा हथियारों के सह-उत्पादन पर भी बातचीत हुई. पेरिस में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भारतीय रक्षामंत्री ने कहा कि रफ़ाल डील दो सरकारों के बीच हुई थी और ऑफ़सेट पार्टनर के तौर पर डासो ने ही अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफ़ेंस को चुना था.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत फ़्रांस से 36 रफ़ाल विमान ख़रीदेगा. उनके लिए इस डील का यही महत्व है. बाक़ी इस डील में कहीं भी कंपनियों का ज़िक्र नहीं किया गया था.
भारतीय रक्षामंत्री ने ये बयान उस समय में दिया है जब मोदी सरकार पर फ़्रांस सरकार और हथियार बनाने वाली कंपनी डासो पर अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफ़ेंस को एक ऑफ़सेट पार्टनर के तौर पर थोपने के आरोप लग रहे हैं.
बुधवार को ही फ्रांसीसी वेबसाइट मीडियापार्ट ने ये ख़बर दी थी कि रफ़ाल विमान बनाने वाली कंपनी डासो एविएशन को ये सौदा करने के लिए भारत में अपने ऑफ़सेट साझेदार के तौर पर अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस को चुनना, एक मजबूरी थी.
मीडियापार्ट ने डासो एविएशन के आंतरिक दस्तावेज़ों के हवाले से लिखा था कि फ़्रांसीसी कंपनी डासो के पास रिलायंस डिफ़ेंस से समझौता करने के अलावा कोई और विकल्प ही नहीं था. ये उनके लिए आवश्यक सौदा था.
तितली ने मचाई तबाही, आठ लोगों की मौत
बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान 'तितली' ने गुरुवार को ओडिशा, आंध्रप्रदेश में भारी तबाही मचाई. तूफ़ान के चलते अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घर तबाह हो गए हैं. जब तूफ़ान तट से टकराया तो इसकी रफ़्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटा थी.
उड़ीसा के निचले इलाक़े से क़रीब तीन लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि तूफ़ान के चलते बहुत से इलाक़ों में सड़क यातायात बाधित हो गया है और बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है.
आंध्र प्रदेश के श्रीककुलम के ज़िला प्रशासन प्रमुख धनंनजय रेड्डी के मुताबिक क़रीब सात हज़ार बिजली के खंबे तूफ़ान की चपेट में आने से उखड़ गए हैं. इसके चलते क़रीब चार से पांच लाख लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है.
ज़ीका वायरस की चपेट में 32 लोग
भारत में ज़ीका वायरस का धीरे-धीरे बढ़ रहा है. अकेले राजस्थान की राजधानी जयपुर मे 32 मामलों की पुष्टि हुई है.
पहला मामला 23 सितंबर को सामने आया था. केंद्रीय स्वास्थ्य जे पी नड्डा ने सात लोगों के एक पैनल का गठन किया है जो जयपुर मे ज़ीका वायरस के बढ़ते इस प्रकोप पर नज़र रखेगा. साल 2017 के बाद ये तीसरा मौका है जब भारत में ज़ीका वायरस के मामले सामने आए हैं.
आरटीआई का क्या है हाल
सूचना अधिकार अधिनियम का पालन करने वाले 123 देशों की सूची में भारत छठे स्थान पर आ गया है. साल 2011 में जब ग्लोबल आरटीआई रेटिंग शुरू हुई थी तो भारत नंबर दो पर था.
इस रेटिंग के लिए एक्सेस इन्फ़ो यूरोप और सेंटर फ़ॉर लॉ एंड डेमोक्रेसी प्रोजेक्ट के तहत ये देखा गया कि विभिन्न देशों में सूचना अधिकार अधिनियम काम कैसे करता है.
ग्लोबल आरटीआई रेटिंग की बात करें तो साल 2017 में भारत में क़रीब 67 लाख आरटीआई प्राप्त हुईं. इनमें क़रीब पांच लाख आरटीआई ख़ारिज हो गईं. इस रेटिंग में श्रीलंका, मेक्सिको और अफ़ग़ानिस्तान इस साल भारत से आगे हैं.
अमरीकी शेयर बाज़ारों में गिरावट जारी
लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी अमरीकी शेयर बाज़ारों में दो प्रतिशत तक की गिरावट रही. बुधवार को फरवरी के बाद से अमरीका के शेयर बाज़ार में सबसे ज़्यादा गिरावट दर्ज की गई थी.
राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप इस गिरावट के लिए अमरीकी केंद्रीय बैंक के अड़ियल रुख़ को ज़िम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि ब्याज दरें बढ़ाने का बैंक का फ़ैसला एक बड़ी भूल है.
जानकारों का मानना है कि अमरीका का चीन के साथ व्यापार युद्ध इसकी वजह है और इसकी वजह से एशिया और यूरोप के बाज़ारों में भी तेज़ गिरावट आई. अमरीकी शेयर बाज़ारों में मची हलचल ने भारतीय बाज़ारों को भी हिलाकर रख दिया.
ये भी पढ़ें...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)