प्रेस रिव्यूः गुजरात में यूपी और बिहार के लोगों पर हमला

गुजरात पुलिस

इमेज स्रोत, Reuters

गुजरात पुलिस ने कहा है कि उन्होंने गुजरात के पांच ज़िलों से कम से कम 180 लोगों को गिरफ़्तार किया है जिन पर दूसरे प्रदेश से आए लोगों पर हमला करने के आरोप हैं.

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक इन हमलों में जिन लोगों को निशाना बनाया गया है उनमें उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग प्रमुख हैं. अखबार लिखता है कि इन हमलों के डर की वजह से यूपी और बिहार के बहुत से लोग गुजरात से बाहर जाने लगे हैं.

ख़बर के मुताबिक दरअसल यह पूरा मामला बलात्कार से जुड़े एक अभियुक्त के बिहार से होने के बाद शुरू हुआ. पिछले हफ्ते साबरकांठा ज़िले में एक 14 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सामने आई, इस घटना में बिहार के रहने वाले रविंद्र साहू को अभियुक्त बनाया गया.

इसके बाद गुज़रात के पांच ज़िलों गांधीनगर, अहमदाबाद, पाटन, साबरकांठा और मेहसाणा में प्रदर्शन होने लगे और यूपी और बिहार के लोगों को निशाना बनाया जाने लगा.

राम मंदिर के लिए बनाए क़ानून

विश्व हिंदू परिषद की अगुआई में संतों ने श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार से संसद में क़ानून बनाने की मांग की है.

जनसत्ता में प्रकाशित ख़बर के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास महाराज की अध्यक्षता में संतों की उच्चाधिकार समिति की बैठक में मौजूद सभी संतों ने एक स्वर में केंद्र सरकार से कहा कि वह क़ानून बनाकर राममंदिर निर्माण के मार्ग की बाधाओं को दूर करे.

अखबार लिखता है कि इस बैठक में कुल 35 प्रमुख संत शामिल हुए. बैठक में जन जागरण अभियान शुरू करने की भी घोषणा की गई. इस अभियान के तहत इस महीने राज्यों के प्रतिनिधिमंडल अपने-अपने राज्य में राज्यपालों से मिलकर उन्हें ज्ञापन देकर अनुरोध करेंगे कि वे राम जन्मभूमि पर मंदिर के लिए क़ानून बनाने की उनकी मांग को केंद्र सरकार तक पहुंचाएं.

राम मंदिर

इमेज स्रोत, Getty Images

लोकसभा चुनाव में मायावती आएंगी साथ?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर महागठबंधन की उम्मीदों को थामे रखा है.

हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित ख़बर के अनुसार राहुल गांधी ने कहा है कि भले ही मायावती तीन राज्यों में होने जा रहे चुनावों में अलग से मैदान में उतर रही हों, लेकिन लोकसभा चुनाव में वो उनके साथ ज़रूर आएंगी.

राहुल गांधी ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री बनने की इच्छा भी ज़ाहिर की है. उन्होंने कहा है कि अगर गठबंधन के सहयोगी चाहेंगे तो वे प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं.

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, EPA

श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित ख़बर में बताया गया है कि श्रीनगर में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण के मतदान में तीन दिन बाकी हैं, लेकिन उससे पहले चरमपंथियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी.

मृतकों की पहचान मुश्ताक अहमद वानी और नज़ीर अहमद बट के रूप में की गई है. इनके अलावा इस हमले में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है. कश्मीर पुलिस ने बताया है कि करफ़ली मोहल्ला में चरमपंथियों ने बेहद नज़दीक से नेशनल कॉन्फ़्रेंस के इन कार्यकर्ताओं को गोली मारी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)