प्रेस रिव्यूः गहराता जा रहा है सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का विवाद

सबरीमाला मंदिर

इमेज स्रोत, SABARIMALA.KERALA.GOV.IN

सबरीमला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद से ही केरल की सरकार अजीब पसोपेश में फंस गई है.

हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के अनुसार केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सबरीमला मंदिर के पुजारी को बातचीत का न्योता दिया था, लेकिन मंदिर के पुजारी ने मुख्यमंत्री से मिलने और बात करने से इंकार कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़ैसले में सभी उम्र की महिलाओं को सबरीमला मंदिर में जाने की इजाज़त दी थी. लेकिन राज्यभर में इस फ़ैसले के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करे.

मुलायाम के आवास के लिए जारी हुआ 79 फ़ीसदी फ़ंड

उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास के लिए निर्धारित सरकारी फ़ंड में से 79 प्रतिशत हिस्सा अकेले पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के आवास के लिए जारी किया गया.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार एक आरटीआई में यह जानकारी प्राप्त हुई है. पिछले 14 सालों से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के पांच पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास के रख रखाव के लिए जो फ़ंड जारी किया गया उसमें से सबसे अधिक हिस्सा मुलायम सिंह के बंगले के लिए जारी हुआ.

इन 14 सालों में मुलायम सिंह, मायावती और अखिलेश यादव राज्य के मुख्यमंत्री रहे. पिछले साल बीजेपी की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.

ख़बर के मुताबिक इन 14 सालों में राज्य सरकार की ओर से कुल 4 करोड़ रुपए पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगलों के रख रखाव के लिए जारी किए गए जिसमें मुलायम, कल्याण सिंह, एन डी तिवारी, राजनाथ सिंह और मायावती के बंगले शामिल हैं.

इन 4 करोड़ में से मुलायम के बंगले के लिए ही 3.22 करोड़ रुपए जारी हुए हैं.

मुलायम सिंह यादव

इमेज स्रोत, PTI

जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव में मतदान

जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले दौर का मतदान सोमवार को होना है. हालांकि घाटी में चुनाव जैसी कोई रंगत दिखाई नहीं दे रही.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार लगभग एक दशक से लंबे वक़्त के बाद जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव होने जा रहे हैं, लेकिन ना दीवारों पर उम्मीदवारों के बैनर पोस्टर लगे हैं और ना ही लोगों को यह पता है कि उनके उम्मीदवार कौन हैं.

चार चरण में होने वाले इन चुनावों के पहले चरण में आज कश्मीर के आठ ज़िलों में वोट डाले जाने हैं. पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस इन चुनावों में हिस्सा नहीं ले रही हैं. ऐसे में सीधा मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और स्वतंत्र उम्मीदवारों के बीच है.

जम्मू कश्मीर निकाय चुनाव

इमेज स्रोत, Getty Images

रामलीला के बीच राम-लक्ष्मण बैठे धरने पर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होने वाली एक रामलीला में उस वक़्त अजीब हालात पैदा हो गए जब रामलीला में राम और लक्ष्मण बने दोनों किरदार धरने पर बैठ गए.

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के अनुसार वाराणसी में प्रसिद्ध लात भैरों रामलीला का मंचन हो रहा था, इसमें धनसेरा तालाब के पास राम-केवट प्रसंग दर्शाया जा रहा था, लेकिन तालाब में मौजूद गंदे पानी और उसकी बदबू के चलते कलाकारों की तबीयत खराब होने लगी और वे उल्टियां करने लगे.

इसके बाद राम और लक्ष्मण का किरदार निभा रहे दोनों कलाकार मंच पर ही धरने पर बैठ गए. ख़बर में बताया गया है कि लात भैंरो रामलीला 16वीं सदी के मध्य से चली आ रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)